सोमवार, 22 मई 2023

जिले में 4 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित कर 24,67,376 में दी राहत की गारंटी

3 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा निःशुल्क राशन

2 लाख 90 हजार से अधिक लोगों को 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली
1 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा बढ़ी हुई पेंशन का लाभ
बाड़मेर, 22 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप का जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसमें समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। महंगाई के कारण महिलाएं सर्वाधिक प्रभावित हुई उनका घरेलु बजट गडबडा गया इसलिए राहत पाने में महिलाएं महंगाई राहत शिविरों में सबसे आगे खड़ी है। बाड़मेर जिले में 4 लाख 59 हजार 824 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 24 लाख 67 हजार 376 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
अब तक हुए लाभान्वित
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि 24 अप्रैल से प्रारंभ महंगाई राहत कैंप के अंर्तगत जिले में अब तक 459824 परिवारों को कुल 24 लाख 67 हजार 376 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 313830, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 376271, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 376271, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 33269, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 290101, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 228030, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 344898, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 149178, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 344945, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 10583 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
-0-

जिला कलेक्टर पुरोहित ने किया रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण

सीएसआर के कामों से हो क्षेत्र का समेकित विकास

बाड़मेर, 22 मई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने पचपदरा रिफाइनरी की प्रगति की समीक्षा कर इसके सी एस आर के कार्यों का निरीक्षण किया। 
 इस अवसर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बाड़मेर जिले की निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजना पचपदरा रिफाइनरी का निरीक्षण कर अधिकारियो से प्रगति संबंधी जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने रिफाइनरी के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने तथा रिफाइनरी संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस क्रम में जिला कलेक्टर द्वारा रिफाइनरी के सी एस आर फंड से निर्माणाधीन चिकित्सालय और विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर उपखण्ड अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार जिला कलेक्टर द्वारा रिफाइनरी सी एस आर फंड से निर्माणाधीन 18 किलोमीटर सजियाला रोड की जानकारी प्राप्त कर कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी रूबरू हुए। 
इस दौरान जिला कलेक्टर ने सांभरा आसापुरा माता मंदिर में दर्शन कर जिले में सुख शांति की कामना की। इस दौरान बालोतरा उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






जिला समन्वयक रामसिंह राव ने किया शिविरों का अवलोकन

बाडमेर, 22 मई। राजस्थान वंशावली सरंक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी अध्यक्ष एवं बाड़मेर महंगाई राहत कैंप के जिला समन्वयक रामसिंह राव सोमवार को कोठाला, शिव, गूंगा, बरियाड़ा, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन किया।

इस दौरान जिला समन्वयक रामसिंह राव ने शिविरों में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने महंगाई राहत कैपों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर उन्हाने लाभार्थियों को कार्ड वितरण किए एवं सभी लोगों से हालचाल जाने तथा योजना के बारे में सवाल किए लोगों ने उत्साहित होकर योजनाओं का समर्थन किया।
इस दौरान उन्होने आमजन से संवाद कायम करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए काम कर रहे है। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महंगाई राहत कैंप आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 4 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है। राज्य सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में 24 लाख से अधिक गारंटी कार्ड जारी किए है। उन्होंने बताया कि आमजन को गैंस सिलेंडर 1150 की जगह अब 500 रूपये में, 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली निःशुल्क रहेगी, किसानों के लिए कृषि विद्युत कनेक्शन में दो हजार यूनिट प्रतिमाह तक बिजली निःशुल्क के साथ 40 हजार रूपए का पशु बीमा कवर का लाभ भी मिलेगा। इसके साथ साथ बुजुर्गों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। अब सभी को न्युनतम 1000 रूपये पेंशन के मिलेगे। 
उन्होने बताया कि महंगाई राहत कैम्प आमजन को राहत पहुंचाने के साथ सामाजिक एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उठाए गए इस कदम से महंगाई से आहत आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान से आमजन अपने कार्य मौके पर ही करा सकेंगे।
-0-





मौखावा खुर्द, पांधी का पार और कोशलु में 23 मई को शिविर

 महंगाई राहत शिविर

कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर लें योजनाओं का लाभ - पुरोहित
बाड़मेर, 22 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें। 
प्रशासन गांवों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मंगलवार, 23 मई को जिले नोख, नेवाई, जोगासर, कोठाला, भीमगोड़ा, बरियाड़ा और एकलिया धोरा ग्राम पंचायत पर दूसरे दिन भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ दूदाबेरी, जवाहरपुरा, आसराबा दूदावतान, देवपुरा उर्फ गोगासर, मौखावा खुर्द, पांधी का पार, खारची, आकल, गोलियार और कोशलु ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मंगलवार, 23 मई को बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 11 के ढाणी बाजार स्थित स्वर्णकार समाज भवन में, बालोतरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 के सामुदायिक भवन बिजली घर के पास में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 13 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...