मंगलवार, 14 मार्च 2023

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान बालोतरा में मिठाई एवं धोरिमन्ना में दूध के नमूने लिए

बाड़मेर, 14 मार्च। जिला कलेक्टर लोक बंधु के आदेशानुसार जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार जारी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि मिलावट खोरों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी है जिसके तहत जिले में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारी राम द्वारा बालोतरा से दही, रसगुल्ला, कलाकंद और मावा चक्की के नमूने लिए गए और खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड द्वारा धोरीमना से गाय के दूध के दो और घी का एक नमूने लिए गया। इन नमूनों को जांच हेतु जोधपुर प्रयोगशाला भेजा गया है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं से अपील है कि जिन खाद्य कारोबारकर्ता के पास यदि खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है तो तुरंत बना हुआ लेवे नहीं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में ली जाएगी
-0-

दलित एवं आदिवासी युवाओं के विकास के साथ ग्रामीण क्षेत्र में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

बाड़मेर, 14 मार्च। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बाड़मेर की ओर से स्टेशन रोड़ स्थित होटल कलिंगा पैलेस में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना- 2022 अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित ने बताया कि इस योजना की शुरुआत करके दलित एवं आदिवासी वर्ग के लोगों को व्यापारिक वर्ग की मुख्यधारा में जोड़ने का अनुपम कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया है। योजना से लक्षित वर्ग के लोगों को स्वरोजगार एवं निवेश के नवीन अवसर मिलेंगे जिससे समाज का सर्वांगीण विकास होगा।
इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम ने कार्यशाला में वीडियो एवं पॉवरपॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से योजना के प्रावधानों की जानकारी उपलब्ध करवाई एवं साथ ही ईमानदारी पूर्वक बैंक से लोन लेने और समय पर चुकारा करने के लिए उपस्थित उद्यमियों का मार्गदर्शन किया। इस योजना के अंतर्गत पात्र आवेदकों को मार्जिन मनी (कैपिटल सब्सिडी), ब्याज अनुदान एवं सीजीटीएमएसई का गारंटी कवरेज उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना में 25 लाख रूपये तक के ऋण पर 9 फीसदी ब्याज अनुदान, 5 करोड़ रूपये तक के ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा 10 करोड़ रूपये तक के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं अधिकतम 25 लाख रुपए या प्रोजेक्ट लागत का 25 फीसदी तक मार्जिन मनी अनुदान का प्रावधान किया गया है। योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के निवेशकों को नए उद्योग लगाने एवं विस्तार विविधिकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए विनिर्माण, सेवा क्षेत्र एवं व्यापार के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
कार्यशाला में लीड बैंक के मेनेजर गिरधारी लाल, सहायक प्रबंधक रीको लालाराम, चंडीदान चारण, नरपतसिंह, हरिराम, पारसमल, लक्ष्मण वडेरा समेत 100 से अधिक युवा उद्यमियों ने भाग लिया।
-0-

जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 20 को

बाड़मेर, 14 मार्च। जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शान्ति, समन्वय, सद्भावना समिति की बैठक जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार 20 मार्च को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों एवं सदस्यों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा 19 को बाड़मेर आएगे

‘मिशन तहसील-392‘ के तहत करेगें जनसुनवाई

बाड़मेर, 14 मार्च। विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा रविवार, 19 मार्च से जिले की यात्रा पर रहेगें। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे तथा विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आयुक्त, विशेष योग्यजन उमा शंकर शर्मा रविवार, 19 मार्च को दोपहर 2 बजे जयपुर से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर करेगें। वे सोमवार, 20 मार्च को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 09ः30 बजे पंचायत समिति बाड़मेर में पहुंचकर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बायतु पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे बायतु से प्रस्थान कर सांय 4 बजे गिड़ा पहुंचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को गिड़ा से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
कार्यक्रम के तहत वे मंगलवार, 21 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे सिणधरी पहुंचकर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील-392 के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे सिणधरी से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सिवाणा पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे सिवाणा से प्रस्थान कर सांय 4 बजे समदड़ी पहंुचकर जनसुनवाई करेगें तथा इसके पश्चात वे सांय को समदड़ी से प्रस्थान कर बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें। शर्मा बुधवार, 22 मार्च को प्रातः 09ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विशेष योग्यजन मोबाईल कोर्ट से सुनवाई करेगें। इसके पश्चात वे सांय जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए 20 को शिव, 21 को समदडी में शिविर का आयोजन होगा

बाड़मेर, 14 मार्च। जिला कलेक्टर बाड़मेर लोक बंधु के निर्देशानुसार खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाया जावेगा। इस पर व्यापारियों व खाद्य कारोबारियों का मौके पर ही शिविर में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन जारी किया जावेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए सोमवार, 20 मार्च को शिव में और मंगलवार, 21 मार्च को समदडी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाइसेन्स व रजिस्ट्रेशन प्रत्येक खाद्य कारोबार कर्ता के पास होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि जिन खाद्य कारोबारकर्ता जैसे ठेले वाले, सब्जी वाले, फूड सप्लीमेंट आइटम रखने वाले व अन्य खाद्य कारोबारकर्ताओ के खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे, नहीं तो उनके खिलाफ एफएसएसए एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 लाख से अधिक सलाना टर्नऑवर दुकानदार के लिए लाइसेंस जिसका शुल्क 2000 से 3000 हजार सालाना एवं 12 लाख से कम सालाना टर्नऑवर वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये सालाना हैं।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

आरोग्य पखवाड़ा की हो माइक्रो मॉनिटरिंग

बाड़मेर, 14 मार्च। जिला चिकित्सालय में 10 से 21 मार्च तक संचालित किए जा रहे आरोग्य पखवाड़ा-2 का मंगलवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने शिविर में आए बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत की तथा समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मसूरिया व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज साथ रहे।
इस दौरान बच्चों एवं उनके परिजनों के बैठक, अल्पाहार तथा अभियान हेतु आई.सी, पीने के पानी इत्यादि व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी का बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाई जावे। उन्होने बताया कि ‘‘निरोगी बाड़मेर’’ अभियान के अंतर्गत ‘‘आरोग्य पखवाड़ा-2’’ का आयोजन 10 से 21 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लगभग 120 बच्चों को प्रतिदिन दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र एवं उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ ही आरबीएसके के 4डी से ग्रसित चिन्हित बच्चों का प्रतिदिन उपचारध्सर्जरी राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर व बालोतरा में करवाया जा सकता है। जिला कलेक्टर ने जिला स्तर पर निरोगी बाड़मेर के अंतर्गत आरोग्य पखवाडा-2 में प्रभावी संचालन, मोनिटिरंग एवं क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...