गुरुवार, 31 जनवरी 2019

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

बाडमेर, 31 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार सायं जालीपा पहुंच कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कालेज प्राचार्य को आगामी सत्र में कम से कम 100 विद्यार्थियों का प्रवेश करवाने के लिए समुचित इन्तजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन.डी. सोनी से मेडिकल कॉलेज के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने प्रयोगशाला, लेक्चर थियेटर, एक्सरे, सीटी स्केन इत्यादि कक्षों का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि शीध्रतिशीध्र जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकें।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होने मेडिकल कॉलेज की भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए इसके आसपास की राजकीय भूमि को मेडिकल कॉलेज को आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमति प्रियंका मेघवाल, बाडमेर प्रधान श्रीमति पुष्पा चौधरी, जिला परिषद सदस्य फतेह खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुशील परमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मितल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

मरीजांे को मिले निःशुल्क दवाएं,जांच के लिए बाहर भेजा तो होगी कार्रवाई


चिकित्सा मंत्री शर्मा ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण

                बाड़मेर, 31 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू की रोकथाम को किए गये प्रबंधों की समीक्षा की।
                राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने वार्डो का भ्रमण कर पूरी व्यवस्थाओं का  अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था समुचित ढंग से नहीं होने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अस्पताल में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। चिकित्सा मंत्री शर्मा ने चिकित्सालय में बनाए गए स्वाइन फ्लू के आईसोलेटेड वार्ड का निरीक्षण किया तथा स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए किए गए चिकित्सा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों से मरीजों के बारे में पूछताछ की एवं भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे वार्ड के चिकित्सक प्रभारी एवं एनएनएम को पाबंद करें कि वे राउण्ड में आते ही सबसे पहले मरीजों को वार्ड में सफाई रखने के लिए के बारे में जानकारी दें। उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं का लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ दवाइयों के वितरण की व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्हांेने चिकित्सकों को पाबंद किया कि वे बाहर की दवाइयां तथा जांच नहीं लिखें। ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा मंत्री शर्मा ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत प्रतिदिन उपलब्ध चिकित्सकों की जानकारी के लिए अलग-अलग फ्लैक्स लगवाने को कहा।उन्होंने चिकित्सालय में होने वाली निःशुल्क जांचों तथा उपलब्ध दवाइयों की सूची अस्पताल में अलग-अलग स्थानों पर फ्लैक्स लगवाकर चस्पा करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय मंे मरीजांे को अतिरिक्त चिकित्सा सेवाएं एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराने के बारे मंे चिकित्सा मंत्री को अवगत कराया।









स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता जरूरी, निपटने को पुख्ता इंतजाम : शर्मा


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने चिकित्साधिकारियांे को दिए दिशा-निर्देश

                बाड़मेर, 31 जनवरी। आमजन मंे स्वाइन फ्लू से बचाव के प्रति जागरूकता होना जरूरी है। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। चिकित्सा विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। सभी चिकित्सकांे को प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए गए है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे चिकित्साधिकारियांे की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद तथा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य सरकार स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए कारगर व्यवस्थाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि समस्त जिला मुख्यालयों पर स्वाइन फ्लू संबंधित जांच केन्द्र खोले गए है। इससे स्थानीय स्तर पर मरीजांे को जांच की सुविधा मुहैया हो रही है। उन्हांेने कहा कि स्वाइन फ्लू पोजिटिव होना अवश्य चुनौती है,लेकिन यह लाइलाज नहीं है। इससे बचाव के लिए आमजन मंे जागरूकता होना बेहद जरूरी है। चिकित्सा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के प्रति सजग रहें एवं रोगी मंे इसके लक्षण मिलते ही तत्काल समय पर उपचार सुनिश्चित करें। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों की प्रार्थना सभाआंे मंे चिकित्सकों को भेजकर स्वाइन फ्लू के लक्षण एवं उपचार के बारे में जानकारी दें,। ताकि जन सहयोग से इस रोग पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सकें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.शर्मा ने कहा कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होर्डिंग्स अथवा पोस्टर लगाकर स्वाइन फ्लू के लक्षण एवं उपचार के बारे मंे जानकारी प्रदर्शित करवाएं। उन्हांेने सभी चिकित्सको को हिदायत दी कि वे मरीज को बाहर की दवाई एवं जांच के लिए पर्ची नहीं लिखें। साथ ही निःशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा चिकित्सालय में उपलब्ध है उसका पूरा लाभ मरीजों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक बाहर की दवा एवं जांच लिखेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में जो लपके मरीजों को बाहर की दवाई एवं जांच के लिए भ्रमित करते है उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के रोकथाम के लिए दवा की कोई कमी नहीं है, बल्कि हमें इस परिस्थिति में सेवा भाव से कार्य कर मरीजों का उपचार करना है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक को मरीज भगवान के समान समझता है। वे अपने व्यवहार में बदलाव लाकर सदैव मरीज के साथ मधुर व्यवहार रखकर उसका उपचार करें, ताकि उसकी आधी बीमारी तो डॉक्टर के व्यवहार से ही ठीक हो जायेगी। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नशा मुक्ति अभियान एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को कहा कि वे इस अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन कर जिले को नशे एवं एनीमिया जैसी बुरे व्यसनों व बीमारियों से मुक्त करावें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे इस अभियान मंे पूरा सहयोग प्रदान करें। शिव विधायक अमीन खान ने ब्लाक लेवल पर बीसीएमएचओ के पद भरने का अनुरोध किया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने डिलेवरी केसेज एवं हादसांे मंे घायल होने वाले मरीजांे को रेफर करने का मामला उठाते हुए कहा कि इस व्यवस्था मंे सुधार लाया जाए। ताकि स्थानीय स्तर मरीजांे को उपचार मिल सके। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए किए गए इंतजामांे एवं विभिन्न योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, प्रधान तेजाराम, पुष्पा चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।





विकास कार्याें मंे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : शर्मा


चिकित्सा मंत्री ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास

                बाड़मेर, 31 जनवरी। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमंे किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता के हक का पैसा उनको आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए खर्च होना चाहिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.रघु शर्मा ने गुरूवार को देताणी मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के शिलान्यास के अवसर पर यह बात कही।
                इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण पर चार करोड़ रूपए खर्च होंगे। इससे स्थानीय स्तर पर ग्रामीणांे को चिकित्सकीय सेवाएं मिल सकेगी। उन्हांेने कहा कि स्वाइन फ्लू से आमजन को घबराने की जरूरत नहीं है। सकारात्मक रवैए के साथ चिकित्सा विभाग की टीमांे को सहयोग कर स्वाइन फ्लू को नियंत्रित करने मंे सहयोग करें। लोगांे मंे भय का वातावरण नहीं हो, इसके लिए वे स्वयं जिलांे का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध है।
                उन्हांेने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने कहा कि गड़बड़ी होने पर किसी पर भी गाज गिर सकती है। उन्हांेने कहा कि आमतौर पर बाड़मेर-जैसलमेर जिले मंे स्थानांतरण होने पर सजा माना जाता हैं, जबकि वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है। इतनी अच्छी आबोहवा एवं इतने अच्छे लोग कहां मिल सकते है। डा.शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे ऐसे गांव जहां स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है उनको बजट के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे 15800 चिकित्साकर्मियांे की भर्ती होने वाली है। उसमंे बाड़मेर को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि उपलब्ध कार्मिकांे मंे से ग्रामीण इलाकांे मंे चिकित्सकीय स्टाफ नियुक्त करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि वे शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। इससे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूती आएगी। उन्हांेने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्हांेने अकाल की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से पुख्ता इंतजाम करवाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के हर सुख दुःख मंे उनके साथ खड़ी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शर्मा ने इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी के भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बनने से ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। उन्हांेने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री से नए स्वीकृत होने वाले चिकित्सालयांे मंे पर्याप्त कार्मिक उपलब्ध कराने एवं प्रतिनियुक्ति निरस्त करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रधान तेजाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य फतेह खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने बच्चांे एवं ग्रामीणांे को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। उन्हांेने ग्रामीणांे से कहा कि स्वाइन फ्लू से डरने की जरूरत नहीं है। इससे निपटने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है।






बुधवार, 30 जनवरी 2019

औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित


                बाडमेर, 30 जनवरी। गुरूवार 31जनवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति, जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर. मेहरा ने बताया कि आगामी बैठक की तिथी से पृथक से अवगत कराया जाएगा।

अग्नि पीडितों को 2.73 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाडमेर, 30 जनवरी। जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में घटित अग्नि प्रकरणों में पीडितों को कुल दो लाख तेहतर हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा) हिमांशु गुप्ता ने बताया बाडमेर तहसील क्षेत्र में मरटाला गाला निवासी हरखसिंह पुत्र चन्दनसिंह रावणा राजपूत को 10,000रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार पचपदरा तहसील क्षेत्र में नवातला निवासी गेनाराम पुत्र दुर्गाराम कुम्हार को 16,100रूपये, चौहटन तहसील क्षेत्र में देदूसर निवासी पोकर पुत्र हमीराराम मेघवाल को 10,000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पेमाराम पुत्र पूनमाराम भील को 12000रूपये, डूंगरपुरा सणाऊ निवासी पुनमाराम पुत्र सरदाराराम भील को 4100रूपये, रतासर निवासी कानाराम पुत्र सोनाराम प्रजापत को 12300रूपये, उपरला निवासी सोहनलाल पुत्र देदाराम विश्नोई को 6400रूपये, बांकलसरा बस्ती निवासी प्रहलादराम पुत्र पीराराम गवारिया को 4100रूपये, सेवरों की बस्ती बीजराड निवासी मूलाराम पुत्र कानाराम जाट को 12000रूपये, मेहरानगढ कोनरा निवासी कचराराम पुत्र अमराराम मेघवाल को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में सेयद मौज अली का तला निवासी ईदा पुत्र मतु मुसलमान को 18200रूपये, ईटादा निवासी लाडुराम पुत्र हरचन्दराम मेघवाल को 4100रूपये, हरपालिया निवासी रसुल खां पुत्र अखला मुसलमान को 6200रूपये, भवानीपुरा भैरूडी निवासी ठाकराराम पुत्र मेघाराम विश्नोई को 8200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी ओमाया पुत्र रासिंगा मुसलमान को 16100रूपये, गौडा निवासी शिवाराम पुत्र चतुराराम मेघवाल को 18200रूपये, शेरपुरा बामरला निवासी छोगाराम पुत्र भेराराम जाट को 14100रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में पिथोनियों की ढाणी निवासी किशनाराम पुत्र देवाराम मेघवाल को 10000रूपये, गोदारों की ढाणी निवासी राजूराम पुत्र कालूराम जाट को 4100रूपये, भोमाणियों की ढाणी सवाऊ पदमसिंह निवासी अणदाराम पुत्र मेघाराम जाट को 6200 रूपये, गिडा निवासी कुभाराम पुत्र चिमाराम मेघवाल को 12000रूपये, साकरी चिडिया निवासी विशनाराम पुत्र खेराजराम जाट को 18200रूपये, कुम्पलिया निवासी कोजीदेवी पत्नी लिछमणाराम  मेघवाल को 3200रूपये, मालासर खारडा भारतसिंह निवासी अर्जुनसिंह पुत्र पर्वतसिंह राजपूत को 4100रूपये, परेउ निवासी वेहनराम पुत्र भूराराम जाट को 8200रूपये, खारडा भारतसिंह निवासी सोनाराम पुत्र खेराजराम को 8200रूपये, बेरडपुरा निवासी जसवन्त पुत्र अमराराम जाट को 16100रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र में  बायतु चिमनजी निवासी मोहनलाल पुत्र नन्दाराम जाट को 4100रूपये, भीमडा निवासी भीमाराम पुत्र चिमनाराम मेघवाल को 14100रूपये, दानोणी मेघवालों की ढाणी निवासी खेताराम पुत्र धोकलाराम को 7900रूपये, मीठिया तला निवासी बागाराम पुत्र वीरूराम राईका को 12000रूपये, जसनाथ नगर नवा सोमेसरा निवासी विशनसिंह पुत्र दीपसिंह राणा राजपूत को 6200रूपये, माडपुरा बरवाला निवासी भेराराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल को 2100रूपये, कालानाडा झाक निवासी हरखूदेवी पत्नी जेहु खां ढाढी को 4100रूपये, मेगवालों की बस्ती कानोड निवासी पुनमाराम पुत्र चेनाराम मेगवाल को 8200रूपये तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र के देदरियार निवासी सवाईसिंह पुत्र नरसिंह राजपुत को 4100रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

राजस्व मंत्री चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे


                बाडमेर, 30 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन सुनवाई करेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 11बजे चीबी, दोपहर 1 बजे जाजवा एवं 3 बजे सवाउ मूलराज पहुंच जन सुनवाई करेंगे तथा सवाउ मूलराज से 4.30 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शुक्रवार 1 फरवरी को प्रातः 10 बजे बाडमेर जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे तथा 12.30 बजे बाडमेर में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के कार्यक्रम में भाग लेगें। वे बाडमेर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर 2 बजे बायतु पहुंचगे तथा बायतु पंचायत समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी बायतु से सायं 4 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग गुरूवार को बालोतरा आएंगे


                बाड़मेर, 30 जनवरी। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरूवार को बालोतरा आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री गर्ग गुरूवार को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालोतरा पहुंचेगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के उपरांत  उनका दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

चिकित्सा मंत्री शर्मा गुरूवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 30 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत जिला मुख्यालय पर दोपहर 3.30 बजे विभागीय अधिकारियांे के साथ स्वाइन फ्लू एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के इंतजामांे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत चिकित्सा मंत्री शाम 6 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शहीदों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन


                बाड़मेर, 30 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रेलवे स्टेशन के आगे आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
                अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विद्यालयों के बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन एवं गांधीजी के भजनांे ‘‘रघुपति राधव राजा राम‘‘..,‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिए...‘‘ की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने की सूचना के लिए सायरन बजाया गया। इसके उपरान्त शहीदांे की स्मृति मंे दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन द्वारा तम्बाकू एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करने बाबत तथा जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल द्वारा कुष्ठ रोग के उनमूलन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया।








मंगलवार, 29 जनवरी 2019

सीमा सुरक्षा बल ने विद्यालयांे को टंकियां, पंखे, दरियां, बैंचे एवं खेलकूद सामग्री बांटी


सिविक एक्शन के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

                बाड़मेर, 29 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन के तहत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाखासर मंे सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने विद्यालयांे को टंकियां, पंखे, दरियां, बैंचे एवं खेलकूद सामग्री वितरित की।
                इस अवसर पर उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने जीवन मंे खेलांे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वागीण विकास के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है। उन्हांेने ग्रामीणांे को सीमा सुरक्षा बल की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्हांेने विद्यार्थियांे को पूर्ण निष्ठा के साथ अध्ययन करके जीवन मंे आगे बढ़ने की प्रेरणा की। इस दौरान अंतर विद्यालयी कबडडी एवं वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमंे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमांे को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम मंे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाखासर एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भलगांव के लिए पानी की टंकियां, पंखे, दरियां, बैंचे, खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कमांडेंट प्रदीप कुमार शर्मा, रतनसिंह बाखासर, भलगांव सरपंच वीरमाराम, राजूसिंह, तेजदान चारण, कार्यवाहक प्राचार्य भीमाराम गर्ग, श्रवण कुमार, निरीक्षक जवाहर यादव समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणांे ने सिविक एक्शन के तहत खेलकूद प्रतियोगिताआंे के आयोजन एवं शिक्षण सहायक सामग्री वितरण के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया।

रोजगार शिविर का आयोजन बुधवार 30 जनवरी को


                बाड़मेर, 29 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा बुधवार 30 जनवरी को प्रातः 1030 बजे से प्राचार्य आई.टी.आई. परिसर उत्तरलाई रोड में केम्पस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
                जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में अक्षतकौशल योजना, व्यासवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व-रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। तथा शिविर में भारतीय जीवन बीमा कंपनी द्वारा बीमा एजेन्टों के लिए साक्षात्कार एवं भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त आर.एस.एल.डी.सी. युवाओं को विभिन्न प्रकार के हुनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज के फोटो सहित उपस्थित होकर केम्पस शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। 

निःशुल्क अध्ययनरत विद्यार्थियांे से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत करने के निर्देश


                बाड़मेर, 29 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे आरटीई अधिकनियम के तहत गैर सरकारी विद्यालयांे मंे निःशुल्क सीटस पर अध्ययनरत विद्यार्थियांे के भौतिक सत्यापन एवं फीस पुर्नभरण्या से शेष रहे विद्यालयांे की परिवेदनाआंे का निस्तारण कमेटी के जरिए किया जाएगा।
                जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयांे को इसके लिए परिवेदना जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय को 15 फरवरी तक भिजवानी होगी। इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर गठित कमेटी 20 फरवरी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्हांेने बताया कि प्रारूप क को ई-मेल के जरिए 22 फरवरी को निदेशालय को भिजवाया जाएगा। जबकि परिवेदना की हार्ड कापी मय दस्तावेज 28 फरवरी को निदेशालय को भिजवाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्हांेने भौतिक सत्यापन एवं फीस पुर्नभरण से शेष रहे विद्यालयांे से अपनी परिवेदना निर्धारित तिथि तक भिजवाने के लिए कहा है।

अहिंसा चौराहे पर शहीद दिवस कार्यक्रम 30 जनवरी को


                बाड़मेर, 29 जनवरी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम मंे अपने प्राणांे की आहुति देने वाले शहीदांे की स्मृति मंे 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर अहिंसा चौराहे पर शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि अहिंसा चौराहे पर प्रातः 10.30 बजे शहीद दिवस कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके तहत प्रातः 10.30 से 10.40 बजे तक राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 10.40 से 11 बजे रामधुन एवं गांधीजी के प्रिय भजनांे का गान होगा। इसके उपरांत 11 से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा। उन्हांेने बताया कि उप शासन सचिव सामान्य प्रशासन से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार जिले के शैक्षणिक संस्थाआंे, सार्वजनिक उपक्रमांे, वाणिज्य और उद्योग संघांे के सदस्यांे, संबंद्व एसोसिएशन, संगठनांे तथा क्षेत्रीय प्रचार यूनिटांे को शहीद दिवस मनाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके लिए दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाएगी। इसके उपरांत दो मिनट बाद 11.02 से 11.03 बजे तक पुनः आल क्लीयर सायरन बजाया जाएगा।

चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग 31 को बालोतरा आएंगे


                बाड़मेर, 29 जनवरी। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरूवार 31 जनवरी को बालोतरा आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री गर्ग गुरूवार 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालोतरा आएंगे तथा उसके पश्चात बालोतरा से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

सोमवार, 28 जनवरी 2019

नशा मुक्ति अभियान एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान के लिए विभाग करेगा हर संभव प्रयास - सीएमएचओ

एनीमिया एवं नशा मुक्त बनेगा बाड़मेर, अभियान की तैयारियां हुई पूरी

बाड़मेर, 28 जनवरी। नशा मुक्त अभियान एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान के लिए चिकित्सा विभाग हर संभव प्रयास करेगा। ये विचार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने आज सोमवार को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय के स्वास्थ्य भवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेन्ंस में मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य भवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेन्ंस को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान का शुभारम्भ 30 जनवरी 2019 से जिले में होने जा रहा है। जिसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अभियानों में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग और आईसीडीएस सहित अन्य विभागों का भी सहयोग एवं योगदान रहेगा। स्वास्थ्य विभाग 6 माह से 19 वर्ष तक के बच्चों को नीली, गुलाबी गोली एवं सीरप के माध्यम से एनीमिया मुक्त राजस्थान बनाने में अपनी भूमिका निभायेगा तथा साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा करने वालों को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक कर उन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई जायेगी।
सीएमएचओ ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों, विद्यालय, कॉलेज, अस्पताल, आंगनबाडी केन्द्रो, पुलिस थानों, पंचायती राज संस्थाओं आदि को तंबाकू मुक्त एवं नशा मुक्त  क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा। सभी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के लिए सेंसेंटाईज किया जायेगा। इन संस्थाओं में 100 गज के दायरे में नशीले पदार्थेा के प्रतिबंध की पालना अति आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाएगी। रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री प्रतिबंध की पालना सुनिश्चित की जाएगी और बियर बार आदि को तंबाकू मुक्त किया जाएगा।
चौधरी ने बताया कि एनीमिया से मुक्ति के लिए पोष्टिक आहार लेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जागरूक किया जायेगा एवं 6 माह के बच्चों से 19 वर्ष तक किशोर-किशारियों व गर्भवती महिलाओं को खून की कमी पूरी करने की लिए आईएफए नीली-गुलाबी  गोलियां एव सीरप जरूरतमंदो तक पहुंचायी जायेगी। उन्होनें बताया कि आईएफए नीली-गुलाबी गोली की 5 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लिए विद्यालयों में सप्लाई की गई है तथा 6 माह से  5 वर्ष आयु वर्ग के लिए सीरप आंगनबाडी केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी। उन्होनें बताया इसके साथ ही 15 से 49 वर्ष तक की गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत लाभान्वित कर एनीमिया मुक्त बाड़मेर बनाने में हर संभव प्रयास किया जायेगा। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पीसी दीपन, अति0 सीएमएचओ डॉ. सताराम भाखर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव व जिला आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा मौजूद रहे।


सेवा निवृत होने वाले कार्मिक बीमा दावा प्रपत्र ऑन लाईन प्रस्तुत करें


       बाडमेर, 28 जनवरी। जिन कार्मिकों की जन्मतिथि 1 अप्रेल, 1959 से 31 मार्च, 1960 के मध्य है वे कार्मिक अपनी राज्य बीमा पालिसी का भुगतान प्राप्त करने हेतु 31 जनवरी, 2019 तक अपने बीमा दावा प्रपत्र आहरण एवं वितरण अधिकारियों के माध्यम से ऑन लाईन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर के कार्यालय में आवश्यक रूप से भिजवाएं।
       राज्य बीमा एवं प्रा0नि0वि0 के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान सेवा निवृत होने वाले कार्मिक राज्य बीमा पालिसी के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र ऑन लाईन प्रस्तुत करें। साथ ही सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी दावा प्रपत्र ऑनलाईन फारवर्ड करें एवं दावा प्रपत्र की हार्ड कॉपी 31 जनवरी,2019 तक आवश्यक रूप से प्रेषित करें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के मेडिकल आफिसर्स जिनकी सेवा निवृति आयु 60 से 62 वर्ष कर दी गई है उनकी बीमा पालिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही 60 एवं 62 वर्ष हो जायेगी। अतः उन्हें अब परिपक्वता दावा भुगतान 1 अप्रेल, 2021 एवं 1 अप्रेल, 2022 से किया जाएगा।

चिकित्सा मंत्री शर्मा 31 को बाड़मेर आएंगे


       बाड़मेर, 28 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर 31 जनवरी को बाड़मेर आएंगे।
       अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत जिला मुख्यालय पर दोपहर 3.30 बजे विभागीय अधिकारियांे के साथ स्वाइन फ्लू एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के इंतजामांे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत चिकित्सा मंत्री शाम 6 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

विद्यार्थियांे के सर्वागीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी : सिंह


केलनोर में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

       बाड़मेर, 28 जनवरी। खेलकूद से हमारा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत होता है और हमारा मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहता है। विद्यार्थियांे के सर्वागीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 50वीं वाहिनी की ओर से राउमावि केलनोर में आयोजित दो दिवसीय अन्तर विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
       उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि खेलों से बच्चों मंे सर्वागींण विकास के साथ आत्मविश्वास मंे बढ़ोतरी होती है। इसलिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम करवाकर करके बालकों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है और ऐसे आयोजनों से बालकों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस दो दिवसीय अन्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीमावर्ती विद्यालयों के अठारह टीमों ने भाग लिया जिसमें कक्षा तीन से बाहरवीं के विद्यार्थियों के लिए लंबी कूद, ऊँची कूद, सौ मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता रखी गयी थी। समारोह के दौरान विजेताओ को खेल कूद सामग्री, ट्रैक सूट प्रदान किए गए एवं खेल प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस दौरान केलनोर सरपंच हमीर सिंह सोढ़ा, द्वितीय कमान अधिकारी भारताराम मेघवाल, उप कमांडेंट राजेश कुमार, सीमा सुरक्षा बल के जवानांे के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

जिला परिषद की बैठक आयोजित,विभागीय अधिकारियांे को दिए निर्देश


जन कल्याणकारी योजनाआंे को प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश

       बाड़मेर, 28 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य जन समस्याआंे से जुड़े हुए मुददांे पर विचार-विमर्श के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक हेमाराम चौधरी, अमीन खान, मेवाराम जैन, मदन प्रजापत एवं पदमाराम मेघवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
       इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मनरेगा से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा मंे कार्य स्वीकृत करने के साथ सुनिश्चित करें कि श्रमिकांे को समय पर मजदूरी का भुगतान मिले। उन्हांेने कहा कि बीएसआर दरांे को संशोधित किया जाए। उन्हांेने किसानांे को फसल बीमा योजना से लाभांवित करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर दखलदांजी की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि बीमा कंपनियां किसानांे को राहत प्रदान करवाने के बजाय टालमटोल नीति अपना रही है। जबकि बाड़मेर जिले मंे इस वर्ष पूरा खराबा होने के साथ अकाल की स्थिति है। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को पेयजल योजनाआंे का सुचारू संचालन करने के साथ बाटाडू के कुएं की दुरस्तीकरण के निर्देश दिए। उन्हांेने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना की क्रियान्विति के लिए प्रभावी मोनेटरिंग करने एवं एक ग्राम पंचायत का कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही दूसरी ग्राम पंचायत मंे कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक की शुरूआत मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिला परिषद की बैठक मंे ऐसे मुददांे पर चर्चा की जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत संबंधित ग्राम पंचायत मंे कार्य पूरा होने के उपरांत भी दूसरे स्थान पर कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्हांेने कहा कि सौभाग्य योजना मंे प्रत्येक घर को विद्युतीकृत करने का प्रावधान किया गया है। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं चौहटन विधायक पदमाराम ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना की क्रियान्विति मंे अनियमितता बरतने की बात कही। उन्हांेने कहा कि कई स्थानांे पर कई घरांे को विद्युतीकरण करने से पीछे छोड़ दिया गया है। विधायक हेमाराम चौधरी ने बीएसआर की दरांे को संशोधित करने की जरूरत जताई ताकि विकास कार्य करवाए जा सके। उन्हांेने सही तरीके से क्रियान्वयन के अभाव मंे आरओ प्लांट की योजना विफल होने की बात कही। शिव विधायक अमीन खान ने पर्याप्त संसाधनांे एवं बजट के अभाव मंे पेयजल योजनाआंे के संचालन मंे आ रही दिक्कत से अवगत कराया। उन्हांेने कहा कि अच्छे तालाबांे की नरेगा मंे खुदाई करवाई जाए। ताकि पर्याप्त मात्रा मंे बारिश का पानी एकत्रित हो सके। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पेयजल परियोजनाआंे मंे शुरूआती स्थल पर पानी के प्रवाह की गति बढाई जाए, ताकि अंतिम स्थान पर पानी पहुंच सके। उन्हांेने टैंकरांे से जलापूर्ति का भुगतान बकाया होने, पद रिक्कता एवं अंतिम छोर पर बसे गांवांे मंे टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति करने के मामले उठाए। इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने जन समस्याआंे से अवगत करवाया। गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने विद्युत कनेक्शन के एवज मंे ठेकेदार पर राशि वसूलने का आरोप लगाया। इस पर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि अनियमितता बरतने पर अब तक 16 सब कांट्रेक्टर्स को हटाया गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बैठक मंे लिए गए निर्णयांे से जिला कलक्टर को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने बताया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद 100 ग्राम पंचायतांे मंे करीब 4000 कार्य नरेगा मंे स्वीकृत किए गए है। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल ने जनता जल योजना, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम ने लंबे समय बाद भी ओपन वैल का कार्य नहीं होने का मामला उठाया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से फसल बीमा योजना मंे अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित करवाने के लिए प्रयास करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले के अधिकांश गांवांे मंे अकाल की स्थिति है। जिला प्रशासन की ओर से राहत प्रबंधन की दिशा में प्रयास किए जा रहे है। बैठक मंे उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधान, विकास अधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।







शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

प्रत्येक मतदाता की मतदान प्रक्रिया मंे भागीदारी जरूरीःगुप्ता

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले भर मंे हुआ कई कार्यक्रमांे का आयोजन

बाड़मेर, 25 जनवरी। प्रत्येक मतदाता की मतदान प्रक्रिया मंे भागीदारी जरूरी है। सभी मतदाता प्रत्येक चुनाव मंे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ दूसरे लोगांे को इसके लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण मंे भागीदार बनता है। उन्हांेने लोकतंत्र मंे भागीदारी की शपथ दिलाते हुए कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची मंे नहीं जुड़े है वो संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपने नाम जुड़वाएं। साथ ही प्रत्येक चुनाव मंे मतदान अवश्य करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने निर्वाचन आयोग के गठन के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना और नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए वातावरण तैयार करना है। उन्हांेने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हांेने मतदाता की पात्रता, मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने एवं संशोधित करने की प्रक्रिया के बारे मंे बताया। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय पर 1950 वोटर हैल्प लाइन की स्थापना की गई हैं। जहां पर कोई भी नागरिक अपने सुझाव दर्ज करवा सकता है। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार जगदीशसिंह आशिया ,विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, प्राचार्य मगाराम चौधरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, बाबूलाल संखलेचा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलन से हुई। इस दौरान नए मतदाताआंे को बेज वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई 51 मीटर लंबी फड़ का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय कार्य करने पर हुआ सम्मानः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने विधानसभा चुनाव 2018 एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सुपरवाइजर केसरदान चारण, शैतानसिंह,जसाराम, पूनमाराम, मोहनलाल, भूअ निरीक्षक रणछोड़दास सोनी, मोहनलाल, बीएलओ अशोक कुमार गोयल, श्रीमती मीनाश्री, जफर खान, डूंगराराम, रामेश्वर भार्गव, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पुरूषोतम पंवार, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, व्याख्याता मुकेशचन्द्र व्यास, प्रोगामर कमलेश कुमार, सूचना सहायक गुरमेलसिंह एवं मोहम्मद असलम, आईईसी कंसलटेंट अशोक राजपुरोहित, श्रीमती रामेश्वरी चौधरी, कमल किशोर सिंहल जोधपुर मिष्ठान भंडार, धारा संस्थान के महेश पनपालिया एवं आईटीआई के समूह अनुदेशक पीतांबर डलोरा,सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मंे राबाउमावि मालगोदाम रोड़ की कक्षा बारहवीं की छात्रा मीना को प्रथम आरती एवं अनिता को द्वितीय तथा करिश्मा धारीवाल को तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता मंे एमबीसी राजकीय महिला विद्यालय की छात्रा जयश्री छंगाणी को प्रथम, मुस्कान जैन को द्वितीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया। इसी तरह प्रिया पारवानी, श्री गणेश विद्या मंदिर को स्वीप गतिविधियांे, निबंध प्रतियोगिता मंे मुभीछा राउमावि गांधीचौक के छात्र हरिप्रतापसिंह को प्रथम, हरीश कुमार को द्वितीय, तनेराज एवं वीरेन्द्र कुमार को तृतीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया।
शपथ दिलाईः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने जिला कलक्टर कार्यालय मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएंः चौधरी

बाड़मेर, 25 जनवरी। जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। केन्द्र सरकार की ओर से गरीब एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए पात्र लोगांे को राहत पहुंचाई जाएं। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दिशा की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास योजनाआंे के बजट का सदुपयोग करते हुए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारियांे को संवेदनशीलता एवं आमजन को जरूरत को समझते हुए प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि इस वितीय वर्ष को पूरा होने मंे दो माह बाकी है। जिन विभागांे के लक्ष्य अभी तक पूरे नहीं हुए है वे भरसक प्रयास करते हुए लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि विभागांे को आवंटित होने वाले पूरे बजट का सदुपयोग किया जाए। सांसद चौधरी ने उज्जवला योजनाआंे मंे समस्त पात्र लोगांे को लाभांवित करवाने एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत पूर्व मंे हो चुके विकास कार्याें की मरम्मत करवाने तथा 15 किमी तक के दायरे मंे आने वाले गांवांे मंे विकास कार्याें के प्रस्ताव के संबंध मंे निर्देश दिए। उन्हांेने सहयोग के लिए विभागीय अधिकारियांे को आभार जताते हुए आमजन को राहत दिलाने की दिशा मंे वृहद स्तर पर प्रयास करने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कृषि आदान अनुदान,जलदाय विभाग के कंटीजेंसी प्लान एवं अकाल राहत प्रबंधन की दिशा मंे जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अगवत कराया। विभागीय अधिकारियांे ने अपने विभाग से संबंधित योजनाआंे की प्रगति एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम एवं चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर ने जन समस्याआंे से जुड़े मामले उठाए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, डी.पी.सोनी, हेमंत चौधरी, बलवीरसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सिविक एक्शन के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
बाड़मेर, 25 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की 151 वाहिनी की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरा के प्रांगण में शनिवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे एवं इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियांे को सम्मानित किया।


इस अवसर पर समादेष्टा अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण युवा शिक्षा के साथ स्वरोजगार को प्राथमिकता दें। उन्हांेने शिक्षा को ज्ञानवर्धक,रोजगारोन्मुखी तथा नैतिकता बढ़ाने वाला बताया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे सुंदरा विद्यालय की बालिकाआंे ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरण के साथ विद्यालय के लिए पानी की टंकी एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रोहिड़ी,पांचला,सुंदरा विद्यालय के विद्यार्थियों ने जूनियर तथा सीनियर वर्ग में वर्गीकृत होकर भाग लिया। जूनियर वर्ग में विजेता सुंदरा, उपविजेता पांचला तथा सीनियर वर्ग में विजेता सुंदरा,उपविजेता रोहिणी विद्यालय की टीम में रही। इलेक्ट्रिशियन कोर्स के माध्यम से पांचला तथा सुंदरा के नवयुवकों को सीमा सुरक्षा बल की ओर से रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के साथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत मंे प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ऐसे आयोजन के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया। ग्रामीणांे ने भी सीमा सुरक्षा बल की ओर से समय-समय पर मिलने वाले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहनीय पहल बताया। सिविक एक्शन कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी रविंद्र ठाकुर, नितिन चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जवान एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जनहित राज्य सरकार की प्राथमिकताः चौधरी



बाड़मेर, 25 जनवरी। जनहित राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश मंे कई जन कल्याणकारी फैसले लेते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस मंे पत्रकारांे से बातचीत करते हुए यह बात कही।
राज्य मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश मंे ऋण माफी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। इसी तरह गरीब परिवारांे को एक रूपए प्रति किलोग्राम गेहूं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार ने तय किया है कि जून माह तक एक लाख किसानांे को कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ आगामी पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएगी। किसानांे को मुआवजा दिलाने के लिए सूचियां बनाई जा रही है। यह राशि किसानांे के खातांे मंे हस्तातंरित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि राजस्व विभाग के तमाम रिकार्ड को आनलाइन किया जाएगा। आगामी दिनांे मंे रजिस्ट्री, म्यूटेशन एवं तरमीम का आनलाइन होगा। साथ ही आम आदमी कहीं पर मोबाइल पर जमीन से संबंधित रिकार्ड को देख सकेगा। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि टेक्नोलाजी के माध्यम से पारदर्शिता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। राजस्व विभाग के पुराने अनुपयोगी नियमांे को भी संशोधित कराया जाएगा। उन्हांेने कहा कि किसानांे को उनका हक मिल सके, इस दिशा मंे राज्य सरकार की ओर से समुचित कदम उठाए गए है। उन्हांेने आगामी बजट मंे प्रत्येक वर्ग के लिए राहत को प्राथमिकता दिलाने की बात कही। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार ने पशुपालकांे को दूध पर 2 रूपए का बोनस देने की घोषणा की है। उन्हांेने प्रदेश मंे नए जिले बनाने के संबंध मंे बताया कि इस संबंध मंे कमेटी की सिफारिशांे का अध्ययन किया जा रहा है।

गुरुवार, 24 जनवरी 2019

राजस्व मंत्री चौधरी आज बायतु क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे

  राजस्व मंत्री 28 जनवरी तक बाड़मेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

बाड़मेर, 24 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी 28 जनवरी तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने  के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार को बायतु क्षेत्र में जनसंपर्क एवं जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे बायतु पनजी एवं शाम 5 बजे माडपुरा बरवाला में जनसंपर्क करेगें। चौधरी शनिवार को बालोतरा में रात्रि विश्राम के बाद रविवार को दोपहर 12 बजे राजकीय महाविद्यालय बायतु में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।दोपहर तीन बजे संतरा में जनसंपर्क कर बाड़मेर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसी तरह सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की बैठक और 3 बजे राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत उनका शाम 4.30 बजे सुमेरपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी शुक्रवार को होंगे कई कार्यक्रम


                बाड़मेर, 24 जनवरी। बाड़मेर जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे शुक्रवार को प्रातः 11 बजेे आयोजित होगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि     कोई मतदाता ना छूटे थीम पर कार्य करते हुए जिला, विधानसभा क्षेत्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाकर लोगों को लोकतंत्र एवं मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय समारोह मंे स्वीप सांप सीढ़ी, फड़ प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध मंे सामान्य जानकारी दी जाएगी। इसके उपरांत मतदाता जागरूकता संबंधित फिल्म प्रदर्शन, प्रश्नोतरी होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी का उदबोधन होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता नए मतदाताआंे को इपिक वितरण करने के उपरांत बीएलओ, सुपरवाइजर, मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के विजेताआंे तथा स्वीप मंे श्रेष्ठ कार्य के लिए करने वालांे को पुरस्कृत करेंगे। समारोह के अंत मंे उपस्थित लोगांे को शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए ‘‘मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार है’’ का बैज दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख 25 जनवरी रखी गई है। पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदान केन्द्र एवं संबंधित बीएलओ को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है।

आवंटित लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 24 जनवरी। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभागवार आवंटित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाकर वृहद स्तर पर प्रयास करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यांे की शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्हांेने निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने अब तक की अर्जित उपलब्धियांे के बारे मंे अवगत कराया। बैठक मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.पी. सोनी, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, आर.सी.एस.ओ. प्रीत मोहिन्दर सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



बेटियां भी बेटों के समान उंचाईयों को छू रही हैं, जरूरत है इन्हें बेहतर शिक्षा देने की


राष्ट्रीय बालिका दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम

बाड़मेर, 24 जनवरी। बेटियां भी बेटों के समान उंचाईयों को छू रही है, बस अगर जरूरत है इन्हें बेहतर शिक्षा देने की। क्योंकि बेहतर शिक्षा मिलने पर बेटियां भी बेटों से आगे बढकर अपने देश और समाज का नाम बुलदियों पर ला सकती है। इसलिए बेटी बचाओं ओर बेटी पढ़ाओं के साथ-साथ उनको सक्षम बनाने में अपना योगदान देने चाहिये। यह बात महावीर टाउन होल में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। बेटियां भी बेटों के समान उंचाइयों को छू रही हैं। जरूरत है इन्हें बेहतर शिक्षा देने की व बेटियां भी बेटों के समान उंचाईयों को छू रही हैं। जरूरत है इन्हें बेहतर शिक्षा देने की। उन्होनें कहा कि सरकार की ओर से भी बेटी बचाओं, बेटी पढाओं का नारा दिया जा रहा है। हम सभी को आगे आकर इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है। बेटियां रहेंगी तभी समाज का अस्तित्व रहेगा।
                महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक सती चौधरी ने कहा कि अगर बेटियों की कोख में ऐसे ही हत्या होती रही तो कन्या पूजन कब तक संभव होगा। अन्होने सभी से आव्हान किया कि आओं हम सब मिलकर बेटियों को बचाएं, उन्हें पढाएं और सशक्त बनाएं। हम सभी को सामूहिक प्रयास करके जागरूकता अभियान चलाकर लोगों की मानसिकता बदलनी होगी।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी.दीपन ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में पिछलें कुछ समय में अथाह विकास हुआ है तथा इस सौंदर्य से परिपूर्ण प्रदेश में साक्षरता दर बढ रही है। कार्यक्रम अधिकारी प्रहलाद सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक अजय कल्याण ने बताया कि बेटियों के महत्व को बढाने के लिए पिछले सात दिन से आंगनवाडी केन्द्र, विद्यालय एवं महिला कॉलेज में प्रश्नोतरी, बालिकाओं में मेहंदी प्रतियोगिता, नारे लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता की गई थी जिनमें प्रथम, दुसरे एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली छात्राओं को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया एवं जवाब देने वाले पचास प्रतिभागियों को वर्ड विजिन इण्डिया की तरफ से पुरस्कार दिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी कन्हैयालाल ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं शिक्षित होंगी तो अपना, परिवार एवं देश का नाम रोशन करेंगी। कार्यक्रम मे अध्यापिका तारा चौधरी ने अपने औजस्वी उदबोद्न में कहा कि इस पुरूष प्रधान समाज में नारी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। वह अपना कार्य परिवार संचालन की तरह निष्ठा से कार्य करती है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द्र चन्द्रोदय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रसंशा पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, महिला एवं बाल विकास की उप निदेशक सती चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कन्हैयालाल देदवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानक चन्द चन्द्रोदय, महिला अधिकारीता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेम चन्द दीपन सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने किया। 






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...