बुधवार, 31 मई 2023

भीमथल, अर्जुन की ढाणी, खानियानी और बोली ग्राम पंचायत पर 01 जून को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

बाड़मेर, 31 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से एक ही छत के नीचे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरुवार, 01 जून को जिले में जूना पतरासर, डाबलीसरा, भाखरी खेडा, मूल की ढाणी, नौसर, आदर्श आडेल, अभे का पार, कारटिया, उपरला, धुडिया मोतीसिंह, धारवी कला, धीरा के साथ गंगासरा, कवरली सुरजबेरा, गोदावास, जगराम की ढाणी, भीमथल, अर्जुन की ढाणी, खानियानी, बोली, सोड़ियार, रामदेवरा, ठकरखेड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरुवार, 01 जून को बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 व 20 के वाल्मिकी सामुदायिक सभा भवन शास्त्री नगर में, वार्ड संख्या 21 व 22 के ट्रक यूनियन परिसर में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्याालय महावीर नगर पार्क के पास में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 17 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेला मैदान में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को आएगें बाड़मेर

बाड़मेरए 31 मई। अल्पसंख्यक मामलातए वक्फए उपनिवेशनए कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवारए 02 जून को बाड़मेर जिले के दौर पर रहेगें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलातए वक्फए उपनिवेशनए कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवारए 02 जून प्रातः 07ः30 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर 09ः30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे जहां वे माननीय मुख्यमंत्री महोदय की प्रस्तावित यात्रा के दौरान साथ में रहेगें। वे सांय 06 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को रहेंगे बाड़मेर दौरे पर

रिफाइनरी साइट और महंगाई राहत कैंप का करेंगे अवलोकन

आदर्श स्टेडियम में करेंगे जनसभा को सम्बोधित
बाड़मेरए 31 मई। राजस्थान सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्विति से आमजन को मिल रहे लाभ का निरीक्षण हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 2 जूनए शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत 2 जून प्रातः 10 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10:30 बजे पचपदरा पहुंचकर रिफाइनरी की प्रगति और समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। वे दोपहर 12ः30 बजे पचपदरा से प्रस्थान कर 1 बजे बाड़मेर आदर्श स्टेडियम पहुचेंगे जहां महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन के साथ विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी क्रम में आदर्श स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करते हुए आमजन से रूबरू होंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेगें। वे 3 जूनए शनिवार को प्रातः 10:30 बजे सांचौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

मंगलवार, 30 मई 2023

बाड़मेर-सफलता की कहानी - ठाकराराम को मिला 125 रोजगार के साथ निःशुल्क बिजली और राशन का लाभ

बाडमेर, 30 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में पंचायत समिति सिवाणा की ग्राम पंचायत नाल में आयोजित महंगाई राहत कैंप ठाकराराम भील को उनकी पात्रतानुसार सात योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
ठाकराराम भील ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविर के माध्यम से घरेलु कार्य हेतु 100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, निःशुल्क राशन, 500 में गैस सिलेंण्डर तथा पशु बीमा कर आर्थिक संबल देने का कार्य किया है।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 500 रूपये में गैस सिलेण्डर के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
ठाकराराम भील ने मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - इंजीदेवी को मिली महंगाई से राहत, मिला 8 योजनाओं का लाभ

बाडमेर, 30 मई। महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर रहे हैं। महंगाई के दौर में ऐसी सौगातें पाकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं और इस ऐतिहासिक कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं।

  राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 ग्राम पंचायत आदर्श लूखू में चल रहे मोबाइल कैंप में लाभार्थी इंजीदेवी के परिवार को उनकी पात्रतानुसार राज्य सरकार की 8 जन हितैषी योजनाओं से लाभान्वित कर मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाए गए।
  शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने पर लाभार्थी इंजीदेवी द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-



जूना पतरासर, डाबलीसरा और भाखरी खेडा ग्राम पंचायत पर 31 मई को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

एक ही छत के नीचे आमजन को मिल रही महंगाई से राहत - पुरोहित
बाड़मेर, 30 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से एक ही छत के नीचे आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 31 मई को जिले में मारूडी, सिमरखिया, खिपली खेडा, जाजवा, मांगता, रामजी की गोल, मालाना, मीठडी, डेलुओं का तला, मोतीसरा, गजल के साथ जूना पतरासर, डाबलीसरा, भाखरी खेडा, मूल की ढाणी, नौसर, आदर्श आडेल, अभे का पार, कारटिया, उपरला, धुडिया मोतीसिंह, धारवी कला, धीरा ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 31 मई को बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 व 20 के वाल्मिकी सामुदायिक सभा भवन शास्त्री नगर में, वार्ड संख्या 21 व 22 के ट्रक यूनियन परिसर में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्याालय महावीर नगर पार्क के पास में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 16 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को पुख्ता प्रबंध

व्यापक स्तर पर होगा निरीक्षण, अंतिम व्यक्ति तक लाभ होगा सुनिश्चित

बाड़मेर, 30 मई। जिले में व्यक्तिगत लाभ की विभिन्न योजनाओं यथा उड़ान योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध वितरण योजना, मिड से मील योजना इत्यादि में सामग्री वितरण की प्रभावी मॉनीटरिंग हेतु जिले में पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
  जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिले में फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पदस्थापित समस्त उपखण्ड अधिकारी विकास अधिकारी व तहसीलदारगण की नियुक्ति कर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए।
उन्होंने उपर्युक्त अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण के दौरान विभिन्न व्यक्तिगत योजनाओ का अधिकाधिक औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
-0-

जिला कलेक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

माइक्रो मॉनिटरिंग के जरिए हो प्रभावी क्रियान्वित - पुरोहित

संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओ का त्वरित हो निस्तारण
बाड़मेर, 30 मई। जिले में राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने मंगलवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं के बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रतिमाह जिलावार रैंकिंग जारी की जाती है, जो माह के अंत में उनके क्रियान्वित पर आधारित होती हैं। किसी भी योजना में जिला अंतिम 15 पायदान पर नहीं रहना चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस रैंक के आधार पर ही जिले की योजनाओ में क्रियान्वित की झलक दिखला देती हैं और मुख्यमंत्री कार्यलय एव मुख्य सचिव द्वारा मोनिट्रिग की जाती है।
  जिला कलेक्टर ने जनस्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ में सुधार की आवश्यकता बताते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने तथा मिलावटी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान की भी समीक्षा की और चिरजीवी योजना में पंजीयन के लिए विषेश अभियान चला कर जिले को यूनिवर्सल हैल्थ की दिशा में आगे बढ़ाने तथा चिरजीव गांव बनाने पर जोर देने को कहा। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन के कारण किसी भी प्रकार की पेंशन नही रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सिलिकोसिस के पीड़ितों को धरातल पर जाकर सत्यापन करवा कर लाभ पहुंचाने के निर्देश।
उन्होने जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित परियोजनाओं के कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलापूर्ति की शिकायतों पर अभियंताओं को मौके पर भेज कर रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए।
  उन्होंने महिला और बाल विकास के लिए फ्लेगशिप योजनाओ की प्रभावी क्रियान्वित करने को कहा। विशेषकर उड़ान और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओ के व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत जताई। साथ ही आगनवाडी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य योजना बनाने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव पाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, नगर विकास न्यास सचिव राजेश मेवाड़ा समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




सोमवार, 29 मई 2023

बाड़मेर-सफलता की कहानी - लूंगाराम को मिली बेहतर स्वास्थ्य के साथ नौ योजनाओं में राहत की गारन्टी

बाडमेर, 29 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में हर वर्ग को राहत के साथ अनोखी सौगातें मिल रही है।

पंचायत समिति धनाऊ की ग्राम पंचायत अम्मी मोहम्मद शाह की बस्ती में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में लूंगाराम को नौ योजनाओं में लाभ मिलने की जानकारी देते हुए सभी योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।

लूंगाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत अम्मी मोहम्मद शाह की बस्ती में आयोजित महंगाई राहत शिविर के दौरान उन्हे शिविर प्रभारी द्वारा सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। वे बताते है कि इस महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही राहत गरीब परिवारों के लिए संजीवनी से कम नही है। इस राहत शिविर से उन्हे और उन जैसे कई परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा।

शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर के दौरान लूंगाराम के परिवार को पात्रता के अनुसार नौ प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये। उन्होने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना का लाभ मिला है।

इस मौके पर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।

-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - योजनाओं का बढ़ा लाभ देकर किया सम्मान, आठ योजनाओं मे मिली राहत की गारन्टी

बाडमेर, 29 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

ग्राम पंचायत चवा में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में बोडला निवासी भेराराम के परिवार को बिना किसी परेशानी के आसानी से पात्रतानुसार आठ प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये। 

भेराराम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए हर क्षेत्र में योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभ प्रदान करते हुए राहत पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पेंशन की राशि में वृद्धि कर हमारा सम्मान बढ़ाया है वहीं मात्र 500 रुपए में गैस सिलेण्डर एवं 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाकर हमारे परिवार पर पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक भार में कमी की है। साथ ही मनरेगा के तहत 125 दिन का रोजगार देकर परिवार की आय में भी वृद्धि की है।  

शिविर प्रभारी ने बताया कि भेराराम को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का लाभ मिला। 

शिविर मे आठ योजनाओं का लाभ पाकर भेराराम ने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।

-0-




खाद्य लाइसेंस शिविर 30 मई, मंगलवार को पाटोदी में होगा आयोजित

बाडमेर, 29 मई। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिलें में खाद्य लाइसेंस शिविर 30 मई, मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटोदी में सुबह 10 से 5 बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। 

अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों और कस्बे के आस पास के खाद्य कारोबारियों से अपील की है कि इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनाये। बिना खाद्य लाईसेंस के व्यवसाय करने पर खाद्य अधिनियम एवं मानक के तहत सजा का प्रावधान है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त खाद्य पदार्थ कारोबार से जुड़े विक्रेताओं निर्माताओं थोक, फुटकर, फेरीवाले, केटरिंग, ट्रांसफोर्ट, फूड प्रोडक्शन विक्रय करने मेडिकल स्टोर्स मध्यान पश्चात मौजूद तैयार करने एवं स्वयं सहायता, अस्पताल, स्कूल, कॉलेजों में संचालित कैंटीन, छात्रावासों में संचालित कैंटीन, राजकीय व निजी वेयर हाउस, मदिरा दुकाने, दुध विक्रेता, डेयरी चायपान दुकान, फल सब्जी,  विक्रेता, हाट बाजार, में खाद्य कारोबार करने वाले आदि से कहा गया है कि वे तत्काल शिविर या ईमेल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत लाईसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने हेतु आवेदन करें।

डॉ. गजराज ने बताया कि 12 लाख से अधिक सलाना टर्नऑवर दुकानदार के लिए लाइसेंस जिसका शुल्क 2 से 3 हजार सालाना एवं 12 लाख से कम सालाना टर्नऑवर वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये सालाना हैं। उन्होने बताया कि आवेदक प्रोपराईटर की संपूर्ण विवरण नाम पता मोबाईल नम्बर ईमेल इत्यादि, मालिक का पहचान पत्र, व्यवसाय स्थल के स्वामित्व का प्रमाण पत्र प्रोपाराईटरशिप से संबंधित स्वघोषणा पत्र पार्टनरशिपडीड, निर्माण ईकाई हेतु अतिरिक्त दस्तावेज यूनिट का फोटो प्रोसेसिंग एरिया सहित उत्पाद ईकाई का लेआउट, जल की जांच रिपोर्ट, प्रोपराईटर का पहचान पत्र, दस्तावेज के साथ उक्त स्थल पर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन कर सकते है। फूड लाइसेन्स नही पाए जाने की स्थिति नियमानुसार कारवाही की जावेगी।

उन्होंने सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं से अपील है कि जिस खाद्य को कारोबार कर्ता के पास यदि खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है तो शिविर में बना हुआ लेवे नहीं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में ली जाएगी। खाद्य अनुज्ञा पत्र परिसर में होना आवश्यक है।

-0-

डेलूओं का तला, गजल और मोतिसरा में 30 मई को होगें शिविर

 #महंगाई _राहत _शिविर

बाड़मेर, 29 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें। 

प्रशासन गांवों के संग अभियान 

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मंगलवार, 30 मई को जिले में सांजटा, टापरा, तिरसिगंडी सोढा, निम्बाणियों की ढाणी, आदर्श लूखू, आसुओं की ढाणी, सजन का पार, उण्डु, जाटो केे बेरा, बीजराड और ईटवाया के साथ मारूडी, सिमरखिया, खिपली खेडा, जाजवा, मांगता, रामजी की गोल, मालाना, मीठडी, डेलुओं का तला, मोतीसरा, गजल ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

प्रशासन शहरों के संग अभियान 

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मंगलवार, 30 मई को बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के स्कूल नम्बर 04 चैहटन रोड़ में, वार्ड संख्या 17 व 18 के फ्यूचर लिंक स्कूल की गली, बाईस कोंचिग काॅलेज जटियों का नया वास में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26, 27 व 28 के नगर परिषद कार्यालय भवन में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 16 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।

-0-

रविवार, 28 मई 2023

इंदिरा गांधी नहरबंदी के दौरान पेयजल स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित

बाड़मेर, 28 मई। रविवार 28 मई को अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी नहरबंदी के दौरान पेयजल स्थिति की समीक्षा हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करी। 

मुख्य अभियंता (नार्थ) जल संसाधन विभाग, हनुमानगढ़ पंजाब सरकार द्वारा आश्वस्त किया गया कि 30 मई की शाम को हरि के बैराज से इंदिरा गांधी नहर में जल प्रवाहित किया जायेगा एवं पेयजल की प्राथमिकता के आधार पर सभी प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व निश्चित दिनाक तक इंदिरा गाधी नहर को पानी पहुंचाया जायेगा। 
मुख्य अभियंता (परियोजना) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जोधपुर द्वारा अवगत करवाया गया कि इंदिरा गांधी नहर पर आधारित समरत 10 जिलों के 49 शहर एवं 8294 ग्रामों की लगभग 1.80 करोड आबादी हेतु वर्तमान में उपलब्ध जल से सुचारु जलापूर्ति सधारित की जा रही है एवं नहरबंदी की समाप्ति तक यह व्यवस्था सुचारु बनायी रखी जायेगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा निर्देश प्रदान किये गये कि जल संसाधन विभाग पंजाब सरकार से भी नियमित समन्वय स्थापित कर समयबद्ध रूप से इंदिरा गांधी नहर में जल प्रवाह प्रारंभ करवायें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी इस दौरान सुचारु पेयजल व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सजगता बरतें एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था एवं असतोष उत्पन्न नहीं होने दे।
-0-

जाटो का बेरा, बीजराड और ईटवाया में 29 मई को होगें शिविर

 #महंगाई_राहत _ शिविर

बाड़मेर, 28 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें। 
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 29 मई को जिले में जुना लखवारा, खण्डप, सांजटा, टापरा, तिरसिगंडी सोढा, निम्बाणियों की ढाणी, आदर्श लूखू, आसुओं की ढाणी, सजन का पार, उण्डु, जाटो केे बेरा, बीजराड और ईटवाया पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि सोमवार, 29 मई को बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के स्कूल नम्बर 04 चैहटन रोड़ में, वार्ड संख्या 17 व 18 के फ्यूचर लिंक स्कूल की गली, बाईस कोंचिग काॅलेज जटियों का नया वास में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26, 27 व 28 के नगर परिषद कार्यालय भवन में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

शनिवार, 27 मई 2023

राजीव गांधी ओलंपिक खेल 23 जून से, गांवो के साथ शहरो में भी रहेगी खेलो की धूम

बाड़मेर, 27 मई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की घोषणा संख्या-43 की अनुपालना में सम्पूर्ण प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए "राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों" का आयोजन और वृहद् स्तर पर किया जाना है । इस हेतु 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

  जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ 23 जून से किया जाएगा। इन खेलों का आयोजन सुबह 7 बजे से 12 बजे तथा शाम 4 बजे से 6.30 बजे के मध्य किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 23 जून से 28 जून, ब्लॉक स्तर पर 01 जुलाई से 06 जुलाई, जिला स्तर पर 02 अगस्त से 06 अगस्त, राज्य स्तर पर 29 अगस्त से 01 सितंबर को किया जाना प्रस्तावित है। ग्रामीण स्तर पर कबड्डी, शूटिंग बोल, टेनिस बोल क्रिकेट, खो खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल और रस्साकसी खेलो का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन नगर पालिका, नगर परिषद स्तर पर 23 जून से 28 जून, जिला स्तर पर 02 अगस्त से 06 अगस्त और राज्य स्तर पर 29 अगस्त से 01 सितंबर को किया जाना प्रस्तावित है। शहरी स्तर पर कबड्डी, टेनिस बोल क्रिकेट, खो खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल और बास्केटबॉल खेलो का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रक्रिया
rajolympic.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे।
खिलाड़ी द्वारा जन आधार की प्रविष्टि करें।
जन आधार पर रजिस्ट्रर्ड परिवार के सदस्यों में से खिलाड़ी का चयन करें।
शहरी ऑलम्पिक के लिए जिले, वार्ड, खेल का चयन करें। 
ग्रामीण ऑलम्पिक के लिए ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तरीय खेलों का चयन करें। अन्त में submit करना होगा
-0-

शुद्ध के लिए युद्व अभियान - 263 नमूनो में से 63 मिले अवमानक, 7असुरक्षित

बाड़मेर, 27 मई। जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिलें में शुद्ध के लिए युद्व अभियान लगातार चलाया जा रहा है। 

अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चन्द्र शेखर गजराज ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्व अभियान 01 जनवरी से 19 मई की अवधि में कुल 263 नमूने लिये गये एवं 50 नमूने सर्विलेंस के तहत लिये गये है। जिनमें से 216 नमूनो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है प्राप्त नमूनो की जांच रिपोर्ट के आधार पर 60 नमूने अवमानक/मिसब्राण्ड/प्रतिबंधित स्तर के पाये गये एवं 07 नमूने असुरक्षित स्तर के पाये गये है। अवमानक/मिसब्राण्ड/प्रतिबंधित स्तर के पाये नमूनो में से 22 प्रकरण न्याय निर्णय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये एवं शेष प्रकरण कार्यालय में जांच एवं प्रक्रियाधिन है। 
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कार्यालय द्वारा संदेह के आधार पर 01 जनवरी से 19 मई तक लगभग 1750 लीटर घी सीज किया गया एवं 1720 लीटर पॉम आयॅल सीज किया गया।
01 मई से 19 मई तक समस्त जिले में 08 खाद्य अनुज्ञापत्र कैम्प लगाये गये एवं खाद्य कारोबारकर्ताओ को खाद्य अनुज्ञापत्र मौके पर ही जारी किये गये।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

 #महंगाई_राहत_शिविर

लाभान्वितों को मिले अधिकतम लाभ- पुरोहित
बाडमेर, 27 मई। राज्य सरकार की आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की मुहिम के अन्तर्गत जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने शनिवार को बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वारिया वारेचा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया।
 जिला कलेक्टर पुरोहित ने कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आपरेटर से योजनाओं के पंजीयन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान लाभान्वितों से बात की तथा शिविर में मिले योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, पर्याप्त छाया के साथ पीने के पानी की व्यवस्था को देखा और व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बिना किसी परेशानी के लाभान्वितों को अधिकतम योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए साथ ही पंजीयन संख्या बढ़ाने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर ने उपलब्ध साधनों का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुँचाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों की टेबल वार समीक्षा की तथा शिविर में दिए गए लाभों की जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने शिविर में आए दिव्यांग ओमाराम को मौके पर ही पालनहार योजना का लाभ दिलाने की स्वीकृति जारी की।
   इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, बी डी ओ महेश कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी नारायण सिंह, नायब तहसीलदार भरत सोनी, सरपंच गैरों देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-0-





जुना लखवारा और खण्डप में 28 मई को होगें शिविर

 #महंगाई_ राहत _शिविर

अंतिम व्यक्ति के पंजीयन तक जारी रहेगा अभियान - पुरोहित
बाड़मेर, 27 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
  जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें। 
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि रविवार, 28 मई को जिले में बोला, सांगरानाडी, मदो की ढाणी, चोचरा, अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, जुना लखवारा और खण्डप पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

शुक्रवार, 26 मई 2023

कक्षा 9 व 11 प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई

 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023-24

बाडमेर, 26 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9 व 11 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गये है। ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर निःशुल्क किया जा सकता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा की प्राचार्या अर्चनासिंह ने बताया कि कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली ‘‘जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023-24’’ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी 31 मई, 2023 है और परीक्षा 22 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। इस चयन परीक्षा हेतु पंजीकरण केवल एनवीएस की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगे।
-0-

जिले में अब तक 27 लाख से अधिक गारंटी कार्ड जारी

महंगाई राहत कैम्पों में 5 लाख से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

4 लाख से अधिक लोगों को मिला चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का लाभ
3 लाख से अधिक लोगों को मिला कामधेनु पशु बीमा का लाभ
बाडमेर, 26 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए मंगलवार को आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 5,10,200 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 27,22,394 गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि इन शिविरों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 414672, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 414672, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 250016, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 318559, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 36915, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 344209, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 385355, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 163789, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 383366, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 10841 लाभार्थियों को पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

पति-पत्नी ने ली देहदान की शपथ

बाड़मेर, 26 मई। जिले के शिव तहसील के खितानियो को ढाणी, बीसू कला के निवासी वेदाराम मेघवाल और उनकी धर्मपत्नी वीरों देवी ने गुरुवार के देहदान की शपथ ली।

वेदाराम मेघवाल पेशे से प्राचार्य है। सोशल मीडिया से स्वप्रेरित होकर गुरुवार को अपनी धर्मपत्नी के साथ आयुर्वेद महाविद्यालय बाड़मेर के शरीर रचना विभाग को अपने देहदान का शपथ पत्र विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी को सौपा।
आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत जोशी ने वेदाराम मेघवाल और उनकी पत्नी वीरों देवी के समाजोपयोगी कार्य हेतु किए गए देहदान के लिए आभार व्यक्त किया।
-0-

29 एवं 30 मई को जोधपुर में होगा मारवाड़ युवा महोत्सव

मारवाड़ की लोक कलाओं और बहुरंगी संस्कृति के होंगे जीवंत दर्शन - अध्यक्ष, राज्य युवा बोर्ड

संभाग स्तरीय कार्यक्रम में 6 जिलों के प्रतिभाशाली युवा कलाकार लेंगे भाग
अपील-युवा कलाकारों से अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर भाग लेने की
बाड़मेर, 26 मई। मारवाड़ युवा महोत्सव के आयोजन के बारे गुरुवार को सर्किट हाउस में राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री सीताराम लांबा ने प्रेस को संबोधित किया।
श्री लांबा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा दुर्लभ लोककलाओं को सांस्कृतिक संरक्षण,संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने के लिए जोधपुर संभाग मुख्यालय पर मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन 29 एवं 30 मई को किया जा रहा है।इस संभाग स्तरीय कार्यक्रम में 6 जिलों के युवा कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 29 मई को युवा महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत करेंगे।
उन्होंने कहा कि महोत्सव में मारवाड़ की लोक कलाओं और बहुरंगी संस्कृति के जीवंत दर्शन होंगे। ऐसे आयोजन राजस्थान की लोक कलाओं को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे।
श्री लांबा ने बताया कि बोर्ड द्वारा पूर्व में शेखावाटी एवं हल्दीघाटी युवा महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में मारवाड़ युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें अब तक 9183 कलाकारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से कलाकारों को अपनी कला कौशल के प्रदर्शन का अवसर मिल रहा हैं। जिसके माध्यम कलाकारों को नए अवसर उपलब्ध होंगे। साथ ही देश विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान की संस्कृति का प्रचार प्रसार भी होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट युवाओं को समर्पित किया है। साथ राजीव गांधी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के अन्य राज्यों में राजस्थान के युवाओं को भेजकर राजस्थान की कला और संस्कृति का प्रचार होगा। जिससे राजस्थान के पर्यटन विकास होगा और लोक कलाएं पुष्पित -पल्लवित होगी।
श्री लांबा ने मीडिया बंधुओं और कला मर्मज्ञों से अपील करते हुए कहा कि मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे कलाकारों को महोत्सव संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकें।
उन्होंने बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, जालौर और जोधपुर के सभी प्रतिभाशाली युवा कलाकारों से आह्वान करते हुए कहा कि अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवा महोत्सव में भाग लें और मारवाड़ की कला और संस्कृति को देश एवं दुनिया में नई पहचान दिलाएं।
36 विधाओं का होगा प्रदर्शन
  सामूहिक लोकगायन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, कत्थक, भरतनाट्यम, ओडिसी, शास्त्रीय वाद्ययंत्र, सितार, बाँसुरी, तबला, मृदंगम, वीणा, हारमोनियम, गिटार, चित्रकला, भरत नाट्यम, आशुभाषण, राजस्थान की लोक लोक कलाओं में फड, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, रावण्हत्था, भपंग आदि शामिल हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इस में भाग लेने के इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकार राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर संभाग स्तरीय  मारवाड़ युवा महोत्सव की प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले सकते हैं।
-0-

सांगरानाडी, मदो की ढाणी और अमी मोहम्मद शाह की बस्ती ग्राम पंचायत पर 27 मई को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

लाभान्वितों को मिले योजनाओं का अधिकतम लाभ - पुरोहित
बाड़मेर, 26 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 27 मई को जिले में लंगेरा, गालाबेरी, वरिया वरेचा, छीतर का पार, राणासर कला, गोलिया जैतमाल, रोहिडाला, निम्बला, साता, जैसार, रामपुरा, धारणा और पनेला के साथ बोला, सांगरानाडी, मदो की ढाणी, चोचरा, अमी मोहम्मद शाह की बस्ती पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 27 मई को सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

दस वर्ष पुराने आधार में करने होेंगे पहचान और पते के दस्तावेज अपडेट

14 जून तक निःशुल्क ऑनलाईन करवा सकेते है अपडेट

बाड़मेर, 26 मई। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार ऐसे निवासी जिनके आधार दस वर्ष पुर्व बने है एवं जिनमें आदिनांक तक आधार में पहचान और पते से संबंधित अपडेट व संशोधन नही करवाया है ऐसे व्यक्तियों के आधार में पहचान और पते के दस्तावेज अपडेट करवाना आवश्यक हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी ने बताया कि दस्तावेज अपडेट करने के लिए किसी भी आधार नामांकन या अद्यतन केन्द्र पर जाकर अथवा व्यक्ति स्वयं द्वारा एमआधार पोर्टल व मोबाईल एप के माध्यम से करवा सकता है। व्यक्ति द्वारा आधार नामांकन या अद्यतन केन्द्र पर दस्तावेज अपडेट करवाने हेतु 50 रूपये का भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति द्वारा एमआधार पोर्टल व मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन दस्तावेज अपडेट का कार्य 14 जून, 2023 तक निःशुल्क करवा सकता है। 14 जून, 2023 के पश्चात ऑनलाईन दस्तावेज  अपडेट हेतु नियमानुसार राशि का भुगतान ऑनलाईन करना होगा।
-0-

बाड़मेर सफलता की कहानी - शान्ति को मिली राहत, 125 दिन रोजगार के साथ 1000 रूपए पेंशन भी

बाडमेर, 26 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयोजित महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में हर वर्ग को राहत के साथ अनोखी सौगातें मिल रही है। पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत थुबंली में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में शान्ति देवी को आठ योजनाओं में लाभ मिलने की जानकारी देते हुए सभी योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।

शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के साथ न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना का लाभ मिला। इन योजनाओं का लाभ पाकर वे बडी खुश नजर आई।
शान्ति देवी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाए आमजन के जीवन मे काफी मायने रखती है। इन योजनाओं ने आमजन में विश्वास भरा है। मुझे मिले लाभ के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद करता हुं।
-0-



बाड़मेर सफलता की कहानी - भुरी देवी को मिला आठ योजनाओं का लाभ

बाड़मेर, 26 मई। जिले में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए वरदान से कम नहीं है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चौहटन में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में भुरी देवी के लिए वरदान साबित हुआ।

शिविर प्रभारी ने बताया कि भुरी देवी को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के साथ न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना का लाभ मिला।
भुरी देवी को मिले लाभ से खुश होकर बोली कि योजनाओं से लाभान्वित होना इतना आसान कभी नही रहा। ये शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान से कम नहीं है। इस दौरान उन्होंने बताया कि महंगाई के कारण घरेलु घर खर्च बढ गए लेकिन अब निःशुल्क राशन, बिजली और बडी पेंशन से काफी राहत मिलेगी।
इन सभी योजनाओं का लाभ पाकर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-




आयोजन समिति की बैठक आयोजित

राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जून से

बाडमेर, 26 मई। जिले में 23 जुन से प्रारम्भ होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एंव शहरी ऑलम्पिक खेलों के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर द्वारा गठित आयोजन समिति की बैठक जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिला खेल प्रभारी अमित कुमार ने राजीव गांधी ग्रामीण एंव शहरी ऑलम्पिक खेलों के सफल आयोजन पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने खेलों में पंजीकरण बढाने के निर्देश देने के साथ विद्यालय स्तर पर उपलब्ध खेल मैदान की सुची उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होने खेलों में पंजीकरण को बढाने हेतु नेहरू युवा केन्द्र के युवा वॉलेटिंयर और राजीविका के सदस्यों को जोडने को कहा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खेलों में होने वाले विवाद से बचने के लिए पुर्व में ही खेलों के नियम तय करने तथा नियमों की जानकारी समय पर टीम को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने गर्मी को देखते हुए खेल मैदान में पर्याप्त छाया, पाने के पानी और मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में खेल मैदान में माइक व्यवस्था, टैण्ट व्यवस्था के साथ पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था करने के साथ भामाशाहों को आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित करने को कहा।
इस बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।
-0-




जिला कलेक्टर ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण

चखा इंदिरा रसोई का स्वाद, हुए सन्तुष्ट

बाडमेर, 26 मई। राज्य सरकार की संकल्पना ‘‘कोई भुखा ना सोये‘‘ को साकार करती राजकीय महाविद्यालय में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित द्वारा शुक्रवार को किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा राजकीय महाविद्यालय में संचालित इंदिरा रसोई में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने इंदिरा रसोई में लाभार्थी के पंजीकरण तथा रसोई में बने खाने का बड़ी बारीकी के साथ अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने लाभार्थी कमरूदीन, अमृत कुमार, गफूर खां, देवाराम, कंवराज और ओमकांर से बात कर मिल रहे भोजन के गुणवता की जांच की।
इसी क्रम में जिला कलेक्टर द्वारा इंदिरा रसोई में स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया। इस दौरान भोजन की गुणवता को लेकर सन्तुष्ट नजर आए। उन्होने नगर परिषद अधिकारियों को राजकीय महाविद्यालय में संचालित इंदिरा रसोई के प्रचार प्रसार हेतु मुख्य द्वार पर बैनर लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि निरीक्षण का मुल उदेश्य इंदिरा रसोई के तहत मिल रहे भोजन की गुणवता की जांच करने के साथ इसका प्रचार प्रसार करना है ताकि आमजन को इस योजना का अधिकतम लाभ मिले। इंदिरा रसोई संचालक भी इसके संचालन में उत्साह के साथ कार्या करे। उन्होने भामाशाह से अपील कि वे अपने सामाजिक उत्सवों के दौरान अपनी तरफ से भोजन करावें। अपनी खुशियों में इंदिरा रसोई को शामिल करते हुए मिष्टान वितरण करावें। इससे समाज में एक सुखद संदेश का संचार होगा। शहरों की तरह ग्रामीण स्तर पर भी इंदिरा रसोई योजना का संचालन किया जाएगा।
-0-






गुरुवार, 25 मई 2023

राज्य सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं से दी प्रदेश की जनता को राहत - शाले मोहम्मद

  बाड़मेर, 25 मई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को बाड़मेर जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने धोरीमन्ना में आयोजित एक निजी अस्पताल के लोकार्पण समारोह में शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। गंभीर बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना लागू की है, जिसमें निजी अस्पताल में 20 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में दुर्घटना बीमा कवर किया गया है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि सूबे में कोई भूखा नहीं सोए इसलिए इंदिरा रसोई योजना शुरू की है। जहां गुणवत्ता युक्त, पोष्टीक भोजन मात्र 8 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड में पूरे देश में हालात खराब थे तब भी बेहतर प्रबंधन से कोविड पर काबू पाया। सीएचसी, पीएचसी को सुदृढ़ किया गया। जहां अब जिला स्तर की सुविधाएं मिल रही है।
मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां राजस्थान के मुकाबले आमजन के लिए योजनाएं संचालित हो रही है। महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जहां 10 योजनाओं के लिए पंजीयन किया जा रहा है। आमजन जागरूकता के साथ पंजीकरण करवाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग मंत्री सुखराम विश्नोई ने भी संबोधित किया।
मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मंत्री शाले मोहम्मद का तिलक नगर, सर्किट हॉउस, सुरते की बेरी, मांगता, धोरीमन्ना सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंत्री का यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाज दर्श, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, सरपंच गुलाम शाह, टंवर शाह, सुजा मोहम्मद शाह, मोहन लाल, गाजी मेहर, शेर मोहम्मद, गुलाम खान ने स्वागत किया। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान, मोहम्मद हनीफ, भुट्टा खान जुनेजा, मौलाना मीर मोहम्मद सहित अन्य मौजूद रहे।
-0-






आमजन को मिले बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं - चिकित्सा मंत्री

चिकित्सा मंत्री ने किया उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना एवं पीएचसी भदराई का शिलान्यास

41 करोड़ की लागत से बनेगा उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना
बाड़मेर, 25 मई। राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना एवं पीएचसी भदराई का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर प्रधान इन्दुबाला बिश्नोई, पूर्व प्रधान ताजाराम चोधरी, उप प्रधान मोहनी चोधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी एस गजराज, आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिन्दर सिंह, एडिशनल सीएम्एचओ डॉ हरेन्द्र भाकर, बीसीएमओ डॉ तेजपाल भाकर सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।
उप जिला अस्पताल उपखंड ही नहीं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए चिकित्सा के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा, जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। इसी क्रम में राज्य सरकार निरंतर जनकल्याणकारी फैसले ले रही है। यह बात राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कही। राज्य सरकार की ओर से लागू की गई चिरंजीवी योजना, जिससे राज्य के अधिकांश परिवार जुड़ चुके हैं जो लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके तहत किडनी, लीवर, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार इस योजना के माध्यम से मुफ्त में हो रहा है। इस प्रकार का उदाहरण पूरे देश में कहीं देखने को नहीं मिलता।
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया की उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना हेतु 41 करोड़ एवं पीएचसी भदराई के 2 करोड़ 25 लाख रूपये भवान निर्माण हेतु स्वीकृति जारी की गई है, चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना यह योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।
-0-




कक्षा 11 प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई

बाडमेर, 25 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11 में विज्ञान संकाय एवं मानविकी संकाय में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गये है। ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर निःशुल्क किया जा सकता है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा की प्राचार्या अर्चना सिंह ने बंताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मई है तथा चयन परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र है, जो कि बाड़मेर जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) एवं 2022 (जनवरी से दिसम्बर 2022 ) में बाड़मेर जिले के किसी सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10वीं में अध्ययन किया है। योग्य अभ्यर्थी जो नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार योग्यता रखते है तथा जिनका 10 वीं का परीक्षा परिणाम प्रतीक्षित है वे भी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 जुन 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। यह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्ग के अभ्यर्थियों पर लागू है।

  विस्तृत जानकारी एवं विवरण पत्रिका हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in का अवलोकन करें।

-0-

पाक सिम पर प्रतिबन्ध, जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाड़मेर, 25 मई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट अरूण पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाड़मेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।
-0-

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण प्रतिबंधित

बाड़मेर, 25 मई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्ध वाले गांव
बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमड़ा, रिछयाली, बाड़मेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकड़ियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रड़वा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आगिनशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगांव सम्मिलित है।
प्रतिबन्धित समय
जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सांय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैद्य अनुमति के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अनुमति समीपस्थ की बीएसएफ चौकी से प्राप्त की जा सकती है। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित दो किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इनको रहेगी छूट
   जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।
-0-

रोहिडाला, निम्बला और पनेला में 26 मई को होगें शिविर

 #महंगाई राहत शिविर

लाभान्वितो के पंजीयन में सक्रियता से कार्य करे - पुरोहित
बाड़मेर, 25 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 26 मई को जिले में केरावा, भगवानपुरा, जास्ती, चिमोनिया की ढाणी, अरटबाव, हाथमा, खड़ीन, नवातला बाखासर, जाणियों की बस्ती और शहदाद का पार के साथ लंगेरा, गालाबेरी, वरिया वरेचा, छीतर का पार, राणासर कला, गोलिया जैतमाल, रोहिडाला, निम्बला, साता, जैसार, रामपुरा, धारणा और पनेला पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 26 मई को बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 15 व 16 के बैथेल हास्पीटल के सामने स्थित चौक हमीरपुरा में, वार्ड संख्या 14 के गंगाबाई मंदिर के पास स्थित चौक में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 14 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

हर हाल मे मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं - पुरोहित

बाड़मेर, 25 मई। जिले में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर मरीजों के उपचार का जायजा लेने को जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने गुरुवार सुबह जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गर्मी और मौसम परिवर्तन से होने वाली बीमारियों का जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया। वही अस्पताल साफ सफाई, सीवरेज लाइन और निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान समुचित चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन वार्ड और साधारण वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित चिकित्सक से वार्ता कर दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय में भर्ती भेराराम, जगदीश, पंखु और संतोष से मिल रहे इलाज की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने का विश्वास दिलाया।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना की पूरी पड़ताल की। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं उपचार व दवाओं के बारे में पूछताछ की।
इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित को चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओ के साथ प्रगति से अवगत करवाया।
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिरंजीवी योजना के काउंटर एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर दवाईयो की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने चिरंजीवी योजना के तहत इलाज के लिए संचालित हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर योजना का अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होनें योजना के संबंध में जानकारी देने तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। पुरोहित ने मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। उन्होनें वार्डो में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों से जेनेरिक दवाओं एवं सरकार द्वारा उपलब्ध दवाओं को ही लिखने एवं सभी जाँच अस्पताल में ही कराने के निर्देश दिए।
  इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर के आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसूरिया के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






बुधवार, 24 मई 2023

भूणिया एवं कैलनोर में एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन 25 को

बाड़मेर, 24 मई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र व बाड़मेर अध्याय हार्ट यशोवर्द्वन शांडिल्य के सहयोग से गुरूवार, 25 मई को पंचायत समिति भवन भूणिया एवं कैलनोर में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम ने बताया कि इस सुविधा शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से संबंधित समस्त कार्य, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोतसाहन योजना, हस्तशिल्पियों व बुनकरों का पंजीयन, उद्यम पंजीयन, डॉ. बीआर अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना एवं विभाग की अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी, मार्गदर्शन दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उद्यमी, बेरोजगार युवा, आर्टीजन, बुनकर एवं उद्योग, सेवा व व्यापार क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने में रूचि रखने वाले इच्छुक लाभार्थी इन सुविधा शिविरों में भाग लेकर लाभ उठावें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...