शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, शाम 5 बजे तक 72 फीसदी मतदान

बाडमेर, 07 दिसंबर। बाड़मेर जिले में गुरुवार को लोकतंत्र के उत्सव को लेकर मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। बाड़मेर जिले में शाम पांच बजे तक 73.56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। देर शाम तक भी कुछ मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की कतारें लगी हुई थी।
बाड़मेर जिले में गुरुवार को सुबह मोक पोल के बाद निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। केंद्रीय पर्यवेक्षको के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
बाड़मेर जिले के सरहदी इलाकों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीण अपने परम्परागत पहनावे में सज धज कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे। कई स्थानों पर मतदाता ऊंट गाडों तो कई पैदल ही काफिले के रूप में मतदान करने के लिए जाते देखे गए। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पहली मर्तबा दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए। इसके चलते बड़ी तादाद में दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। इन मतदाताओं को मतदान केन्द्रों एवं मतदान के बाद वापिस घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी वाहनों की व्यवस्था की गई। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर ट्राई-साईकिल के अलावा स्काउट्स को सहयोगी के तौर पर लगाया गया।
बाड़मेर जिले में आदर्श मतदान केंद्रों को विशेष तौर से सजाने के साथ मतदाताओं के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया। कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के पहुंचने पर उनका तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया, साथ ही उनके स्वागत के लिए रंगोली बनाई गई। बाड़मेर जिले में शाम को 5 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार 73.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके तहत शिव विधानसभा में 76.06, बाड़मेर में 72.88, बायतु में 76.20, पचपदरा में 70.35, सिवाना में 65.71, गुडामालानी में 79.72 एवं चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 74.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इधर विधानसभा चुनाव के दौरान कानुन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। मोबाईल टीमों के साथ एरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं रिर्टनिंग अधिकारी नियमित रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। इसके अलावा 70 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की गई।













लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...