सोमवार, 20 सितंबर 2021

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 29 को

 बाड़मेर, 20 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में 29 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ााा अन्तर्गत शेष लम्बाई के लिए उन्नयन कार्यो हेतु डीआरआरपी केन्डीडेट रोड एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावों के लिए जिला परिषद की साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसके साथ मनरेगा योजना की प्रगति, जन स्वास्थ्य अभि., विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, जीपीडीपी प्लान, बीपीडीपी प्लान का अनुमोदन एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की टंकण गति परीक्षा 29 को

 बाड़मेर, 20 सितम्बर। अनुकम्पात्मक नियुक्त कर्मचारी जिन्होने 31 मार्च से 31 जुलाई तक टंकण गति परीक्षा हेतु आवेदन जमा कराये है उनकी कम्प्युटर पर टंकण गति परीक्षा 29 सितम्बर को प्रातः 11 बजे एमबीसी राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश विश्नाई ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 28 सितम्बर को www.barmer.rajasthan.gov.in पर अपना नाम सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। उन्होनें बताया कि परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त आईडी/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा जारी पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेशन नहीं दिया जायेगा।
-0-

प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 22 व 23 को

 तृतीय शिक्षक भर्ती 2016 (संशोधित)

बाड़मेर, 20 सितम्बर। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2016 (संशोधित) में प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थी जिन्हे बाड़मेर जिला आवंटन हुआ है, उनके दस्तावेजों का सत्यापन 22 एवं 23 सितम्बर को जिला परिषद बाड़मेर में किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि 22 सितम्बर को गणित/विज्ञान विषय के मेरिट क्रमांक 949 से 1524 के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि 23 सितम्बर को गणित/विज्ञान विषय के मेरिट क्रमांक 1536 से 1796 के अभ्यर्थी तथा अंग्रेजी विषय के समस्त अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उन्होनें बताया कि अभ्यर्थी समस्त मूल दस्तावे तथा एक फोटो प्रति सैट व समस्थ शपथ पत्र सहित निर्धारित तिथि को प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई 24 को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 20 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुखराम विश्नोई शुक्रवार 24 सितम्बर को बाड़मेर आएंगे तथा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के तश्चात जन सुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार 24 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे सांचोर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। यहां वे प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे एवं इसके पश्चात जनसुनवाई करेंगे। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री दोहपर 12.30 बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

फसल खराबे से आहत कृषकों को अनुदान राशि स्वीकृत

 बाड़मेर, 20 सितम्बर। जिले के गडरारोड़, रामसर एवं शिव क्षेत्र के प्रभावित विभिन्न श्रेणी के 2556 कृषकों को कुल 2 करोड़ 61 लाख 39 हजार पांच सौ पिचासी रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि एसएमएफ कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र गडरारोड़ के 978 कृषकों को 7519461 रूपये, 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील गडरारोड़ के 40 कृषकों को 228592 रूपये, रामसर के 11 कृषकों को 81422 रूपये एवं शिव के 45 कृषकों को 368628 रूपयें तथा 75 से 100 फीसदी खराबे पर तहसील रामसर के 22 कृषकों को 62084 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तिय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि एसएमएफ के अलावा कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र गडरारोड़ के 86 कृषकों को 1152480 रूपये, 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र शिव में 286 कृषकों को 3788076 रूपये, गडरारोड़ में 647 कृषकों को 8379188 रूपये एवं रामसर में 379 कृषकों को 3822806 रूपयें तथा 75 से 100 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र गडरारोड में 1 कृषक को 13600 रूपये एवं रामसर में 61 कृषकों को 723248 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तिय स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...