शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

जिला कलेक्टर ने रबी की बुवाई से पूर्व तैयारी की समीक्षा

 रबी फसलों हेतु कृषि आदानों की पर्याप्त हो प्रबंध

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आगामी रबी की फसल हेतु आदानों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रट सभागार बाडमेर में आयोजित की गई, जिसमें कृषि, सहकारिता,  उर्वरक आपूर्तिकर्ता, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं से उर्वरकों की मांग एवं उपलब्धता की समीक्षा की गई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिलें में डीएपी, यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उर्वरक निर्माता कम्पनियों ईफको, एनएफएल एवं चम्बल फर्टीलाईजर्स के प्रतिनिधियों को मांग अनुसार आपूर्ति किये जाने हेतु समुचित व्यवस्था करने को कहा।
    जिला कलक्टर ने उर्वरक विक्रेताओं एवं कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उर्वरक प्राप्त होते ही पी.ओ.एस. मशीन में ऑनलाईन स्टॉक का इन्द्राज किया जाना एवं पी.ओ.एस. से ही उर्वरक विक्रय सुनिश्चित किया जाये तथा पी.ओ.एस. की ऑनलाईन उपलब्धता व वास्तविक स्टॉक में किसी प्रकार की भिन्नता ना हों क्योंकि पी.ओ.एस. के ऑनलाईन स्टॉक के आधार पर ही केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जिलें को उर्वरकों का आवंटन किया जाता है।
    कलक्टर बंधु ने कहा कि सिंगल सुपर फॉस्फेट एवं यूरिया डीएपी का बेहतर विकल्प है इससे फास्फोरस व नत्रजन के अतिरिक्त गंधक एवं केल्शियम भी मिलते है। अतः कृषकों को इसके प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाये तथा सभी क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं प्रमुख उर्वरक विक्रेता एक-एक ट्रक सुपर फॉस्फेट का स्टॉक आवश्यक रूप से रखें। रबी फसलों की बुवाई मुख्यतः दीपावली के उपरांत प्रारम्भ होगी तब तक आवश्यकता अनुसार उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाए।
इस दौरान उपनिदेशक विरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि खरीफ में यूरिया एवं डीएपी की आपूर्ति मांग से अधिक हुई है तथा कृषकों के पास लगभग दस हजार टन यूरिया व दो हजार टन डीएपी का स्टॉक किया हुआ है। वर्तमान में 2500 टन यूरिया एवं 400 टन डीएपी थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के पास उपलब्ध है व ईफकों द्वारा 350 टन एनपीके की आपूर्ति के आदेश जारी किये गये है।
इस दौरान राजस्थान स्टेट सीडस कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक बृजकिशोर द्विवेदी ने अवगत कराया कि निगम के पास सरसों, चना एवं गेहूं का प्रमाणित बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा मांग करने पर तीन दिवस में बीज की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी।
-0-




राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाडमेर द्वारा राष्ट्रीय साइबर जागरुकता माह अक्टूबर, 2022 के अंतर्गत शुक्रवार को विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम मे पुलिस उपअधीक्षक बाड़मेर रणवीरसिंह मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। कार्यक्रम सह-समन्वयक रोशन लाल जैन ने भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 2022 साइबर जागरूकता माह मनाने के उद्देश्य को बनाते हुए मुख्य अतिथि का परिचय दिया ।

      जिला क्राइम सेल (डीसीआरबी) के महिपालसिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर अपराध के प्रकार, अपराध की थाने मे रीपोर्टिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की वितीय धोखाधड़ी होने पर तुरंत नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं। पुलिस उपअधीक्षक रणवीरसिंह ने साइबर क्राइम से संबंधित अपने व्यक्तिगत अनुभव तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा इन्टरनेट का उपयोग करते समय बरतने वाली सावधानियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया ।
      कार्यक्रम समन्वयक एवं विशेषज्ञ प्रशान्त जोशी ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नवीन साइबर अपराध सेक्सटोरशन, फिशिंग, सोशल मीडिया संबंधी अपराध व इनसे से सुरक्षा संबंधित तकनीकी ज्ञान तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। रोशन लाल जैन ने विद्यार्थियों को डिजिटल डेटोक्स के बारे मे व्याख्यान दिया। श्रीमती ममता चौधरी ने मल्टी फेक्टर ऑथेन्टिकेशन व पासवर्ड सिक्योरिटी के बारे में अवगत कराया। संस्थान के प्राचार्य कमल पंवार ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ऐसे कार्यक्रम को आज के समय की महती आवश्यकता बताया। उन्होंने यह भी बताया की यह कार्यक्रम आगामी दिनों मे शहर के विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालयों मे आयोजित किया जाएगा ताकि अधिकाधिक साइबर जागरूकता का प्रसार हो। कार्यक्रम में संस्थान के प्रवक्ता ओमाराम, प्रियंका मीना एवं अमृत लाल का सहयोग रहा।
-0-

एक भी परिवार पंजीयन से नहीं रहे वंचित, खुद जिला कलेक्टर ने अपनी जेब से कराया पंजीयन

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। जिले में प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के प्रयोजन से सभी का चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में पंजीयन कराया जा रहा है।
    चिरंजीवी योजना में प्रत्येक परिवार के पंजीयन अभियान के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर वर्ग के पंजीयन में खुद जिला कलेक्टर लोक बंधु खुद के निजी खर्च से भी पंजीयन करा रहे है। ऐसी ही एक गरीब विधवा कवली पत्नी स्वं बिजाराम निवासी देविलायरी, समदडी का जिला कलेक्टर लोक बंधु ने खुद 850 रुपये का भुगतान कर योजना में पंजीयन कराया। जिससे उसके पुत्र का एक निजी अस्पताल में मुफ्त उपचार आरम्भ हुआ।
    जिला कलेक्टर ने जिले के दानदाताओ, भामाशाहो और सम्पन्न वर्ग से सबके स्वास्थ्य के लिए आगे आकर कमजोर एवं विपन्नो का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवा कर जिले को निरोगी बाड़मेर बनाने की मुहिम में सहयोग की अपील की है।
-0-

बाड़मेर को कुपोषण मुक्त करवाने में सबकी भागीदारी जरूरी

स्कूलों में बच्चों और किशोरों के लिए होगा मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण

बाडमेर, 07 अक्टूबर। एम बी सी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर के सभागार में जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अनमोल जीवन अभियान के तहत बच्चों और किशोरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण के मॉड्यूल का जिला कलक्टर लोक बन्धु ने विमोचन किया। इसका विद्यालयों में शनिवार को नो  बेग डे के दौरान उपयोग किया जाएगा।
  इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है। जितना वयस्कों के रूप में विकसित होने के लिए युवाओं को स्वस्थ्य भोजन और व्यायाम की आवश्यकता होती है। हमे खुश रखने में हमारे मानसिक स्वास्थ्य की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इन प्रशिक्षण में आप अपने मानसिक स्वास्थ्य को यथासंभव फिट रखने के लिये उपयोगी हो सकेगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में चल रहे मिशन सुरक्षा चक्र अभियान में भी अधिक से अधिक स्वंयसेवको को जुड़कर जिले को कुपोषण से मुक्त करने का संकल्प पूरा करना है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर को कुपोषण मुक्त करवाने में सबकी भागीदारी जरूरी है।
जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक मानसिक प्रशिक्षण में आवश्यक मदद करेंगे। कार्यक्रम में एक्शन एड यूनिसेफ के जोनल समन्वयक विकाससिह ने बताया कि इस कार्य को आगे गति देने के लिए स्वंय सेवको के समूह की ओर से आगामी 3 माह में शनिवार को नो बेग डे के दिन 100 से अधिक विद्यालय में पहुँच कर मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता मुकेश व्यास ने किया।
  कार्यक्रम में अनमोल जीवन अभियान के श्रीमती वंदना गुप्ता, सुश्री चंदा फुलवारिया, मगसिंह राजपुरोहित सखी केंद्र से श्रीमती टीपु चौधरी ने भाग लिया।
  कार्यक्रम के अंत मे एमबीसी राजकीय विद्यालय के प्रधानचार्य कमलसिंह राणीगांव ने धन्यवाद ज्ञापित कर समापन्न किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण सहित एन.एस.एस. टीम सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
-0-








गांधीजी के विचारों को युवा पीढ़ी करें आत्मसात

गांधी दर्शन पर भजन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। गांधी सप्ताह के तहत शुक्रवार को भगवान महावीर टाउनहाल में गांधी दर्शन पर भजन व भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके सिद्धांतों पर विचार रखे एवं उनके प्रिय भजनों को प्रस्तुत किए।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि वर्तमान समय में गांधीजी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। युवा पीढ़ी गांधी के विचार को आत्मसात करते हुए उनके उज्ज्वल पक्ष को आमजन तक पहुंचाए। उन्होंने बताया कि सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलना सबसे दुस्कर कार्य हैं, लेकिन इन पर चल कर व्यक्ति को आत्म सन्तुष्टि मिलती हैं। उन्होंने बच्चों से गांधीजी के सिद्धांतों का अधिकतम अध्ययन करने को कहा।
  इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने कहा कि कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन अपने आप बहुत बड़ी शिक्षा है। बापू के सपनों के भारत का निर्माण हम सब मिलकर पूरा करेंगे।
  भगवान महावीर टाउन हॉल में गांधी दर्शन विषयक ‘‘भाषण एवं गांधी भजन प्रतियोगियाएँ‘‘ आयोजित हुई। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को जिला कलक्टर लोक बंधु ने सम्मानित किया।
  कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के सचिव शैलेश सुराणा, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनु राम, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के अमित बोहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...