सोमवार, 1 अप्रैल 2019

तिलवाड़ा मेले के लिए निःशुल्क बस सेवा आरम्भ

बाड़मेर, 01 अप्रेल। बाड़मेर के सुप्रसिद्ध मल्लीनाथ मेले में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मेलार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क बस सुविधा का शुभारंभ आज किया गया। केयर्न वेदांता के सौजन्य से श्योर संस्था द्वारा संचालित होने वाली इस बस सेवा के कारण मेलार्थियों विशेष रूप से वृद्धजनों और महिलाओं को मेला स्थल तिलवाड़ा तक आने और जाने में सुविधा रहेगी। आगामी दिनों में यह बस सेवा मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल जीरो पॉइंट और भाग्यम क्षेत्र से सुबह 10 और 9 बजे संचालित की जाएगी। आज सुबह बस सेवा को विधिवत हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर ग्रामीण तथा केयर्न ऑयल एंड गैस के अधिकारी उपस्थित थे।

सूखाग्रस्त गांवांे मंे पशु शिविर संचालित करने के संबंध मंे दिशा-निर्देश जारी



                बाड़मेर, 01 अप्रैल। आपदा प्रबंधन एवं सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने खरीफ संवत 2075 मंे सूखाग्रस्त गांवांे मंे पशु शिविर संचालन के संबंध मंे दिशा-निर्देश जारी किए है।
                आपदा प्रबंधन एवं सहायता तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव की ओर से बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, हनुमानगढ,पाली, चुरू एवं नागौर कलक्टर को जारी किए गए निर्देशांे के मुताबिक घोषित पशु शिविर की भांति ही पशु शिविर संचालित करने वाली संस्था की ओर से राहत सहायता के लिए आनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आफलाइन प्राप्त प्रस्तावांे पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। इसके प्रक्रिया के तहत पशु शिविर संचालकांे की ओर से राहत सहायता के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए ूूूण्ेेवण्तंरंेजींदण्पद पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा। इसके उपरांत विभागीय एप्लीकेशन कउपे पर आनलाइन आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन एक अप्रैल को 11 बजे से प्रारंभ हो गया है। पशु शिविरांे के लिए आवेदन करते समय पंजीयन प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र पीडीएफ फार्मेट मंे अपलोड करना आवश्यक है। साफटवेयर के माध्यम से प्राप्त आवेदन को संबंधित तहसीलदार की ओर से एक सप्ताह के अंदर पशु संख्या का प्रमाणीकरण एवं आवेदन पत्र की जांच कर अपनी अनुशंषा सहित प्रस्ताव जिला कलक्टर को एवं जिला कलक्टर की ओर से आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को आनलाइन ही अग्रप्रेषित किए जाएंगे। इसके उपरांत विभाग की ओर से अनुमोदित प्रस्तावांे की जिला कलक्टर की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी। इसी तरह किए गए निरीक्षणांे की रिपोर्ट संबंधित अधिकारी की ओर से विभागीय एप्लीकेशन कउपे पर आनलाइन अपलोड की जाएगी।

एक सप्ताह मंे समस्त हाइडेंटस से पेयजल परिवहन प्रारंभ करें: गुप्ता


                बाड़मेर, 01 अप्रैल। एक सप्ताह मंे जिले के समस्त हाइडेंटस से पेयजल परिवहन प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करवाएं। ताकि गर्मी के मौसम मंे समस्त प्रभावित गांवांे एवं ढ़ाणियांे मंे जलापूर्ति हो सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर अभावग्रस्त इलाकांे मंे जलापूर्ति प्रबंधांे की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे से यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि हाइडेटस से पेयजल परिवहन की विभागीय अधिकारी प्रभावी मोनेटरिंग करें। प्रत्येक टैंकर पर जीपीएस एवं अनुबंध की अन्य शर्ताे की पालना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि पेयजल परिवहन के आगामी दिन जिन प्रभावित इलाकांे मंे जलापूर्ति की गई है उसकी सूचना जिला स्तर पर भिजवाई जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे से प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने कटींजेसी प्लान के बारे मंे अवगत कराया। उन्हांेने बताया कि कटीजेंसी प्लान के तहत जिले मंे 47 टयूवबैल खोदे जाने का कार्य प्रगति पर है। जिला कलक्टर ने टयूबवैलांे की तेजी से खुदाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को ट्रांसफार्मर एवं मोटरें जलने पर प्राथमिकता से बदलने के निर्देश दिए। ताकि ग्रामीण इलाकांे मंे सुचारू जलापूर्ति हो सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने सेल्फी लेकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


मतदाताआंे से लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील

                बाड़मेर, 01 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ सेल्फी लेकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया।
                कलेक्ट्रेट कैम्पस मंे मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित किए गए सेल्फी प्वाइंट पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं डा.रामेश्वरी चौधरी के साथ सेल्फी ली। उन्हांेने लोकसभा चुनाव मंे मतदाताआंे से मतदान करने की अपील करते हुए बताया कि बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है।



कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से नामांकन के लिए आ सकेंगे उम्मीदवार


रहेंगे माकूल सुरक्षा इंतजाम, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

                बाड़मेर, 01 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के नामांकन के लिए उम्मीदवार अधिकतम चार सहयोगियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से प्रवेश कर सकेंगे। इस दौरान अन्य गेट आमजन की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे। हालांकि यहां से अधिकृत व्यक्ति एवं विभागीय कार्मिकों की आवाजाही हो सकेगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का भ्रमण कर नामांकन के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक डोगरा ने सम्बन्धित अधिकारियों को नामांकन के दौरान पुख्ता पुलिस जाब्ता तैनात करने एवं सुव्यस्थित यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नामांकन के दौरान उम्मीदवार अधिकतम तीन वाहनों के साथ कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट तक आ सकेगा। इसके उपरांत नामांकन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार एवं चार अन्य व्यक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जा सकेंगे। कलेक्ट्रेट में मुख्य गेट, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पोस्ट ऑफिस के आगे एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बेरिकेटिंग करवाई गई है। इस दौरान कलेक्ट्रेट के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी पर्याप्त तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।





लोकसभा चुनाव के लिए 2 अप्रैल से भरे जाएंगे नामांकन पत्र

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से 9 अप्रैल तक हो सकेंगे नामांकन दाखिल

बाड़मेर, 01 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव- 2019 के प्रथम चरण के लिए 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र भरने का कार्य आरम्भ हो जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 अप्रैल से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों को नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। इस दौरान 7 अप्रैल को रविवार का राजकीय अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जबकि मतगणना राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में 23 मई को होगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...