रविवार, 25 मार्च 2018

मैत्री क्रिकेट मैच मंे जिला प्रशासन की टीम 39 रन से विजेता


                बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे रविवार को आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 39 रन से मुकाबला जीत लिया। शुरूआत मंे मीडिया की टीम ने टास जीतकर पहले फिल्डिग करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले मंे मैन आफ दी मैच का खिताब भवेन्द्र जाखड़ को मिला।
                आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान शुरूआत मंे जिला प्रशासन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मीडिया की टीम के सामने जीत के लिए 139 का लक्ष्य रखा। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं भवेन्द्र जाखड़ ने लंबी पारी खेली। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नाबाद रहते हुए दो चौकांे के साथ 19 रन बनाए। वहीं भवेन्द्र जाखड़ ने 10 चौके एवं 2 छक्कांे के साथ 75 रन बनाकर प्रशासन की टीम को बेहतरीन योगदान दिया। उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी 1 रन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई 6 रन बनाकर रन आउट हुए। इसी तरह बबली ने 6 रन, भीमराज ने 4 रन का योगदान दिया। जबकि सीताराम शून्य पर आउट हुए। इस दौरान मीडिया टीम की ओर से दूर्गसिंह राजपुरोहित, मनोहरसिंह, शांतिप्रकाश गौड़, जीतेन्द्र, देवराज, ओम माली एवं जसवंतसिंह ने बोलिंग करते हुए 27 अतिरिक्त रन दिए। इसके जबाव मंे मीडिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विजय कुमार शून्य पर आउट हुए। सुरेश जाटोल 9, जीतेन्द्र 21, शांति प्रकाश गौड़ 19 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके अलावा मनोहरसिंह 12 रन बनाकर स्टंप आउट, दूर्गसिंह राजपुरोहित 14, जसवंतसिंह 2, ओम माली शून्य, देवराज शून्य रन बनाकर बोल्ड हुए। वहीं अशोक दईया 4 एवं नरपत रामावत 1 रन बना जाए। इस मैच की विजेता जिला प्रशासन एवं उप विजेता मीडिया टीम को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला कलक्टर नकाते ने समय-समय पर इस तरह के आयोजन की जरूरत जताते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्हांेने कहा कि मीडिया सकारात्मक पक्ष के साथ कई बार कमियांे को भी दर्शाकर व्यवस्था मंे सुधार की पहल करता है। इस दौरान खासी तादाद मंे विभागीय अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। शुरूआत मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने खिलाड़ियांे से परिचय प्राप्त किया।





बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सोमवार से बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 25 मार्च। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे। इस दौरान मलिक विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 26 मार्च को शाम 6.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां से शाम 7.40 बजे किसान कन्या छात्रावास मंे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम एवं स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के उपरांत दूसरे दिन राज्यपाल मलिक 27 मार्च को दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत गालाबेरी मंे आयोजित स्वच्छता जन जागरण कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी दिन सांय 6.40 बजे बलदेव नगर मंे आयोजित सामाजिक कार्यक्रम मंे शामिल होने के बाद सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। उन्हांेने बताया कि 28 मार्च को राज्यपाल मलिक प्रातः 8 बजे तनसिंह चौहान के आवास, हरी स्वीट होम एवं सवाईराम मेघवाल के आवास जाएंगे। इस दौरान मदर टेरेसा विद्यालय मंे आयोजित समारोह मंे शामिल होने के साथ एडवोकेट अमृत जैन, पृथ्वी चाडंक के आवास पर जाएंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे उनका जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

विकास यात्रा प्रदर्शनी सोमवार से, जयपुर घराने की प्रेरणा देगी कथक की प्रस्तुति


राजस्थान दिवस समारोह-2018
भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला सोमवार को

                बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे सोमवार से राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी प्रारंभ होगी। भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होगा। इस दौरान जयपुर घराने की प्रसिद्व कलाकार सुश्री प्रेरणा राठी कथक नृत्य की प्रस्तुति देगी।
                जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे सोमवार प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते राजस्थान की विकास यात्रा संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इस प्रदर्शनी मंे राजस्थान के विकास से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान शास्त्रीय नृत्य के साथ महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम में जयपुर घराने की प्रसिद्ध कलाकार सुश्री प्रेरणा राठी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के परिचय, पात्रता की शर्तों एवं क्लेम फार्म प्रस्तुत करने और सत्यापन की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। महिलाओं की ओर से संगीत और नृत्य के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
क्या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 हजार रूपए की नकद प्रोत्साहन राशि परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती और धात्री महिलाआंे के खाते मंे सीधे अंतरित की जाती हैं। पात्र लाभार्थियांे को संस्थागत प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मानदंडांे के अनुसार शेष नकद प्रोत्साहन प्राप्त होगा। ताकि एक महिला को औसतन 6 हजार रूपए मिल सके। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका के मुताबिक इस योजना का उददेश्य नकद प्रोत्साहन के जरिए मजदूरी हानि का आंशिक मुआवजा प्रदान करना है, जिससे महिला बच्चे के जन्म से पहले एवं बाद मंे पर्याप्त आराम कर सके। इसके तहत सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाएं जिनके परिवार मंे पहला बच्चा 1 जनवरी 2017 को या इसके बाद हुआ तो एक लाभार्थी केवल एक बार इस योजना के तहत लाभ ले सकता है।
मैराथन का आयोजन मंगलवार को : राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे गडरा सर्किल से रामसर रोड़ पर 6 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मैराथन मंे शामिल होने के लिए मंगलवार प्रातः 5.30 बजे तक गडरा सर्किल पहुंचना होगा।
भक्ति संगीत कार्यक्रम 28 को : राजस्थान दिवस समारोह के तहत 28 मार्च को सफेद आकड़ा महादेव मंदिर, महाबार रोड़ मंे सांय 7 बजे भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा।
कव्वाली कार्यक्रम का आकर्षण रहेंगे साबरी ब्रदर्स : जिला प्रशासन एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान मंे 29 मार्च को सांय 7 बजे से राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ मंे कव्वाली का आयोजन होगा। राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली के मुताबिक इस दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुफियाना कव्वाली, फिल्मी गीतांे और गजलांे मंे धूम मचाने वाले साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे। 
सांस्कृतिक संध्या मंे दिखेगी कला एवं संस्कृति की झलक : राजस्थान दिवस के कार्यक्रमांे की कड़ी मंे 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंे आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या मंे कला एवं संस्कृति की झलक दिखेगी। इस दौरान गणपति वंदना के उपरांत स्थानीय छात्राएं ढोल थाली पर नृत्य की प्रस्तुति देगी। इसके अलावा धोधे खान अलगोजा, सोहनलाल भाट कच्छी घोड़ी, स्वरूप पंवार एंड पार्टी लोक नृत्य, कालबेलिया, अनू एंड पार्टी तराजू एवं घुटना चकरी नृत्य, बच्चू एंड पार्टी लोक नृत्य एवं माता की सवारी, देउ खान एंड पार्टी डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुति देंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...