रविवार, 2 अक्तूबर 2022

एक भी परिवार पंजीयन से नहीं रहे वंचित, सम्पन्नों से सहयोग की अपील

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

खुद जिला कलेक्टर एवं विधायक ने अपनी जेब से कराया विपन्नो का पंजीयन

बाड़मेर, 02 अक्टूबर। गाँधी जयंती के मौके पर जिले में हर वार्ड एवं ग्राम में चिरंजीवी सभाए आयोजित की गई।

  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने इस योजना को विशेष कर गरीबों के लिए वरदान बताया तथा एक भी गरीब एवं विपन्न परिवार को योजना से वंचित नहीं रहने का आव्हान किया।यहां तक कि राणीगांव में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में खुद के निजी खर्च से गरीब परिवारो का पंजीयन भी कराया। प्रत्येक परिवार का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन जरूर हो इसके लिए रानीगांव में आयोजित कार्यक्रम के दोरान 850 रूपए प्रीमियम वहन नही कर पाने वाले परिवार केवलराम, दुदाराम, लीलाराम एवं प्रकाश का विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई एवं बाड़मेर प्रधान श्रीमती पवन कंवर द्वारा स्वयं द्वारा 850 रूपए प्रीमियम भुगतान कर योजना से जोड़ा गया।

-0-


बाड़मेर जिले में गांधी जयंती पर चिरंजीवी सभाए आयोजित

स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर आमजन को किया गया जागरूक

जिले में 45 हजार लाभार्थियों का 24 करोड़ रुपये का नि:शुल्क ईलाज

गांव-गांव, घर-घर तक चिरंजीवी योजना के लाभ पहुंचाने का आव्हान

बाड़मेर, 02 अक्टूम्बर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में रविवार को जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में चिरंजीवी सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।

  जिला स्तरीय मुख्यमंत्री चिरंजीवी ग्राम सभा का आयोजन रानीगांव में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोकबंधू की अध्यक्षता में किया गया। 

  इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि प्रत्येक परिवार की स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च की चिंताको कम करने में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना कारगर साबित हुई है। राजस्थान सरकार का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य प्रदेश की चिकित्सा सेवाओ को मजबूत कर प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओ की द्रष्टि से दुनिया में एक मोडल स्टेट के तोर पर अपनी पहचान कर रहा है | राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में युनिवर्सल हेल्थ कवरेज की अनुपालना में प्रदेश में दिनांक 01 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई | साथ ही इन सभाओं का उद्देश्य आमजन तकचिरंजीवी योजना की सही और संपूर्ण जानकारी को पहुंचाना है। इस अवसर पर योजना में पंजीयन से वंचित परिवारों को पंजीयन के लिए प्रेरित किया जाना है। साथ ही योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे मेंजानकारी दी गई । 

 इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधू ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश में हर परिवार को दस लाख रुपए तक का बीमा कवर और पांच लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है। यही नहीं योजना के तहत पंजीकृत परिवार को आगामी दो-तीन माह में स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा, जिसमें तीन वर्ष तक की इंटरनेट सेवाएं देने की भी घोषणा की गई है। इसलिए सभी परिवारों को चाहिए कि वे इस योजना से अवश्य जुड़ें।

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज के लिए 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है, जो राजस्थान के अलावा किसी अन्य राज्य में नहीं दिया जा रहा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार, लघु व सीमांत कृषकों, संविदा कर्मियों व कोविड-19 के दौरान अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों का पूरा बीमा प्रीमियम राशि राज्य सरकार दे रही है। अन्य परिवार 850 रूपए प्रति वर्ष प्रति परिवार के प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं। योजना के तहत विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए 1633 पैकेज शामिल किए गए हैं। डॉ यशवंत चोहान नोडल चिरंजीवी जयपुर ने बताया की योजना से जुड़े निजी एवं सरकारी अस्पताल में लाभार्थी परिवार निशुल्क उपचार ले सकते हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को दुर्घटना में होने वाले मृत्यु एवं स्थाई अपंगता भी पांच लाख रुपए तक के दुर्घटना बीमा में शामिल है। योजना में पंजीकरण एवं दुर्घटना बीमा का क्लेम के लिए नजदीकी ई मित्र पर संपर्क किया जा सकता है। एडिशनल सीएम्एचओ डॉ हरेन्द्र भाकर ने बताया की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से जिले में मई 2021 से अब तक 45 हजार नो सो से अधिक लाभार्थियों का 23 करोड़ 90 लाख से अधिक रूपये का नि:शुल्क ईलाज दिया जा चूका है |  

  कार्यक्रम के दोरान एसडीएम समुन्द्र सिंह भाटी, बीडीओ सुरेश, प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह, सरपंच रानीगांव कमल कँवर, जिला परिषद सदस्य उगम सिंह, एव जिला प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं रानीगांव ग्राम पंचायत के आमजन उपस्थित रहे।

-0-







गांधी जयंती पर जिले भर में सर्व धर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित

बापू के प्रिय भजनों से गूंज उठी थार नगरी

गोसेवा आयोग अध्यक्ष और जिला कलेक्टर रहे मौजूद

बाड़मेर, 02 अक्तूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रविवार को थार नगरी बाड़मेर बापू के प्रिय भजनों से गूंज उठी। इस अवसर पर जिले भर में सर्व धर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित हुई। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।

    जिला स्तरीय समारोह महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड पर आयोजित किया गया, जहां लगभग पांच हजार स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन

 थे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जन्मदिन देशभर में उत्सव की तरह मनाया जाता है। अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को आज पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श सदैव प्रासंगिक रहेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अहिंसा के पथ पर चलना चाहिए, जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे।

   जैन ने कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धांत और आदर्श युवा पीढ़ी तक पहुंचे, इसी उद्देश्य के साथ पूरे जिले में सर्व धर्म प्रार्थना सभाओं का एक समय पर आयोजन हुआ है। जिले में एक साथ लाखों बच्चों द्वारा बापू के सर्व धर्म सद्भाव का संदेश प्रदेश भर में पहुंचाया जा रहा है।

     इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि वर्तमान समय में गांधीजी के विचारों की प्रासंगिकता और भी बढ जाती हैं। आज की सारी समस्याओं का समाधान गांधी दर्शन में समाहित है। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना सभा से की गई। 

   इस दौरान गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, सभापति दीपक माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खान, गांधी जयंती संयोजक महावीर बोहरा, उप संयोजक अमित बोहरा, कौमी एकता कमेटी के धनराज जोशी, मोहम्मद नजीर समेत हाथों में तिरंगा थामे स्कूली बच्चे एवं आमजन मौजूद रहे। इसी तरह जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी 

ओम प्रकाश विश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा, उपखण्ड अधिकारी समंदर सिंह, कोषाधिकारी जसराज चौहान, उपनिदेशक जसवंत गौड़, पुखराज सारण, श्रवण चौधरी समेत

सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

  कार्यक्रम की शुरुआत में गांधीजी के प्रिय भजनों से की गई। बाद में गांधीवादी विचारक एडवोकेट धनराज जोशी ने गांधी दर्शन पर प्रकाश डाला। वहीं ओम जोशी ने संचालन किया।

तिरंगा लहरा उल्लास झलकाया

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में 'वैष्णव जन तो तेने कहिए, दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, धर्म वही अच्छा तथा ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' गीतों का गायन किया। बीच-बीच में छात्रों ने तिरंगा लहरा कर उल्लास का प्रदर्शन किया।

बापू और शास्त्री को किया नमन

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।इससे पहले शहर के विभिन्न क्षेत्रों से स्कूलों से विद्यार्थी कार्यक्रम स्थल पर हाथों में तिरंगा थाम कर पहुंचे। 

वहीं अनेक विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी का वेश धारण कर अहिंसा का संदेश प्रसारित किया।

-0-










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...