बुधवार, 27 मार्च 2019

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चौहटन विधायक को नोटिस


                बाड़मेर, 27 मार्च। चौहटन विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
                सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीरमा राम ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसकी पालना में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशियल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए डाली जाने वाली सामग्री का एमसीएमसी समिति से अधिप्रमाणन करवाया जाना आवश्यक है। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल की ओर सेे अपनी फेसबुक आईडी से 27 मार्च को पार्टी विशेष को वोट देने सम्बन्धित पोस्ट डाली गई। इसको गंभीरता से लेते हुए चौहटन विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा गया है कि अगर उन्होंने इस पोस्ट के सम्बन्ध में अधिप्रमाणन करवाया है तो उसकी प्रति प्रस्तुत करें। अन्यथा इस सम्बन्ध में अपना लिखित में अभिकथन 30 मार्च को प्रातः 11 बजे तक प्रस्तुत करें कि क्यों उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए। नोटिस के मुताबिक निर्धारित तिथि एवं समय तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में लोक अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत एकतरफा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्रकोष्ठ प्रभारी नियमित रूप से चुनाव कार्यो की मॉनिटरिंग करें - गुप्ता


                बाड़मेर, 27 मार्च। प्रकोष्ठ प्रभारी नियमित रूप से उनको सौपे गये लोकसभा चुनाव संबंधित कार्यो की पुख्ता मॉनिटरिंग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान चुनाव संबंधित प्रकोष्ठों की ओर से सम्पादित किए गए कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने कहा कि प्रकोष्ठ प्रभारी चुनाव संबंधित प्रक्रिया को निर्धारित समय पर निष्पादित करने के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने प्रत्येक प्रकोष्ठ के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने चुनाव कलैण्डर के अनुसार प्रशिक्षण, वाहनों के अधिग्रहण, एमसीएमसी के जरिये आदर्श आचार संहिता की पालना एवं मतदाता जागरूकता के लिए स्पीप गतिविधियां संचालित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सहायक रिटर्निग अधिकारियों को बीएलओ को ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए।
                इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों से वार्ता कर अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने सहायक रिटर्निग अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं व्यक्तिगत प्रत्येक मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए। उन्होने विधानसभा वार मतदान बूथों पर विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. जाट को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान बूथों पर छाया, पानी, रेम्प आदि की व्यवस्थाएं  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सेडो एरिया का भ्रमण कर सूचना तन्त्र के संबंध में जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के संबंध में चाही जाने वाली समस्त सूचनाएं पूर्ण जांच करके भिजवाई जाएं।
                इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये लोकसभा चुनाव के संबंध में निष्पादित किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मतदान जागरूकता के लिए स्वीप के तहत चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। इसी तरह राजस्व अपील प्राधिकारी एवं एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारी नखतदान बारहठ ने एमसीएमसी एवं एमसीसी के प्रकरणों की जानकारी कराई। इस अवसर पर उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, उपखंड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, पत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारी अधिक सजग रहकर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज की मॉनिटरिंग करें


                बाड़मेर, 27 मार्च। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया में विज्ञापन देने के लिए प्री-सर्टिफिकेशन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के ई-पेपर में प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापन भी बिना सर्टिफिकेशन जारी नहीं किए जा सकते हैं। डॉ. जोगाराम बुधवार को प्रदेश के एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) से जुडे़ अधिकारियों और सभी जिलों के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे थे।
                अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम  ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारी और अधिक सजग रहकर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने उम्मीदवारों की ओर से प्रकाशित और प्रसारित विज्ञापनों से पूर्व प्रमाणीकरण, पेड न्यूज और फेक न्यूज को पहचानने और उससे जुड़े कानूनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
                उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर किसी उम्मीदवार या प्रत्याशी के पक्ष या समर्थन में कोई भी ब्लॉग लिख सकता है लेकिन यदि वह विज्ञापन के रूप में प्रस्तुत किया जाता है तो उसका सर्टिफिकेशन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसका खर्चा भी प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रकाशकों को भी निर्देश दिए जाएं कि वे चुनाव से जुड़े सभी प्रकाशनों पर मुद्रक, प्रकाशक और संख्या जरूर प्रकाशित करें।
                इस दौरान चुनाव विभाग के ओएसडी हरिशंकर गोयल ने अधिकारियों को फेक न्यूज, पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बाड़मेर, बारां, धौलपुर, अलवर, जोधपुर, राजसमंद, जालौर सहित कई जिलों के चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने सवाल कर जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण और समावेशी मतदान के लिए सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है। आगामी 2 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद से कमेटी उम्मीदवारों की ओर से इलेक्ट्रोनिक, पिं्रट और सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित समाचारों पर और अधिक कड़ी निगरानी रखेगी।
                इस दौरान जिले के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेन्स हॉल में मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ, कोषाधिकारी  दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय सहित एम.सी.एम.सी. प्रकोष्ठ में कार्यरत कार्मिक भी उपस्थित रहे।

ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरूवार को


                बाड़मेर, 27 मार्च। लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए बाड़मेर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रांे मंे ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनांे के आवंटन के लिए राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की उपस्थिति मंे गुरूवार को जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय एनआईसी मंे ईएफएस साफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन किया जाएगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए ईवीएम एवं वीपीपेट मशीनांे का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से होगा। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत जिला कलक्टर कार्यालय मंे दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता लोकसभा चुनाव मंे नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपेट वेयर हाउस एवं राजकीय महाविद्यालय मंे क्रमशः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार ईवीएम एवं वीवीपेट का आवंटन एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे को ईवीएम एवं वीवीपेट की सुपुर्दगी के साथ राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर मंे सुरक्षित कक्षांे मंे रखवाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 29 मार्च से 31 मार्च तक 11 बजे से लगातार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपेट वेयर हाउस एवं राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार सुरक्षित कक्ष ईवीएम एवं वीवीपेट को वेयर हाउस से निकालने एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंे सुरक्षित कक्षांे मंे रखवाने,बंद करने एवं सील्ड करने का कार्य किया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलांे को रेंडमाइजेशन, ईवीएम वेयर हाउस तथा राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाड़मेर मंे अपने प्रतिनिधियांे को भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

चुनाव कार्यो में पर्यावरण अनुकूल सामग्री उपयोग करने के निर्देश


                बाड़मेर, 27 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 में पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के उपयोग के संबंध में निर्वाचन आयोग ने निर्देशित किया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 में सभी चुनाव, संबंधित प्राधिकारी, मान्यता प्राप्त एवं पंजीकृत राजनीतिक दलों एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के उपयोग करने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरक्षः पालना की जानी है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय बेरल की ओर से रिट याचिका संख्या 7193/2019 में पारित आदेश 4 मार्च 2019 की पालना आवश्यक है।

बाड़मेर मंे 2.25 लाख मतदाताओं ने ली शपथ, 29 अप्रैल को करेंगे मतदान


बाड़मेर मंे 2.25 लाख मतदाताआंे ने एक ही समय मतदान की शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित किया

                बाड़मेर, 27 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 2.25 लाख से अधिक मतदाताआंे ने बुधवार को एक ही समय प्रातः 11 बजे लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने का शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित किया। इसमंे करीब 2 लाख मनरेगा श्रमिकों के अलावा बड़ी तादाद मंे ग्रामीण शामिल हुए। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बालोतरा मंे विभिन्न विभागीय कार्मिकांे, सेक्टर अधिकारियांे एवं नर्सिगकर्मियांे को मतदान करने की शपथ दिलाई।
                बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा के निर्देशन मंे मतदाताआंे को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे, उपखंड एवं विकास अधिकारियांे के अन्य कार्मिकांे ने बड़ी तादाद मंे मनरेगा कार्य स्थलांे पर पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणांे को निर्वाचन की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी देने के साथ मतदान करने की शपथ दिलाई गई। उनको अपने पड़ौसियांे तथा जान पहचान वालांे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। इसी तरह महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमांे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर ग्रामीण महिलाआंे को आमंत्रित करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र मंे विकास अधिकारी कैलाश चौधरी के निर्देशन मंे उंडखा ग्राम पंचायत के कुर्जा गांव की धरमडी नाडी मंे सैकड़ांे ग्रामीणांे को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने कहा कि 29 अप्रैल को कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने ग्रामीणांे को ईवीएम से मतदान एवं वीवीपेट से इसके सत्यापन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इस बार मतदान के लिए मतदाताआंे को अपने साथ अपना परिचय पत्र लेकर जाना होगा। निर्वाचन आयोग ने 12 प्रकार के दस्तावेजांे की सूची जारी की है। मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान नहीं किया जा सकेगा। इस दौरान सहायक अभियंता रामलाल जैन, ग्राम विकास अधिकारी वीरमाराम, कनिष्ठ सहायक ललित छाजेड़, शंकरराम उपस्थित रहे। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न मनरेगा कार्य स्थलांे पर मतदान करने की शपथ दिलाते हुए दूसरे लोगांे को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बालोतरा मंे सेक्टर अधिकारियांे, ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे, नर्सिगकर्मियांे को 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मतदाताआंे को करेंगे मतदान के लिए प्रेरित : मतदान करने की शपथ लेने के बाद ग्रामीण मोतीराम, हेराजराम, प्रहलादराम, शेराराम समेत अन्य ग्रामीणांे ने कहा कि वे स्वयं मतदान करने के साथ दूसरे मतदाताआंे को भी प्रेरित करेंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि कोई भी मतदाता मतदान करने से पीछे नहीं रहे। उन्हांेने मतदाता जागरूकता गतिविधियांे की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मतदाता मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्हांेने अपने मतदान करने के अनुभवांे को भी साझा किया।
वोट का लोगांे बनाकर दिया मतदान का संदेश : धरमडी नाडी मंे ग्रामीण पुरूषांे एवं महिलाआंे ने वोट का लोगो बनाकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...