रविवार, 24 मार्च 2019

द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 25 से


लोकसभा आम चुनाव 2019

                बाडमेर, 24 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 हेतु नियुक्त द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 25 से 28 मार्च तक प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये नियुक्त द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण हेतु निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान अनुसार आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगें। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण हेतु अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मनरेगा श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई


कार्यस्थल पर छाया एवं पानी की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 24 मार्च। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी मोहनदान रतनू ने रविवार को मनरेगा के तहत चल रहे आटी गंवई नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान श्रमिकों को लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने मनरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों को पांच - पांच के ग्रुप में नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छाया एवं पानी की भी समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए। कार्यस्थल पर नियोजित 45 श्रमिकों में से 29 उपस्थित मिले। उन्होंने ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान एमआईएस मैनेजर नेत सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सिवाना विधायक एवं लाखेटा गेर मेला समिति के अध्यक्ष को नोटिस


                बाड़मेर, 24 मार्च। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सिवाना विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सिरवी ने सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल एवं लाखेटा गेर मेला समिति के अध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी को नोटिस जारी किया है।
                सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सिरवी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से 10 मार्च को लोकसभा आम चुनाव 2019 की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके उपरांत 23 मार्च को कोटड़ी गांव में आयोजित लाखेटा मेले के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए पार्टी विशेष की ओर से कराए गए विकास कार्यों की जानकारी आम जनता को दी। इस तरह से राजनीतिक सभा की बिना अनुमति लिए धार्मिक मंच का राजनीतिक प्रयोजन के लिए उपयोग लेना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। इसको गंभीरता से लेते हुए सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल को आगामी तीन दिनांे मंे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। ऐसा नहीं करने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सिरवी ने बताया कि लाखेटा गेर नृत्य मेला समिति के अध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी को बिना किसी अनुमति के धार्मिक मंच का राजनीतिक प्रयोजन के लिए उपयोग होने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है। इनको तीन दिन मंे सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...