रविवार, 25 अप्रैल 2021

स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन पर रविवार को 426 व्यक्ति से 1 लाख दो हजार का जुर्माना

बाड़मेर, 25 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार को जिले में 426 व्यक्तियों से कुल 102100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 279 व्यक्तियों से 46800 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 व्यक्ति से 11500, बायतु में 16 व्यक्तियों से 2200 रूपये, चौहटन में 34 व्यक्तियों से 9400 रूपये, सेड़वा में 20 व्यक्तियों से 3200 रूपये, सिणधरी में 6 व्यक्तियों से 1400 रूपये, शिव में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, बालोतरा में 25 व्यक्तियों से 5300 रूपये, धोरीमन्ना में 1 व्यक्ति से 5000 तथा सिवाना में 38 व्यक्तियों से 16800 को मिलाकर कुल 426 व्यक्तियों से 1,02,100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 51,523 व्यक्तियों से 88,80,700 रूपये की वूसली की जा चुकी है। 
-0-

बाड़मेर में सभी विवाहों पर निगरानी को सरकारी कार्मिक नियुक्त

बाड़मेर, 25 अप्रैल। बाड़मेर शहर समेत उपखंड क्षेत्र में होने वाले सभी समारोह में कोविड-19 की पालना करवाने के लिए सरकारी कार्मिक नियुक्त किए गए हैं।

   उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि क्षेत्र में आने वाले दिनों में अलग-अलग दिनों में अब तक 72  विवाह होने की सूचना मिली है। इन सभी विवाह समारोह के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना करवाने एवं निर्धारित 50 से अधिक मेहमानों के शामिल नही होने को सुनिश्चत्तता के लिए सरकारी कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। ये विवाह के दौरान खुद मौजूद रहेंगे एवं इनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी नियत की गई हैं।
-0-

कोरोना संक्रमण रोकने को युद्ध स्तर पर कार्य करने की हिदायत

जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से हो पालना

प्रत्येक विवाह पर एक सरकारी कार्मिक तैनात होगा
बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने धरातल पर पुख्ता मोनेटरिंग करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करने की हिदायत दी है। 
  वह रविवार को वीसी के जरिए जिले में संक्रमण रोकथाम के उपायों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बिश्नोई एवं नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया मौजूद रहे। वहीं उपखंड मुख्यालय पर सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभावी हो कोर ग्रुप
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने उपखंड स्तरीय एवं गांव स्तरीय कोर ग्रुपो को प्रभावी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की त्रासदी लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में धरातल पर पुख्ता मोनेटरिंग की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतिदिन कोर ग्रुप की बैठक कर संबंधित क्षेत्र में सन्दिग्ध  एवं कम लक्षण वाले कोरोना रोगियों का होम कवरन्टीन सुनिश्चित करने एवं जन अनुशासन पखवाड़े की पूर्णता पालना करवाने की समीक्षा करने को कहा एवं स्थानीय स्तर पर रिसोर्स मैपिंग करने को कहा। उन्होंने गांव स्तरीय समितियों को सक्रिय एवं प्रभावी करने को कहा। साथ ही बाहर से आने वाले लोगो पर निगरानी रखने एवं उनका 15 दिन क्वरेंटीन सुनिश्चत कराने को कहा
डोर टू डोर सर्वे
जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में एक सप्ताह के अंदर सभी घरों का डोर- टू -डोर सर्वे करने के निर्देश देते हुए सभी आई एल आई संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेने को कहा। उन्होंने टेस्टिंग बढ़कर सभी कोरोना रोगियों की पहचान कर उनका उपचार करने को कहा। 
हर विवाह पर रहे निगाह
जिला कलेक्टर ने कहा कि अगले सप्ताह में विवाहो की संख्या अधिक है, ऐसे में जिले में होने वाले प्रत्येक विवाह पर ना केवल निगाह रहे बल्कि उसकी पूरी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी हो। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले हर विवाह पर एक सरकारी कार्मिक नियुक्त करें जो न केवल गाइडलाइन की पालना करवाएं बल्कि वहां मौजूद रहे एव निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ होने पर उसकी ज़िम्मेदारी निर्धारित करें।
ना छोड़े मुख्यालय
जिला कलेक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर तैनात रहने एवं बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय ना छोड़ने की हिदायत दी। उन्होंने करोना की आपदा से निपटने के लिए पूरे ब्लॉक को  सेक्टरो में बांट कर सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने को कहा। प्रत्येक सेक्टर में चार पांच पंचायतों को शामिल कर उनकी सेक्टर अधिकारी द्वारा माइक्रो मोनेटर्निग की जाए।
अगले सप्ताह सतर्क रहे
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि आगामी सप्ताह अत्यधिक महत्वपूर्ण है इसलिए सभी अधिकारी पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करें। उन्होंने शादियों की माइक्रो  मोनेटरिंग करने तथा बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने को कहा। 
-0-

कोविड-19 के मरीजांे के लिए ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम - लोकबंधु

 जिला कलक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

बाड़मेर,25 अप्रेल। कोविड-19 के मरीजांे के लिए ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय एवं जालीपा स्थित ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्हांेने ऑक्सीजन उत्पादन के बारे मंे जानकारी लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवष्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय एवं जालीपा स्थित गुलजग ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर लोकबंधु को अवगत कराया गया कि गुलजग ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट मंे प्रतिदिन 350 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है। इसकी आपूर्ति राजकीय चिकित्सालय मंे नियमित रूप से की जा रही है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के पुख्ता इंतजाम सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले राजकीय चिकित्सालय मंे जिला कलक्टर लोकबंधु ने ऑक्सीजन के प्रतिदिन उत्पादन एवं खपत के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर निकले सिटी राउंट पर,युवाआंे से की समझाइश

 कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी

बाड़मेर,25 अप्रेल। नवनियुक्त जिला कलक्टर लोकबंधु रविवार को एकाएक सिटी राउंट पर निकले। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़कांे पर घूम रहे युवकांे से सख्त लहजे मंे गाइड लाइन की पालना करने की चेतावनी देते हुए समझाइश की।
ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के उपरांत जिला कलक्टर लोकबंधू ने बिना किसी को सूचित किए सिटी राउंड लिया। इस दौरान कुछ स्थानांे पर युवक सड़क पर घूमते दिखे। इस पर जिला कलक्टर लोकबंधू ने अपनी गाड़ी रूकवाकर उन युवाआंे को सख्त चेतावनी दी कि आप कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करें, नहीं तो मजबूरन जिला एवं पुलिस प्रषासन को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्य मार्गाें से भ्रमण करते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन पालना का जायजा लिया।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...