मंगलवार, 29 जनवरी 2019

सीमा सुरक्षा बल ने विद्यालयांे को टंकियां, पंखे, दरियां, बैंचे एवं खेलकूद सामग्री बांटी


सिविक एक्शन के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

                बाड़मेर, 29 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन के तहत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाखासर मंे सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने विद्यालयांे को टंकियां, पंखे, दरियां, बैंचे एवं खेलकूद सामग्री वितरित की।
                इस अवसर पर उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने जीवन मंे खेलांे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वागीण विकास के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है। उन्हांेने ग्रामीणांे को सीमा सुरक्षा बल की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्हांेने विद्यार्थियांे को पूर्ण निष्ठा के साथ अध्ययन करके जीवन मंे आगे बढ़ने की प्रेरणा की। इस दौरान अंतर विद्यालयी कबडडी एवं वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमंे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमांे को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम मंे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाखासर एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भलगांव के लिए पानी की टंकियां, पंखे, दरियां, बैंचे, खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कमांडेंट प्रदीप कुमार शर्मा, रतनसिंह बाखासर, भलगांव सरपंच वीरमाराम, राजूसिंह, तेजदान चारण, कार्यवाहक प्राचार्य भीमाराम गर्ग, श्रवण कुमार, निरीक्षक जवाहर यादव समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणांे ने सिविक एक्शन के तहत खेलकूद प्रतियोगिताआंे के आयोजन एवं शिक्षण सहायक सामग्री वितरण के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया।

रोजगार शिविर का आयोजन बुधवार 30 जनवरी को


                बाड़मेर, 29 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा बुधवार 30 जनवरी को प्रातः 1030 बजे से प्राचार्य आई.टी.आई. परिसर उत्तरलाई रोड में केम्पस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
                जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में अक्षतकौशल योजना, व्यासवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व-रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। तथा शिविर में भारतीय जीवन बीमा कंपनी द्वारा बीमा एजेन्टों के लिए साक्षात्कार एवं भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त आर.एस.एल.डी.सी. युवाओं को विभिन्न प्रकार के हुनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज के फोटो सहित उपस्थित होकर केम्पस शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। 

निःशुल्क अध्ययनरत विद्यार्थियांे से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत करने के निर्देश


                बाड़मेर, 29 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे आरटीई अधिकनियम के तहत गैर सरकारी विद्यालयांे मंे निःशुल्क सीटस पर अध्ययनरत विद्यार्थियांे के भौतिक सत्यापन एवं फीस पुर्नभरण्या से शेष रहे विद्यालयांे की परिवेदनाआंे का निस्तारण कमेटी के जरिए किया जाएगा।
                जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयांे को इसके लिए परिवेदना जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय को 15 फरवरी तक भिजवानी होगी। इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर गठित कमेटी 20 फरवरी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्हांेने बताया कि प्रारूप क को ई-मेल के जरिए 22 फरवरी को निदेशालय को भिजवाया जाएगा। जबकि परिवेदना की हार्ड कापी मय दस्तावेज 28 फरवरी को निदेशालय को भिजवाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्हांेने भौतिक सत्यापन एवं फीस पुर्नभरण से शेष रहे विद्यालयांे से अपनी परिवेदना निर्धारित तिथि तक भिजवाने के लिए कहा है।

अहिंसा चौराहे पर शहीद दिवस कार्यक्रम 30 जनवरी को


                बाड़मेर, 29 जनवरी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम मंे अपने प्राणांे की आहुति देने वाले शहीदांे की स्मृति मंे 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर अहिंसा चौराहे पर शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि अहिंसा चौराहे पर प्रातः 10.30 बजे शहीद दिवस कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके तहत प्रातः 10.30 से 10.40 बजे तक राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 10.40 से 11 बजे रामधुन एवं गांधीजी के प्रिय भजनांे का गान होगा। इसके उपरांत 11 से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा। उन्हांेने बताया कि उप शासन सचिव सामान्य प्रशासन से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार जिले के शैक्षणिक संस्थाआंे, सार्वजनिक उपक्रमांे, वाणिज्य और उद्योग संघांे के सदस्यांे, संबंद्व एसोसिएशन, संगठनांे तथा क्षेत्रीय प्रचार यूनिटांे को शहीद दिवस मनाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके लिए दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाएगी। इसके उपरांत दो मिनट बाद 11.02 से 11.03 बजे तक पुनः आल क्लीयर सायरन बजाया जाएगा।

चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग 31 को बालोतरा आएंगे


                बाड़मेर, 29 जनवरी। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरूवार 31 जनवरी को बालोतरा आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री गर्ग गुरूवार 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालोतरा आएंगे तथा उसके पश्चात बालोतरा से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...