बुधवार, 28 मार्च 2018

मुल्क की तरक्की के लिए तालीम जरूरी : अल्लानूर शाह


सेहलाउ मंे देशभक्ति एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम

                बाड़मेर, 28 मार्च। मुल्क की तरक्की के लिए तालीम जरूरी है। युवा वर्ग शिक्षा से जुड़कर देश के विकास मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जीवन के हर क्षेत्र मंे सफलता के लिए शिक्षा को अपनाना होगा। देशभक्ति एवं समाज मंे भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए दारूल उलूम अनवारे मुस्तफा सेहलाउ मदरसा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदर सैîद पीर अल्लानूर शाह ने यह बात कही।
                इस दौरान पीर सैîद पीर अल्लानूर शाह ने कहा कि मौजूदा विज्ञान एवं तकनीक के युग मंे युवा पीढ़ी को उच्च शिक्षा हासिल करने के साथ देश के विकास मंे सक्रिय भागीदार निभाने के लिए आगे आना होगा। उन्हांेने कहा कि शिक्षा के जरिए जीवन के हर क्षेत्र मंे कामयाबी हासिल की जा सकती है। इस दौरान एबीबीईओ लतीफ खान ने सरहदी इलाके मंे मदरसांे के जरिए शिक्षा की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्द्वा के तौर मंे तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्हांेने शिक्षा रूपी उजाले के जरिए हर क्षेत्र मंे आने बढ़ने एवं युवाआंे से देश को सशक्त बनाने की अपील की। उन्हांेने कहा कि सभी मिलकर संकल्प ले कि देश के सामने आने वाली चुनौतियांे का डटकर मुकाबला करेंगे। इस दौरान पूर्व सरपंच हाजी अब्बन खान, नाथू खान समेजा समेत विभिन्न वक्ताआंे ने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा दिलदार खान, साहिद खान, मुराद खान, यासीना, रईस खान, सौकत खान ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान देशभक्ति और समाज मंे भाईचारे की भावना बढ़ाने, समाज एवं देश मंे युवाआंे मंे शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश संबंधित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान यूनूस खान समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 28 मार्च। अप्रैल माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 9 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, स्कूल सलाहकार समिति, शिक्षा परिषद समिति, जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा संबंधित एवं सांय 4 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि 12 अप्रैल को जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। इसी तरह 16 अप्रैल को सांय 4 बजे जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय अपशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति, राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की रोकथाम एवं संरक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक, 19 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी। जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति की बैठक 20 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे, 23 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति की बैठक एवं सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर की अप्रैल मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 28 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गिड़ा कलक्टर के लिए जाजवा ग्राम पंचायत मंे 6 अप्रैल, कोटड़ी कलस्टर के लिए कोटड़ी ग्राम पंचायत मंे 13 अप्रैल, गुड़ामालानी कलस्टर के लिए डेडावास जागीर ग्राम पंचायत मंे 24 तथा रामसर कलस्टर के लिए बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत मंे 27 अप्रैल को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

कव्वाली कार्यक्रम मंे साबरी ब्रदर्स आज देंगे प्रस्तुतियां


राजस्थान दिवस समारोह परवान पर, 30 मार्च तक होंगे विभिन्न आयोजन

                बाड़मेर, 28 मार्च। जिला प्रशासन एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान मंे राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को सांय 7 बजे से राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ मंे कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन होगा।
                कव्वाली कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुफियाना कव्वाली, फिल्मी गीतांे और गजलांे मंे धूम मचाने वाले साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे। फरीद एवं आमीन साबरी ब्रदर्स राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने के साथ 50 से अधिक फिल्मांे मंे गीतांे मंे अपनी आवाज की प्रस्तुति दे चुके है। इसमंे फिल्म हीना, परदेस, सिर्फ तुम, परवाना, ये दिल आशिकाना जैसी फिल्में शामिल है। राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक आमजन से कव्वाली कार्यक्रम मंे उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
सांस्कृतिक संध्या 30 मार्च को : राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंे 30 मार्च को सांय 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमंे विभिन्न कलाकार परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान गणपति वंदना के उपरांत स्थानीय छात्राएं ढोल थाली पर नृत्य की प्रस्तुति देगी। धोधे खान अलगोजा, सोहनलाल भाट कच्छी घोड़ी, स्वरूप पंवार एंड पार्टी लोक नृत्य, कालबेलिया, अनू एंड पार्टी तराजू एवं घुटना चकरी नृत्य, बच्चू एंड पार्टी लोक नृत्य एवं माता की सवारी, देउ खान एंड पार्टी डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुति देंगे।

एयर वाल तोड़ा तो होगी कार्रवाई, मितव्ययता से पानी का इस्तेमाल करें


संबंधित थानाधिकारियांे को जल चोरी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

                बाड़मेर, 28 मार्च। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना एवं उम्मेदसागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना पर स्थापित एयर वाल तोड़कर पानी की चोरी करने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर संबंधित थानाधिकारियांे को आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ चौकस रहने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंे आगामी 35 दिन 29 मार्च से 2 मई तक जलप्रवाह बंद रहेगा। जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर लिफ्ट परियोजना से जुड़े बाड़मेर शहर एवं 166 गांवांे एवं उम्मेद सागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना से जुड़े समदड़ी समेत 80 गांवांे के उपभोक्ताआंे से नहर बंदी के दौरान मितव्ययता के साथ पेयजल का उपयोग करने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि पेयजल परियोजना उम्मेदसागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना से जुड़े गांवांे मंे 72 से 96 घंटे के अंतराल सप्ताह मंे दो से तीन बार जलापूर्ति की जाएगी। नहर बंदी के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को संवेदनशील रहकर प्रभावित गांवांे मंे पुख्ता पेयजल प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है। उनको समस्त जल स्त्रोत चालू रखने एवं योजनाआंे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...