बुधवार, 31 मार्च 2021

गुरुवार 1 अप्रैल से बदलेगा चिकित्सालयों का समय

बाड़मेर, 31 मार्च। आज गुरुवार 1 अप्रैल से सभी जिला एवं उपजिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों समय प्रातरू 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गर्मी के मौषम को देखते हुये समय में बदलाव हुआ है। रविवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन इन चिकित्सालयों का समय प्रातरू 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

-0-


45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगेगा गुरूवार से मंगल टीका

बाड़मेर, 31 मार्च। 45 से 60 वर्ष तक के सभी नागरिकों को आज गुरूवार से कोविड-19 रोधी  टीके की प्रथम खुराक लगनी प्रारम्भ होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पूर्व में प्राप्त निर्देशानुसार 45 से 60 वर्ष तक के उम्र के ऐसे नागरिक जो की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूचीबद्ध 20 बीमारियों में से ग्रस्त है, उन सभी का टीकाकरण 1 मार्च से किया जा रहा था। वर्तमान में प्राप्त नवीन दिशा निर्देशानुसार आज 1 अप्रैल से 45 से 60 वर्ष तक के सभी नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जायेगा। लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज कोविड-19 रोधी टीका लगाया जायेगा। बुधवार को 104 साईट पर कुल 4382 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया। जिसमे 60 साल से ऊपर के 3657 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 274 बीमार लोगों, 70 हेल्थ केयर वर्कर एवं 57 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 48 हेल्थ केयर वर्कर, 9 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 से 60 साल तक के 10 बीमार लोगों एवं 238 बुजुर्गों को कोविड-19 की द्वितीय खुराक लगाईं गई। बुधवार को सर्वाधिक 224 टीके शोभाला जेतमाल ग्राम पंचायत में लगे।

-0-


जिले में बुधवार को मिले 9 नये कोविड पॉजिटिव

बाड़मेर, 31 मार्च। बाड़मेर जिले में बुधवार को 9 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है एवं बुधवार को एक्टिव केस बढ़कर 30 हो गये है। उन्होने बताया कि 2 मरीज जिला अपस्ताल बाड़मेर में भर्ती है एवं 28 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 3 रोगियों को बुधवार को डिस्चार्ज किया गया है। नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5609 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है और इनमे से 85 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को प्राप्त 401 जांच रिपोर्ट में से बाड़मेर शहर के बेरियों का वास, राय कॉलोनी, कल्याणपुरा, महावीर नगर से 1-1 केस एवं बालोतरा शहर, ग्राम राणासर (देताणी), छीतर का पार, चौहटन, टापरा से 1-1 केस पॉजिटिव मिले है।

-0-


बाड़मेर शहर में गुरुवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 31 मार्च। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर मरम्मत कार्य हेतु शट डाउन लिए जाने के कारण गुरुवार 1अप्रेल को बाड़मेर शहर में की जाने समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वा. अभि. विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि आगामी गर्मी में 70 दिवसीय क्लोजर को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक संधारण कार्यो एवं बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु  एक दिन का 1 अप्रेल 2021 को शट डाउन लिया गया है, इस वजह से 1 अप्रेल को बाड़मेर शहर में की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

-0-


पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा एंव कृषि में बेहतर कार्य करने की मंशा - चौधरी

 राजस्व मंत्री ने बायतु में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बाड़मेर। बायतु विधानसभा क्षेत्र में पिछले ढाई साल में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। सबसे ज्यादा हमारा फोकस शिक्षा, चिकित्सा व पेयजल को लेकर है।यह बात उपखंड मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कही।

राजस्व मंत्री ने कहा कि बायतु के लिए इस बजट सत्र की सबसे बड़ी सौगात क्षेत्र के बाटाडू में कृषि महाविद्यालय, उपखंड मुख्यालय समेत गिड़ा व पाटोदी में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व पाटोदी में कॉलेज की स्वीकृति, बायतु मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करवाया वहीं पेयजल के लिए 110 करोड़ की जल प्रदाय स्कीम को पूर्ण रूप से शुरू करवाई। वहीं वर्तमान में सवा दो करोड़ की पेयजल योजनाओं पर काम शुरू करवाया है। जनता जल मिशन के तहत प्रत्येक गांव ढाणी तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में विशेष रूप से कार्य करवाया जा रहा है। उपखंड मुख्यालय पर 35 बेड के अस्पताल को 75 बेड में क्रमोन्नत करवाया वही नए स्थान निर्माण के लिए चारदिवारी का काम भी शुरू करवा दिया गया है। विद्युत आपूर्ति को अपग्रेड करते हुए बायतु क्षेत्र में 5 नए जीएसएस स्वीकृत करवाए गए हैं। सड़कों की दुर्दशा और खस्ताहाल को लेकर सुधार करवाते हुए भाडखा, बाटाडू गिड़ा वाया पाटोदी तक 28 करोड़ की लागत से निर्माण स्वीकृत करवाई है। वही गांवों की सड़कों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। 

खेमा बाबा मंदिर 3.30 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करवाया। यहां पर पर्यटन के रूप में विकसित करने की दिशा में भी आगामी समय में कार्य किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बोड़वा व खोखसर में नए पीएससी स्वीकृत करवाए गए। इसी तरह उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नए पद भरने की दिशा में भी कार्य किया गया। आगामी समय में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश के लिए कम से कम 5 से ज्यादा स्कूलों में कृषि संकाय खोलने पर कार्य किए जाएंगे। राजस्व मंत्री ने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करवाए जा रहे हैं तथा आने वाले समय में भी या बड़े स्तर पर विकास के कार्य होंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में रेलवे लाइन के नीचे चार अंडरपास का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है।

उपखंड मुख्यालय के यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से बाईपास मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा, जो खेमा बाबा मंदिर से सीधा अंडर ब्रिज के नीचे से होता हुआ हाईवे को जोड़ेगा।

-0-


प्रदेश के किसानों को दी राहत खरीफ सहकारी फसली ऋण जमा होंगे अब 30 जून तक

बाड़मेर, 31 मार्च। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2020 के अल्पकालीन सहकारी फसली ऋणों की वसूली तिथि 31 मार्च, 2021 सेे 30 जून, 2021 अथवा खरीफ ऋण लेने की तिथि से एक वर्ष, जो भी पहले हो तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आंजना ने बताया कि काश्तकारों को लाभान्वित करने के लिए सहकारी बैंकों से फसली ऋण प्राप्त करने वाले किसानों के ऋण वसूली की तिथि बढ़ाने का निर्णय किया है ताकि वे शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि किसानों को ऋण जमा कराने में हो रही परेशानी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराया था और गहलोत ने किसानों के हित में त्वरित निर्णय लेने के लिए निर्देश दिए थे।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य काश्तकारोें को अल्पकालीन सहकारी फसली ऋण वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ में लिए गए सहकारी फसली ऋणों का चुकारा 31 मार्च तक करना होता है।

कोविड-19, बे-मौसम बरसात व ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने 31 मार्च की तय देय तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब ऋणी काश्तकारों को खरीफ फसली सहकारी ऋण 30 जून या जिस दिन ऋण लिया है उससे एक वर्ष की अवधि, इसमें से जो भी पहले हो तक जमा कराने की छूट प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इससे राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2020 में खरीफ फसल के लिए ऋण लेने वाले लाखों किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

-0-


किसानों को दी बड़ी राहत - पटवारियों की हड़ताल के कारण किसान स्वघोषणा के आधार पर करा सकेंगे पंजीयन एवं उपज बेचान

सरसों एवं चने की 1 अप्रेल से खरीद होगी प्रारंभ

बाड़मेर, 31 मार्च। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को कहा कि समर्थन मूल्य पर 1 अप्रेल से होने वाली सरसों एवं चना की खरीद के लिए किसानों को बड़ी राहत दी गई है। पटवारियों की हड़ताल के कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में किसानों को गिरदावरी नहीं मिल पा रही है। किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए जिन क्षेत्रों में पटवारियों द्वारा गिरदावरी जारी नही कि जा रही है। ऐसे किसान अब स्वयं के घोषणा पत्र के आधार पर उपज बेचान के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।

      आंजना ने बताया कि यदि किसी किसान द्वारा फर्जी घोषणा पत्र के आधार पर पंजीयन कराया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने पर या राजफैड़/क्रय केन्द्र द्वारा मांगे जाने पर मूल गिरदावरी किसान को प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने बताया कि यह अस्थाई व्यवस्था पटवारियों की हड़ताल की अवधि तक ही मान्य होगी। पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने अथवा राज्य सरकार के द्वारा अन्य कोई व्यवस्था लागू करने की स्थिति में स्वघोषणा/शपथ पत्र व्यवस्था निष्प्रभावी होगी।

      सहकारिता मंत्री ने बताया कि  राज्य में सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। 1 अप्रेल से सरसों के 651 तथा चने के 651 केन्द्रों पर खरीद प्रारंभ की जाएगी। किसानों से समर्थन मूल्य पर चना की 6 लाख 14 हजार 900 मीट्रिक टन तथा सरसों की 12 लाख 22 हजार 775 मीट्रिक टन की खरीद की जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए सरसों एवं चने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर 264-264 केन्द्र तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 387-387 खरीद केन्द्र खोले गए है। प्रति किसान से अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद की जाएगी।

      सहकारिता मंत्री ने बताया कि एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जायेगा तथा पंजीयन का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा। उन्होंने बताया कि किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई हेतु दिनांक एवं जिन्स की मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जायेगी।

-0-


वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री विश्नोई गुरूवार 1 अप्रेल को करेंगे योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 31 मार्च। वन एवं पर्यावरण (स्वतन्त्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले मंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार 1 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-


कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी

संक्रमण की रोकथाम को गाइडलाइन की सख्ती से पालना की हिदायत

बाड़मेर, 31 मार्च। जिले में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराई जाएगी। साथ ही कोविड टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को कोविड वैक्सीनेशन के साथ-साथ नई गाइडलाइन की पालना की विस्तृत समीक्षा की।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के अंतर्गत संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है जो कि सबके लिए चिंताजनक है। उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की गाइड लाइन की पूर्णतः पालना करवाने के निर्देश दिए। साथ ही बाजारों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सख्ती बढ़ाने के साथ-साथ बिना मास्क वाले लोगों पर कार्यवाही को कहा। साथ ही दुकानों पर ‘नो मास्क-नो सर्विस’ को सख्ती से लागू करवाने तथा बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ उनकी दुकान को सीज करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने सभी राजकीय एवं निजी कार्यालयों पर करोना प्रोटोकॉल का पूरी कड़ाई से लागू करने एवं नो मास्क-नो एंट्री पर प्रभावी कार्यवाही की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना से जिले को बचाने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है, इसलिए जिले में युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाए। उन्होंने बताया कि  1 अप्रैल से 45 से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीका लगाया जा सकता है, इसलिए जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए दिन-रात एक कर कार्य करना होगा। उन्होंने माइक्रो मॉनिटरिंग के जरिए 45 प्लस आबादी को टीकाकरण की कार्ययोजना बनाने को कहा।

उन्होंने उपखंड अधिकारियों को समग्र दायित्व सौपते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में अधिकतम टीकाकरण के लिए एक सप्ताह का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तैयार कर चिकित्सा विभाग को सौंपने के निर्देश दें ताकि उसके अनुरूप सेशन साइट खोली जाकर आवश्यकतानुसार दवाई उपलब्ध कराई जा सके। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कोरोना सक्रमण रोकने के लिए जिले में सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़मेर एवं बालोतरा में प्रतिदिन 500- 500 सैंपल लेने के निर्देश दिए। साथ ही नई गाइड लाइन की सख्ती से पालना कराने एवं रात 9 बजे के बाद दुकानें बंद करने एवं 10 बजे बाद कर्फ्यू की पालना को कहा। 

    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बिश्नोई समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

-0-





मंगलवार, 30 मार्च 2021

राजस्थान दिवस के अवसर पर सजी गीत,संगीत एवं नृत्य की सुरमई सांझ

बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को स्थानीय महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर के प्रांगण में गीत, संगीत एवं नृत्य की सुरमई सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा उम्दा लोक गायकी की प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके उपरांत फकीरा खान, मोती खां एवं जसू खां ने गणपति वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी कड़ी में ख्याति प्राप्त गायक अनवर खां ग्रुप द्वारा स्वागत गीत श्पधारो म्हारे देश....श् की उर्जावान प्रस्तुति दी गई। वहीं तालब खां ग्रुप ने होली त्योहार पर प्रस्तुति दी। तत्पश्चात बींजाराम एवं भोमाराम ने लय-ताल के साथ विख्यात पाबूजी की फड़ की झलकी प्रस्तुत की। इसके बाद खातू सपेरा एवं ग्रुप द्वारा लोकप्रिय ”घूमर” लोकगीत पर गायन एवं नृत्य तथा चरी व भवाई नृत्य भी प्रस्तुति किया गया। 

वहीं शुमार खां ग्रुप ने ”गोरबंद नखरालो” की प्रस्तुति दी। इसके बाद नन्हें सुपरस्टार थानू खां ने श्सावन मे लग गयी आग..... श्, ”ठरकी छोकरो आयो रे.....” प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विरासत संस्थान भादरेस ने साजो अर्थात वादक यंत्रों की जुगलबंदी प्रस्तुत की।

इसके बाद कैप्टन आदर्श किशोर के निर्देशन में एनसीसी एवं उजास संस्थान ने साँझा प्रस्तुति दी, जिसमें स्वर्गीय दपू खां, हरीश इत्यादि को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इंडियन आइडल फेम मोती खां ने ”राजस्थान है तैयार....” तथा सारेगामा फेम जसु खां ने श्कितना सोणा तुझे रब ने बनाया... की प्रस्तुति दी। 

विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उप सभापति सूरतान सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा, तहसीलदार प्रेम सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी द्वारा किया गया।

-0-


राजस्व मंत्री ने बायतु अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने पर की चर्चा

बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बायतु सीएससी के विकास एवं मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिलवाने संबंधी कई प्रस्तावों को सहमति दी गई। इस दौरान सीएससी प्रभारी जोगेंद्र चौधरी ने सीएससी में आवश्यक भौतिक सुविधाओं को जुटाने के सबन्ध में अवगत करवाया। इस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ओपीडी के दौरान मरीजो की लंबी कतारें रहती है जिसके लिए मरीजों को परेशानी होती है इसको लेकर अतिरिक्त अस्थायी केबिन कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी तरह कोविड 19 में टीकाकरण के दौरान 60 साल से अधिक के उम्र के लोगो की संख्या अधिक हो जाती है इसलिए उनके बैठने व पानी की समुचित व्यवस्था के लिए प्रबन्धन किया जाए। साथ ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से बायतु में बनने वाले 75 बेंड के अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के विस्तार को लेकर सीएमसओ बाबूलाल विश्नोई व सीएससी प्रभारी जोगेंद्र चौधरी से प्रगति रिपोर्ट ली। इस दौरान चौधरी ने कहा कि बायतु सीएचसी को मॉडल रूप में विकसित किया जाए, इस मंशा के अनुरूप अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य सम्पन्न करवाए। 

  राजस्व मंत्री ने कहा कि चिकित्सालय में विकास कार्य करवाने के लिए दानदाताओं को प्रेरित  करें।

-0-


यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन की शुरुआत, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने वर्चुअल उद्घाटन किया

बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतु तहसील मुख्यालय से भूमि के खसरा संख्या के यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम का वर्चुअल उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम से हरेक खसरे की अलग पहचान होगी। साथ ही आम आदमी को सहूलियत होगी। उसको ऑन लाईन जमीन संबंधित जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधा ऑन लाइन वाली तहसीलों में शुरू की जा रही है। 

इधर, वर्चुअल उदघाटन के दौरान राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, एनआईसी जयपुर से तरुण तोषनीवाल एवं टीम, बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, जिला सुचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, बायतु में तहसीलदार सजना राम, गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम बावरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर सिस्टम से ऑनलाइन गूगल मैप पर पर्टिकुलर खसरे की लोकेशन देखी जा सकेगी। ऑनलाइन तहसीलों में यह व्यवस्था काश्तकारों को राज्य सरकार उपलब्ध करवा रही हैं। अब कहीं भी भूमि संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए लोगों को राजस्व विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्व विभाग की वेबसाइट पर यूनिक नंबर डालते ही उस जमीन से संबंधित सभी जानकारी कंप्यूटर पर ही मिल जाएगी।

-0-


अल्पसंख्यक मामलात मंत्री बुधवार को भाडखा आएंगे

बाड़मेर, 30 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात वक्फ, एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार सुबह 8 बजे जैसलमेर से रवाना होकर 10 बजे शिव पहुंचेंगे। शिव में धरोहर लोक कला संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री 10.30 बजे शिव से रवाना होकर 11 बजे रोहिली फकीरों की ढाणी भाडखा पहुंचेंगे, जहां सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद  11.45 बजे भाडखा से रवाना होकर दोपहर 2 बजे लोहावट पहुंचेंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ नवनिर्मित वन रक्षक चौकी भवन एवं नवनिर्मित आवास भवन नायब तहसीलदार लोहावट का लोकार्पण करेंगे।

-0-


जिला कलक्टर मीणा आज साप्ताहिक बैठक के दौरान करेंगे कोविड-19 वैक्सीनेशन समेत अन्य कार्यो की प्रगति समीक्षा

बाड़मेर, 30 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा बुधवार 31 मार्च को प्रातः 11 बजे साप्ताहिक बैठक के दौरान विडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्यो की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। 

उक्त विडियों कांफ्रेन्स में जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्याल पर स्थित कलक्टेªट कांफ्रेन्स हॉल में तथा समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के समस्त सहायक एवं कनिष्ट अभियन्ता अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सम्मिलित होना सुनिश्चित करेंगे।

विडियो कांफ्रेन्स के दौरान कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति, जिले में पेयजल की स्थिति, अवैध जल कनेक्शन हटाने, नहरबंदी के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था, राजस्थान सम्पर्क पर लम्बित प्रकरणों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कोरोना गाईड लाईन दिनांक 21 मार्च, 2021 समेत विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

-0-


वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री विश्नोई गुरूवार को समीक्षा बैठक लेंगे

बाड़मेर, 30 मार्च। वन एवं पर्यावरण (स्वतन्त्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले मंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार 1 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री विश्नोई बुधवार 31 मार्च को दोपहर 2 बजे लोहावट से प्रस्थान कर सायं 6 बजे बाड़मेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। विश्नोई गुरूवार 1 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेने के बाद बाड़मेर से दोपहर 2.30 बजे सांचोर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-


शनिवार, 27 मार्च 2021

शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा - जिला प्रमुख

जिला प्रमुख ने गिड़ा क्षेत्र का दौरा कर समस्याएं जानीं

बाड़मेर, 27 मार्च। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने शनिवार को गिड़ा तहसील क्षेत्र के खारड़ा चारणान, खारड़ा भारत सिंह, खोखसर, परेऊ एवं हीरा की ढाणी समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनीं। 

उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और निराकरण का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देते हुए पंचायतीराज, श्रम विभाग, समाज कल्याण अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला प्रमुख चौधरी ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। आज के भौतिक युग में हमें शिक्षा के महत्व को समझना होगा। जब तक आप आपके बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक समाज परिवार के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। शिक्षा के प्रति सभी को अपनी सोच बदलनी होगी। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षा से जोड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित रहे। क्षेत्र में शिक्षण गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए हम प्रयासरत है।

-0-


सिवाना की जनता जल्दी मिलेगा हिमालय का पानी - चौधरी

बाड़मेर, 27 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को सिवाना क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान राजस्व मंत्री ने सिवाना कस्बे के तहसील कार्यालय के आगे पिछले 34 दिनों से चल रहे पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों धरना समाप्त करने की बात कही। उन्होंने पानी की समस्या को लेकर जल्दी स्थाई समाधान का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि सिवाना कस्बे में पिछले करीब 34 दिनों से पोकरण फलसुड बालोतरा सिवाना पेयजल परियोजना का पानी सिवाना तक नहीं पहुंचने एवं क्षेत्रफल में पानी की समस्या को लेकर सिवाना कस्बे के बस स्टैंड तहसील कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना जारी है। वही धरने पर बैठे ग्रामीणों द्वारा 24 मार्च बुधवार से बेमियादी भूख हड़ताल जारी है। शनिवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी चल रहे धरना स्थल पर पहुंच कर पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों से वार्तालाप की साथ ही जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों एवं पोकरण फलसुड बालोतरा सिवाना पेयजल परियोजना के  अधिकारियों से योजना के अधूरे पड़े कार्य का फीडबैक लिया, साथ ही क्षेत्र की जनता को पानी मिले जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये।

वहीं धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर राजस्व मंत्री को ज्ञापन सौपा। वही ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सिवाना कस्बे सहित तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भूजल स्तर पेंदे पर चले जाने के कारण लम्बे समय से पानी की भयंकर समस्या आम लोगों के सामने खड़ी हैं। पिछले 18 साल से सरकारी स्तर पर सिवाना क्षेत्र के 101 गांवों में पेयजल के स्थायी समाधान के लिए वर्ष 2003 में पोकरण-फलसुंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना शुरू की गई थी। जिनका कार्य वर्तमान में पूर्ण होने के अंतिम चरण में अधूरा पड़ा है। अधूरे पड़े कार्य के तहत मुख्य रूप से बालोतरा सिवाना के बीच साईजी का फांटा से सिवाना तक मात्र 10 किलोमीटर दूरी तक पाईप लाईन बिछाने का कार्य बाकी पड़ा है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पाईप लाईन बिछाकर सिवाना कस्बे तक परियोजना का पानी पहुंचाया जा सकता है, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा पिछले 34 दिनों से तहसील कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन अहिंसात्मक धरना जारी हैं। 

सिवाना संघर्ष समिति द्वारा चल रहे धरने को वापस लेने की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने सिवाना के लिए पेयजल योजना की स्कीम को स्वीकृत कर ली है। जो आने वाले समय में स्कीम के माध्यम से सिवाना में पानी का स्थाई समाधान हो जाएगा, वही बताया कि जसोल से सिवाना तक पानी की वैकल्पिक व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि जसोल और सिवाना के अंतर्गत 80 मीटर सिवाना जसोल धरातल से ऊंचाई पर है इस कारण वैकल्पिक व्यवस्था में छोटी पाइपलाइन जोड़कर व्यवस्था की जाए यह प्रैक्टिकल तौर पर संभव नहीं है तथा इंजीनियरों ने भी इसको संभव होना नहीं बताया है, वही कहा कि योजना का कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों से पानी की सप्लाई करवाई जाएगी।

वही मंत्री ने मीडिया से वार्तालाप कर जवाब देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है, भाजपा सरकार में योजना की क्या दुर्दशा हुई यह किसी से छुपी हुई बात नहीं है जिसके चलते पानी की पाइप लाइन में बार-बार लीकेज हो रहे हैं। गहलोत सरकार ने सिवाना की जनता के लिए स्कीम में बजट स्वीकृत किया है जिसका लाभ जल्द ही जनता को मिलेगा वर्तमान समय में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों द्वारा पानी की सप्लाई करवाई जाएगी।

-0-


राजस्थान दिवस पर सजेगी गीत, संगीत एवं नृत्य की त्रिवेणी

बाड़मेर, 27 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में 30 मार्च को गीत, संगीत एवं नृत्य की त्रिवेणी सजेगी। इस दौरान इंडियन आइडियल मोती खान एवं सारेगामा फेम जसू खान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को सायं 7 से 10 बजे तक महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान चरी नृत्य, कालबेलिया, घूमर एवं भवई नृत्य, पाबू जी की फड़, डेजर्ट सिम्फनी, सूफियाना गायकी एवं पारंपरिक लोक गायकी की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिला कलक्टर मीणा के मुताबिक राजस्थान दिवस पर पहली मर्तबा इंडियन आइडियल मोती खान एवं सारेगामा फेम जसू खान, हबीब खान, सत्तार खान समेत कई लोक कलाकार लोक गायकी की प्रस्तुति देंगे।    जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनु ने बताया कि राजस्थन दिवस समारोह के आयोजन की समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, विरासत संगीत संस्थान भादरेश के तत्वावधान में लोक कलाकार राजस्थान दिवस की तैयारियों में जुटे हुए है।

-0-


शुक्रवार, 26 मार्च 2021

मिली राहत की खबर, नहीं मिला कोई नया कोविड पॉजिटिव

 8685 को लगा मंगल टीका


बाड़मेर, 26 मार्च । बाड़मेर जिले में शुक्रवार को 703 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमे कोई नया कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है । कल कोई मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ । जिले में एक्टिव मरीज 20 है । इसमें से 2 मरीज जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती है एवं 18 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । जिले में अब तक 5588 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है और इनमे से 85 लोगों की मौत हुई है । 

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को चयनित 129 साईट पर कुल 8685 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया । जिसमे 60 साल से ऊपर के 7850 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 536 बीमार लोगों व 88 हेल्थ केयर वर्कर व 126 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई । साथ ही 28 हेल्थ केयर वर्कर व 57 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 की द्वितीय खुराक लगाईं गई । शुक्रवार को सर्वाधिक 373 टीके ग्राम धोलानाडा आडेल में लगे ।

-0-

राजस्व मंत्री ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झाक के नवीन भवन का लोकार्पण

 क्षेत्रवासियों को मिलेंगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

बाड़मेर, 26 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिले के तीन दिवसीय दौरे के प्रथम दिन शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झाक के नवीन भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होनें नवीन भवन का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाएं परखी। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, शिव प्रधान महेन्द्र जाणी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. विश्नोई चिकित्सा कार्मिक एवं आमजन मौजूद रहे।
इस दौरान राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि चिकित्साकर्मी पीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का आमजन को लाभ मिले इसी मंशा से कार्य करें। उन्होनें नवीन भवन के विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र पर दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेकर चिकित्सा अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में निःशुल्क दवाईयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होनें पीएचसी की चार दीवारी निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा की। उन्होनें कहा कि झाक में 10 राजस्व ग्राम बनाए गए है। इसी तरह यहां 6 ट्यूबवेल खुदवाए गए है, जो आज चालू है। उन्होनें कहा कि झाक ग्राम पंचायत में आमजन की मांग के अनुरूप विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होनें कहा कि झाक से मौखाब सड़क का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा। इसी प्रकार खीपसर से झाक थ्री फेस विद्युत लाईन बिछाने का कार्य करवाया जाएगा। चौधरी ने खेजडियाली में एक एएनएम की मांग पर इस संबंध में जल्द निर्णय लिये जाने के संबंध में ग्रामवासियों को आश्वस्त किया।
उन्होनें कहा कि बाटाडू में आने वाले समय में अंग्रजी माध्यम का विद्यालय खोला जाएगा, जिससे यहां के आसपास के एक दर्जन गांवों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। इस दौरान उन्हानें कहा कि हर घर में पेयजल पहुंचाने की राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
-0-

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

 बाड़मेर, 26 मार्च। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर शनिवार 27 मार्च को 132 केवी मैन बस का त्रैमासिक रख रखाव कार्य के लिए सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन होने के कारण यहां से निकलने वाले 33 केवी के फीडर बायतु, आडेल, राजवेस्ट, रीको, महावीर नगर, एयरफोर्स, रामसर एवं शिव तथा 132 केवी बाड़मेर से मेहलू जाने वाली लाईन की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।

-0-

वाहनों के वार्षिक बकाया कर जमा नहीं करवाने पर लगेगी 2 गुना पैनल्टी

 बाड़मेर, 26 मार्च। राज्य सरकार द्वारा वाहनों के बकाया कर पर शास्ति और ई खन्ना ओवरलोड चालानों पर एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली छूट की अन्तिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इसके बाद वाहन स्वामियों को कर के मामलों में शास्ति सहित सम्पूर्ण रकम जमा करानी होगी और ई खन्ना चालानों में 3 से 20 गुणा तक अधिक राशि जमा करानी होगी।

जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि 31 मार्च 2021 के बाद वाहन स्वामियों को सम्पूर्ण कर की राशि मय शास्ति जमा करानी होगी इसके लिए जिले में दो टीमों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि एमनेस्टी योजना पर लोगों का उत्साहवर्धक समर्थन को देखते हुए धुलण्डी को छोड़कर अवकाश के दिनों में भी परिवहन कार्यालय खुले रहेंगे। 31 मार्च के बाद बकाया कर वाले वाहनों के लिए बकाया कर की दो गुना तक शास्ति वसूल की जा सकेगी। साथ ही 31 मार्च तक भार वाहनों का वार्षिक कर जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को डिफाल्टर माना जाएगा। जिनके लिए राजस्थान मोटरयान करारोपण अधिनियम नियम 32 के अन्तर्गत बकाया कर के दो गुना तक शास्ति वसूलने का प्रावधान है।
जिला परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि 31 मार्च,2021 से पहले अपना वार्षिक कर जमा कराते हुए बकाया कर की पैनल्टी एवं ई खन्ना चालानों में एमनेस्टी छूट प्राप्त करें।
-0-

राजस्थान दिवस समारोह 2021 परम्परागत लोकगीत एवं लोकनृत्य से जुड़ी सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन

 बाड़मेर, 26 मार्च। जिले में राजस्थान दिवस समारोह 2021 (30 मार्च 2021) भव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु गुरूवार सायं जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के दौरान समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कला एवं पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह के तहत 30 मार्च,2021 को सायं 7 से 10 बजे तक महात्मा गांधी (अंग्रेजी) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ बाडमेर में परम्परागत लोक गीत एवं लोकनृत्य से जुड़ी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर को उक्त कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई, टेन्ट, स्टेज, लाईटिंग, साउण्ड सिस्टम, बैठक इत्यादि की व्यवस्था के साथ शहर में टैक्सी के माध्यम से माईक द्वारा विस्तृत प्रचार प्रसार करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को कार्यक्रम स्टाल पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के लिए थर्मल स्कैनिंग तथा हैण्ड सैनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

कोविड केयर सेन्टर हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भवन अधिग्रहित

 बाड़मेर, 26 मार्च। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप की दूसरी लहर की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उतरलाई रोड़ बाडमेर के भवन को अधिग्रहित किया गया हैै।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 (2) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को 25 मार्च से अग्रिम आदेश तक अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार बाड़मेर को उक्त भवन के स्वामी/कब्जाधारी से कब्जा प्राप्त कर उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को सुपुर्द करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी अधिकारी विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर होंगे।
-0-

आमजन की समस्या निस्तारण के लिए 1 मई से ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान, पंचायत मुख्यालय पर लगेंगे शिविर

 मुख्य सचिव ने आमजन को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए समुचित तैयारियां करने के दिए निर्देश

बाड़मेर, 26 मार्च। आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए राज्य में आगामी 1 मई से ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान चलाया जाएगा। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य सचिव आर्य ने अभियान के दौरान होने वाली विभिन्न विभागों की गतिविधियों पर बिन्दुवार चर्चा कर आवश्यक नई गतिविधियां जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आमजन को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारी विभागीय स्तर पर समुचित तैयारियां कर लें। साथ ही शिविर के पूर्व की जाने वाली गतिविधियों को चिह्नित कर कार्यक्रम तैयार कर लें, ताकि लोगों को शिविर में मौके पर ही लाभ दिया जा सके।
आर्य ने अभियान के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने, शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए। सभी विभागों को मॉनिटरिंग एवं समन्वय प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए निर्देशित किया।
राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले अभियान के दौरान राज्य की सभी 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों के मुख्यालय पर शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों की तिथि का निर्धारण जिला कलक्टर स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कृषि, जनजाति क्षेत्रीय विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद, शिक्षा, सहकारिता एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे आमजन से सीधे जुड़े विभागों के अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी-कार्मिकों को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
-0-

जिला कलक्टर मीणा ने सिणधरी उपखण्ड मुख्यालय पर जन सुनवाई

 जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 26 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को सिणधरी उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान उन्होने विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने परिवादियों की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए त्रिस्तरीय जन सुनवाई शुरू की गई है।
जन सुनवाई में पानी, बिजली, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के संबंधित परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इनमें से कुछ का मौके पर समाधान किया गया। जबकि अन्य प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी वीरमा राम, तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी अमित चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जन सुनवाई में सिणधरी चारणान, सिणधरी चौसिरा, लुखों की ढाणी ग्राम पंचायत के सरपंच ने प्रोजेक्ट से पानी पहुंचाने के लिए परियोजना का कार्य समय पर पूर्ण करवाने की मांग रखी।
जिला कलक्टर मीणा ने सिणधरी प्रवास के दौरान सिणधरी उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी वीरमा राम एवं तहसीलदार ममता लहुआ ने राजस्व प्रकरणों एवं अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर मीणा ने कोरोना टीकाकरण की जानकारी लेते हुए इसके दायरे में आने वाले समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रभावी मोनेटरिंग एवं आमजन को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
-0-

प्रदेश में पानी के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ चलेगा तीन माह तक विशेष अभियान

 दोषियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही

तीन माह में प्रदेश को अवैध जल कनेक्शन से मुक्त बनाने का लक्ष्य
जिलों मे अधीक्षण अभियंताओं को बनाया नोडल अधिकारी
बाड़मेर, 26 मार्च। प्रदेश में जलदाय विभाग के पेयजल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी राइजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन मेन (आपूर्ति और वितरण पाइपलाइन) से अवैध रूप से कनेक्शन लेने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में आगामी तीन माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला द्वारा गत दिनों विधानसभा में इस बारे में घोषणा की गई थी। इस सम्बंध में जलदाय विभाग की ओर आदेश जारी कर सभी जिलों में फील्ड में कार्यरत अभियंताओं को अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।
जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि अवैध जल कनेक्शनों के कारण विभाग के पूरे सप्लाई सिस्टम पर विपरीत प्रभाव तो पड़ता ही है, इसके साथ ही वैध कनेक्शन वाले नियमित उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। टेल एंड पर तो नियमित उपभोक्ताओं को कम प्रेशर और अपर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में आगामी तीन माह तक पूरे प्रदेश में विशेष अभियान आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है।
डॉ. कल्ला ने बताया कि इस विशेष अभियान के लिए राज्य के सभी जिलों में कार्यरत अधीक्षण अभियंताओं को अभियान का नोडल अधिकारी बनाते हुए आगामी तीन माह की अवधि में पूरे प्रदेश को अवैध पेयजल कनेक्शन से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ धरातल पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी रीजन में कार्यरत अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं द्वारा अपने क्षेत्रों में इस अभियान की पूरी मॉनिटिरिंग की जाएगी। इसके अलावा सभी जिलों में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को इस अभियान की प्रगति की अपने स्तर पर प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली बैठकों में समीक्षा करने तथा विभागीय अधिकारियों को अवैध कनेक्शन हटाने में पूरा सहयोग देने को कहा गया है।
जलदाय मंत्री ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पूरे प्रदेश में विभाग के पेयजल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी राइजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन मेन (आपूर्ति और वितरण पाइपलाइन) पर अवैध कनेक्शनों की पहचान के लिए सर्वे किया जाएगा। राइजिंग मेन पर अवैध कनेक्शन वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंतराल में अवैध कनेक्शन को हटाने तथा इससे राइजिंग मेन को हुई क्षति को दुरूस्त करने का समय दिया जाएगा। यदि अवैध कनेक्शन से सम्बंधित कोई व्यक्ति इस नोटिस के सम्बंध में वांछित कार्यवाही नहीं करेगा तो विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन को हटाने की कार्यवाही की जाएगी तथा सम्बंधित के खिलाफ पुलिस में राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने के बारे में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
डॉ. कल्ला ने बताया कि विभाग की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से अवैध कनेक्शनों के मामले में पहले डिफॉल्टर को जल आपूर्ति नियमों के तहत अपने कनेक्शन को नियमित कराने को कहा जाएगा, इसकी पालना नहीं करने पर विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन को हटाते हुए सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को सर्वे में सामने आने वाले सभी अवैध कनेक्शनों, काटे गए अवैध कनेक्शन तथा इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के प्रकरणों का पूरा रिकार्ड संधारित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को अवैध कनेक्शनों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट राज्य स्तर पर भिजवाने के लिए पाबंद किया गया हैं।
-0-

गुरुवार, 25 मार्च 2021

बढ़ाया इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना का दायरा सबलता पुरस्कार योजना में की गई राशि की वृद्धि

 बाड़मेर, 25 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। 2019-20 से संचालित इस योजना में तीनों संकायों में अलग-अलग कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक निशक्त सहित 8 वर्गों में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि दी जाती है। कक्षा 8 की बालिका को 40 हजार कक्षा 10 की बालिका को 75 हजार व कक्षा 12 की बालिका को 1 लाख रूपये की राशि दी जाती है। अब इस योजना का लाभ व्यवसायिक शिक्षा की बालिकाओं को भी मिलेगा। इससे प्रतिवर्ष कक्षा 10 और 12 की 16 बालिकाएं लाभान्वित होगी। इस योजना में 20 लाख का व्यय प्रतिवर्ष रहेगा।

बैठक में प्री डी.ई.एल.ई.डी परीक्षा -2021 के लिए राज्य सरकार द्वारा पंजीयक शिक्षा विभागीय परिक्षाएं, राजस्थान बीकानेर को नोडल एजेन्सी नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्रीमती अर्पणा अरोड़ा भी उपस्थित थी।
विशेष आवश्यकताओं वाली बालिकाओं के लिए योजना राशि में वृद्धि
शिक्षा मंत्री डोटासरा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मूक बधिर व नेत्रहीन बालिकाओं तथा शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु संचालित सबलता पुरस्कार योजना में राशि की वृद्धि की गई। इन योजनाओं के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12 में अध्यनरत् बधिर व दिव्यांग बालिकाओं को 2 हजार रूपये प्रतिवर्ष की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। अब इन योजनाओं में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत् बालिकाओं को भी शामिल करके 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाली पात्र छात्राओं को दी जा रही राशि 2 हजार से बढ़कार 5 हजार कर दी गई है।
-0-

जिले में अंधड़ से हुए नुकसान का बीमा क्लेम,फसल बीमा कराने वाले किसान पा सकते हैं राहत

 बाड़मेर, 25 मार्च। हाल ही मौसम में आये भारी बदलाव की वजह से फसलों में काफी नुकसान उठाने वाले वे किसान नुकसान का बीमा क्लेम पाने के हकदार हैं, जिन्होंने 2020-21 में फसल बीमा करवा रखा है।

इस बारे में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले के किसानों से आह्वान किया है कि वे बीमा क्लेम का लाभ प्राप्त करने के लिए पूरी जागरुकता से आगे आएं। जिला कलक्टर ने बताया कि इसके लिए फसल बीमा करा चुके किसानों को निर्धारित प्रक्रिया की पालना करनी जरूरी है। इसके अन्तर्गत बीमित किसान नुकसान होने के 72 घण्टे के भीतर बीमा कम्पनी के टॉल फ्री नम्बर 18002660700 अथवा निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन फसल बीमा कम्पनी प्रतिनिधि, संबंधित बैंक/कृषि विभाग के अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी/सहायक निदेशक कृषि विस्तार में जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात अधिसूचना में निर्धारित कृषि, राजस्व, बीमा कम्पनी एवं संबंधित कृषक की संयुक्त सर्वे टीम द्वारा सर्वे किया जायेगा।
-0-

होली एवं शब-ए-बारात पर 28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित नही होंगे

 बाड़मेर, 25 मार्च। राज्य में कोविड-19 के संक्रमण फैलाव में वृद्धि को देखते हुए गृह विभाग के 21 मार्च, 2021 के आदेश के तहत जारी की गयी गाईडलाईन्स की निरन्तरता में होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर 28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर, सार्वजनिक ग्राउंड्स, पब्लिक पार्क, बाजार एवं धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आज आदेश जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को कोरोना गाइडलाइन में होली का त्यौहार घरों मे मनाने के लिए आमजन से अपील की गई थी। देश के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों ने भी कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण फैलाव में वृद्धि को रोकने के लिए होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।
राज्य सरकार ने भी लोगों को घर पर ही होली एवं शब-ए-बारात के आयोजन करने की अपील करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी है। सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर होली खेलने एवं शब-ए-बारात का सार्वजनिक आयोजन करने की इजाजत नहीं है। भीड़ इकठ्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान, पार्क, मार्केट या धार्मिक स्थान पर सार्वजनिक उत्सव आयोजित करने पर रोक रहेगी।
-0-

राजकीय व निजी प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की सूची जारी

जीएनएम प्रशिक्षण सत्र 2020-21

बाड़मेर, 25 मार्च। जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों (जीएनएम) प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 15 राजकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्रों में रिक्त सीटों पर द्वितीय एवं 161 निजी प्रशिक्षण केन्द्रों में निर्धारित सीटों पर प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर चयनित योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है। ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर राजकीय एवं निजी जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्रों में ऑनलाइन विकल्प पत्रों के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट पर सीटों का आवंटन किया गया है।
संयुक्त निदेशक अराजपत्रित डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए चयनित योग्य अभ्यर्थी अपने आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर 5 अप्रेल 2021 को सायं 5 बजे तक मय मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
-0-


 राजस्व मंत्री चौधरी तीन दिवसीय बाड़मेर जिले की यात्रा पर

आज झाक में करेंगे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण
बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 26 मार्च से अपनी तीन दिवसीय बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे झाक में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 26 मार्च को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे झांक पहुंचेगे तथा झाक के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् वे बायतु पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 27 मार्च को प्रातः 9 बजे बालोतरा निवास पर जन सुनवाई करने के बाद प्रातः 11 बजे इन्द्राणा पहंुचगें जहां वे नवनिर्वाचित सिवाना प्रधान द्वारा खेल मैदान इन्द्राणा में आयोजित धन्यवाद सभा में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2 बजे पाटौदी पहुंच पाटौदी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार 28 मार्च को बालोतरा से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 10 बजे गिड़ा पहुंचेगे तथा गिड़ा एवं बायतू क्षेत्र में आमजन से मिलकर होली पर्व की शुभकामनाएं देंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर करेंगे।
-0-

बुधवार, 24 मार्च 2021

जिला प्रमुख चौधरी ने किया ग्रामीण चिकित्सालयों का निरीक्षण

 चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत

बाड़मेर, 24 मार्च। जिला प्रमुख श्री महेन्द्र चौधरी ने बुधवार को बायतू क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली।

जिला प्रमुख चौधरी ने बुधवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाटाडू का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्हांेने चिकित्सकीय सेवाआंे निःशुल्क दवा वितरण एवं निःशुल्क जांच सेवा के बारे मंे जानकारी लेते हुए चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिला प्रमुख के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा बी एल बिश्नोई की उपस्थिति में चिकित्साधिकारियांे की आपसी खींचतान से सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जाने पर सख्त शब्दों में फटकार के साथ व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी गई। अचानक निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी की ओर से अस्पताल में उपलब्ध दवाईयां के उपरांत अपने तथाकथित स्वार्थ के चलते बाहर की दवाई लिखने को गम्भीरता से लिया। उन्होंने चिकित्सालय में बन्द पड़ी ऐक्सरे मशीन को अतिशीघ्र चालू करने, नियमित साफ़ सफाई के साथ उपचार के लिए एवं प्रसव कराने आने वाले मरीजों के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारियों  को दायित्व के प्रति पाबंद करनें के निर्देश दिए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा कुम्भाराम चौधरी ने जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा विशेषज्ञ सहित रेडियोग्राफर दो फार्मासिस्ट ,तीन नर्स, एक वार्डबोय के रिक्त पद भरने की मांग की।

पहले जर्जर एवं टूटी टाइल्स एवं प्लास्टर सही करवाओं - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन करवाने के आग्रह पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फर्श एवं दीवारांे की टूटी टाइल्स को सही करवाने एवं प्लास्टर को सही करवाने की नसीहत दे डाली। उन्हांेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वेक्सीनेशन केन्द्र में वैक्सीन की उपलब्धता एवं टीकाकरण की जानकारी ली। इसी तरह गिड़ा में भारतीय  डाक विभाग की ओर से उप डाक शाखा गिड़ा के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी एवं डाक विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

-0-

गुजरात, पंजाब, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश से आने वाले यात्रियों को भी आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना होगा अनिवार्य

 बाड़मेर, 24 मार्च। पिछले दिनों कोविड संक्रमण की दर वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र एवं केरल राज्य के साथ-साथ अब गुजरात, पंजाब, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश से आने वाले व्यक्तियों को भी राजस्थान में आगमन से पूर्व 72 घण्टे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण की दर में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होनें बताया कि महाराष्ट्र एवं केरल राज्य के साथ-साथ अब गुजरात, पंजाब, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश से आने वाले व्यक्तियों को भी राजस्थान में आगमन से पूर्व 72 घण्टे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 

उन्होनें बताया कि यदि कोई यात्री आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है तो गंतव्य पर पहंुचने पर 15 दिन के लिए क्वारंटीन करना अनिवार्य होगा। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को उक्त गाईडलाईन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। 

-0-

बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बलों के लिए महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं

बाड़मेर, 24 मार्च। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगते क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के आवागमन सुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण एवं सुधार के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए हैं। आर्य बुधवार को यहां शासन सचिवालय में स्टेट लेवल स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीमावर्ती जिलों के जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर सुरक्षा बलों के साथ नियमित बैठक कर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। बीकानेर जिले में सड़कों की समस्या के सबंध में मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षा बलों के आवागमन सुविधा की दृष्टि से ऐसी महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण एवं सुधार के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं, ताकि इनका विभिन्न योजनाओं में निमार्ण कर समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने इस इलाके में अवैध एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ समग्र दृष्टिकोण के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों की बेहतरी के लिए बीएडीपी बजट का उपयोग करने के भी निर्देश दिए। 
मुख्य सचिव ने बॉर्डर एरिया में लोगों की आवाजाही पर प्रभावी निगरानी एवं नियंत्रण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को सुरक्षा बलों की ओर से कोई शिकायत आती है तो उसका तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी कठोर धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार एवं शासन सचिव एन.एल.मीना भी उपस्थित थे। इस दौरान बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं श्रीगंगानगर जिलों के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।
-0-

बाड़मेर में 3 केवीएसएस में 100, 250 एवं 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम होंगे निर्मित

 जिले की भंडारन क्षमता में होगी बढ़ोतरी

 बाड़मेर, 24 मार्च। जिले में केवीएसएस एवं जीएसएस में 500, 250 एवं 100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्माण के लिए 9.78 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति दे दी गई है।

 सहकारिता रजिस्ट्रार ने बताया कि राज्य की 10 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 50 लाख रूपये प्रति समिति की दर से 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, 10 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों को 25 लाख रूपए प्रति समिति की दर से 250 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम तथा 19 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 12 लाख रूपए प्रति समिति की दर से 100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्मित करवाए जाएंगे। इस प्रकार राज्य की कुल भंडारण क्षमता में 9400 मीट्रिक टन की वृद्धि होगी।

रजिस्ट्रार ने बताया कि हनुमानगढ़ एवं झालावाड़ में 2-2, प्रतापगढ़, जयपुर, पाली, अजमेर, श्रीगंगानगर एवं कोटा में 1-1 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 500-500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनाए जाएंगे साथ ही बूूंदी एवं बांसवाड़ा में 2-2 तथा कोटा, बाड़मेर, हनुमानगढ़, भरतपुर, टाेंक एवं जालौर जिलों में 1-1 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 250-250 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने  बताया कि इसी प्रकार नागौर, कोटा, जालोर एवं उदयपुर में 3-3, बाड़मेर एवं टोंक में 2-2 सवाईमाधोपुर, जोधपुर एवं बांसवाड़ा जिलों में 1-1 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100-100 मीट्रिक टन के गोदाम निर्मित होंगे। उन्होंने बताया कि यह स्वीकृतियां बजट घोषणा वर्ष 2020-21 के क्रम में जारी की गई है।

-0-

मेला समिति की बैठक स्थगित

बाड़मेर, 24 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार 25 मार्च को दोपहर 12 बजे निर्धारित जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा दी गई।

-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

बाडमेर, 24 मार्च। बीस सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2020-21 के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह फरवरी, 21 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने विभागवार प्रगति की समीक्षा पश्चात् आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध मुश्तैदी के साथ कार्य करते हुए शत प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। उन्होने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वितीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसलिए भरसक प्रयास कर प्रगति लाई जाए।  
उन्होने ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल प्रतिरक्षण, संस्थानिक प्रसव, बाल कल्याण, वन संरक्षण एवं वन वृद्धि, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा समेत विभिन्न विभिन्न रैकिंग बिन्दुओं में अर्जित प्रगति की विभागवार समीक्षा की तथा बाल कल्याण के लिए आंगनवाड़ियों के विकास एवं क्रियाशील आंगनवाड़ी केन्द्रों की संख्या में बढ़ोतरी लाने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक एवं वन भूमि पर लक्ष्य के अनुरूप वृ़क्षारोपण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने समस्त विभागों को अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से आगामी वितीय वर्ष के लिए संशोधित लक्ष्य निर्धारित करवाने को कहा।  
बैठक के दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने विभागवार प्रगति से अवगत कराया। बैठक में महिला एवं बाल विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सहारण, एसीएफ दीपक चौधरी, भूमि विकास बैक सचिव जितेन्द्र चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।    
-0-








मंगलवार, 23 मार्च 2021

शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा आयोजित शहीदों के सम्मान में गाए देशभक्ति गीत

बाड़मेर, 23 मार्च। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर युवाओं द्वारा अंहिसा चौराहा से भगवान महावीर टाउन हॉल तक अंहिसा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा शहीदों के सम्मान में स्थानीय भाषा में गीतों की प्रस्तुती दी गई।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे ‘‘आजादी का अमृत महोत्व’’ के तहत मंगलवार 23 मार्च को जिला मुख्यालय पर सांय 6 बजे 100 युवाओं द्वारा अहिंसा चौराहे से भगवान महावीर टाऊन हॉल तक आजादी के नारो के साथ अहिंसा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ युवा शहीद भगतसिंह, सुखदेवसिंह एवं राजगुरू की वेशभूषा से अलंकृत थे। इसके उपरांत भगवान महावीर टाऊन हॉल में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान मांगीदान द्वारा स्थानीय भाषा में देशभक्ति गीत ‘‘डोरी घणी आजादी आई......’’ की प्रस्तुती दी गई। वहीं युवा वक्ताओं एवं शिक्षित वक्ताओं द्वारा देशभक्ति से संबंधित व्याख्यान देकर युवाओं में शहीदों के प्रति सम्मान की भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतान सिंह, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के जिला संयोजक महावी बोहरा, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी, सूचना केन्द्र के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.आर. देवासी सहित युवा छात्र एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।
-0-








संभागीय आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा गर्मियों में पानी बिजली की नियमित आपूर्ति की हिदायत

बाड़मेर, 23 मार्च। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने जिले में गर्मियों के मौसम के दौरान पर्याप्त एवं नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समर कंटीन्जेसी प्लान की प्रभावी क्रियान्वित करने को कहा है। इसके लिए उन्होंने सभी कार्य नियत समय में पूरे करने के निर्देश दिए है।

      जिले में जनसेवाओं की अदायगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने आगामी गर्मी की सीजन एवं नहर बंदी के मध्यनजर पीएचईडी विभाग को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर कंटीजेंसी के अंतर्गत प्रस्तावित 50 लाख रुपए के कार्य निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूर्ण किए जाएं, ताकि इनका वास्तविक रुप से लाभ मिल सके। उन्होंने गर्मीयो में पेयजल परिवहन के दौरान टैंकरो की पुख्ता मॉनिटरिंग जीपीएस के जरिए करने को कहा। उन्होंने अवैध कनेक्शन हटाने का कार्य मिशन मोड़ पर करने को कहा। साथ ही अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा।
  इस मौके पर शर्मा ने कोरोना के टीकाकरण की भी समीक्षा की तथा 31 मार्च तक बुजुर्गों एवं रोगियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर सेम्पलिंग बढ़ाने को कहा। सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रतिमाह जिले की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत चर्चा की जाएगी।
    इस मौके पर सभागीय आयुक्त ने कहा कि बाड़मेर जिला विस्तृत भू भाग में फैला हुआ है इसलिए यहां पर कार्यरत अधिकारियों को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी।
    इस मौके पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-








सोमवार, 22 मार्च 2021

शहीद दिवस पर अंहिसा यात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम मंगलवार 23 मार्च को

बाड़मेर, 22 मार्च। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह को श्रद्धांजलि सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 12 मार्च से प्रारम्भ हुए ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत मंगलवार 23 मार्च को जिला मुख्यालय पर सांय 6 बजे से 6.45 बजे तक 100 युवाओं द्वारा अंहिसा चौराहा से टाउन हॉल तक अंहिसा यात्रा तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर सांय 7 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा। इस दौरान शिक्षित वक्ता एवं युवा वक्ताओं द्वारा देश भक्ति (शहीदों) पर व्याख्यान एवं देश भक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त समस्त कार्यक्रमों के समग्र प्रभारी अपर जिला कलक्टर होगे। जिला स्तर पर होने वाले उक्त कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी समस्त कार्यक्रमों के संयोजक, सह संयोजक से समन्वय कर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
-0-

मृतक आश्रित कर्मचारियों की टंकण गति परीक्षा 25 को

बाड़मेर, 22 मार्च। मृतक आश्रित नियुक्त कर्मचारियों की कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत 31 दिसम्बर 2016 तक नियुक्त ऐसे मृतक आश्रित कर्मचारी जिन्होनें अभी तक टंकण गति परीक्षा उतीर्ण नहीं की है, उनकी कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा (विशेष) 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।
उन्होनें बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र www.barmer.rajasthan.gov.in पर अपने नाम से सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त आईडी के बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-0-

पंचायत समिति पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश

बाड़मेर, 22 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत माह दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक आयोजित समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य की रिपोर्ट अपलोड करने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को मंगलवार 23 मार्च को पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिले के समस्त विकास अधिकारियों को 23 मार्च को पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होनें बताया कि माह दिसम्बर 2020 में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रपत्र-8 की समस्त प्रतियों पर समस्त ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों के हस्ताक्षर करवाकर पंचायत समिति स्तर पर एक ही पत्रावली बनाकर आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक आयोजित समस्त समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण कार्य की रिपोर्ट निर्धारित लिंक पर आवश्यक रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने सख्त निर्देश दिए है कि उक्त दोनो कार्य पूर्ण रूप से संपादित नहीं करने वालों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  
-0-

आहरण एवं वितरण अधिकारियों को बकाया विपत्र शीध्र कोष कार्यालय को भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 22 मार्च। वित विभाग एवं कोष एवं लेखा निदेशालय के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को उपलब्ध बजट से संबंधित विपत्र यथाशीघ्र आनलाइन मोड से कोष अथवा उप कोष कार्यालय मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को सूचित किया है कि वितीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए 31 मार्च, 2021 को विपत्र सायं 5 बजे तक ही ऑनलाइन मोड से स्वीकार किए जाएंगे। इसके उपरांत प्रेषित किए गए विपत्र किसी भी स्थिति मंे स्वीकार नहीं किए जाएंगे। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि रिजेक्टेड संव्यवहारों से संबंधित ई-एजवाइस भी निर्धारित समयावधि में ही संबंधित कोष अथवा उपकोष कार्यालय को उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि पूर्व अथवा वर्तमान के जिन विपत्रों में किसी भी प्रकार की जी.एस.टी. की कटौती की गई है तो उसका विपत्र बनाकर जीएसटी राशि का समायोजन वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति से पूर्व करवाने की समस्त जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 24 को

बाड़मेर, 22 मार्च। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2020-21 के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह फरवरी, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 24 मार्च को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को माह फरवरी, 2021 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

होली पर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री रोकने को ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ अभियान चलेगा

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में होली के अवसर पर अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश/नियंत्रण हेतु 28 मार्च तक विशेष अभियान ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध‘‘ चलाया जाएगा। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में होली के अवसर पर खाद्य पदार्थो की मांग/खपत बढ़ने के कारण बाजार में निर्माता/व्यापारियों द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री बाजार में किये जाने की आशंका के मद्देनजर अपमिश्रित पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश एवं नियंत्रण हेतु 28 मार्च तक नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान शुद्ध के लिये युद्ध चलाकर मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को विशेष अभियान के दौरान अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी अंकुश/नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही कर प्रतिदिन रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार 23 मार्च को

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार 23 मार्च को दोपहर 2 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी विकास शाखा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 22 मार्च। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर पर मंगलवार 23 मार्च को 33 केवी मैन बस सेक्शन प्रथम एवं द्वितीय के त्रैमासिक रख रखाव कार्य के लिए प्रातः 9 से 10 बजे तक शटडाउन होने के कारण यहां से निकलने वाले 33 केवी के फीडर बायतु, आडेल, राजवेस्ट, रीको, महावीर नगर, एयरफोर्स की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।

-0-

महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में महिलाओं को अविलंब राहत व सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई।

इस दौरान जिला कलक्टर ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यो एवं प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की एवं इस केंद्र को संचालित करने वाली संस्था अंत्योदय सेवा संस्थान का कार्यकाल 1 वर्ष बढ़ाने का निर्णय किया। इस दौरान बताया गया कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास वर्ष 2021 में माह फरवरी तक 247 प्रकरण प्राप्त हुए, इनमें से 178 प्रकरणों का परामर्श से निस्तारण करने के साथ 64 प्रकरण पुलिस विभाग में दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 5 प्रकरण शेष है, जिनका फोलोअप किया जा रहा है। बैठक में जिले में आत्महत्या की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए परामर्श केंद्र के दूरभाष नंबरो का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय किया गया।
इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने केंद्र की गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-

कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी

संक्रमण की रोकथाम को गाइडलाइन की सख्ती से पालना की हिदायत

बाड़मेर, 22 मार्च। जिले में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराई जाएगी। साथ ही कोविड टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को कोविड वैक्सीनेशन के साथ-साथ नई गाइडलाइन की पालना की विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के तहत दूसरी डोज में अपेक्षानुरूप उपलब्धि हासिल नही हो रही है। उन्होंने दूसरी डोज से वंचित सभी हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर को 2 दिन में टीका लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में कोविशिल्ड तथा महावीर नगर शहरी चिकित्सालय में कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्मिको द्वारा दूसरी डोज नहीं लगाने पर संबंधित विभाग के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही की जाएगी।
  उन्होंने उपखंड अधिकारियों को समग्र दायित्व सौपते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में अधिकतम टीकाकरण के लिए एक सप्ताह का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तैयार कर चिकित्सा विभाग को सौंपने के निर्देश दें ताकि उसके अनुरूप सेश्न साइट खोली जाकर आवश्यकतानुसार दवाई उपलब्ध कराई जा सके। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कोरोना सक्रमण रोकने के लिए जिले में सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़मेर एवं बालोतरा में प्रतिदिन 400- 400 सैंपल लेने के निर्देश दिए। साथ ही नई गाइड लाइन की सख्ती से पालना कराने एव रात 10 बजे के बाद दुकानें बंद करने को कहा। वही दिन में दुकानों पर ‘नो मास्क नो सर्विस’ को अमल में लाने को कहा।
    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बिश्नोई समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
-0-





शुक्रवार, 19 मार्च 2021

खान एवं गोपालन मंत्री शनिवार 20 मार्च को नाकोड़ा आएंगे

बाड़मेर, 19 मार्च। खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शनिवार 20 मार्च को नाकोड़ा आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शनिवार 20 मार्च को जयपुर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे नाकोड़ा पहुंचेगे एवं रात्रि विश्राम नाकोड़ा में करेंगे। वे रविवार 21 मार्च को नाकोड़ा में दर्शन एवं पूजा अर्चना करने के बाद नाकोड़ा से दोपहर 3 बजे पथमेड़ा तहसील सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करे- मीणा

जिला कलक्टर ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण

बाड़मेर, 19 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को रामसर क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने रामसर उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर राजस्व कार्यो एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जलापूर्ति के समुचित माकूल इंतजाम किए जाए। उन्होंने उपखंड मुख्यालय पर आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए कहा, ताकि उनको जिला मुख्यालय पर जाने की जरूरत नही पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर बेहद संवेदनशील है। अब स्थानीय स्तर पर भी जन सुनवाई करने के आदेश दिए गए हैं। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए। इस दौरान रामसर उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, तहसीलदार सोनाराम, विकास अधिकारी पुनमा राम, मोतीलाल मालू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...