मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

कार्मिकांे के बिना अनुमति अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर रोक


                बाड़मेर, 31 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने एक आदेश जारी कर पंचायतीराज चुनाव के मददेनजर विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के बिना अनुमति अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में समस्त राजकीय एवं अर्द्ध राजकीय विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश एवं बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। उनके मुताबिक जिले के समस्त विभागांे के कार्मिकांे को निर्देशित किया गया है कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी अवकाश पर नहीं जाए और न ही संबंधित मुख्यालय छोड़े। इसी तरह अन्य कर्मचारियों को सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे। इन आदेशों की अहवेलना करने पर राजस्थान पंचायतीराज निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

गणतन्त्र दिवस समारोह 2020 के संबंध में कार्यक्रम निर्धारण हेतु बैठक 3 जनवरी को


                बाडमेर, 31 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2020) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य स्वामी सदानंद महाराज बुधवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 31 दिसंबर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य स्वामी सदानंद महाराज बुधवार को सायं बाडमेर आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य स्वामी सनानंद महाराज एक जनवरी को सायं 5 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर सायं 7 बजे बाडमेर पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 2 जनवरी को प्रातः 11 बजे पूर्व मंे 14 मई,2018 को आयोजित बैठक के बिन्दुओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे दोपहर 2 बजे रिफाइनरी बाडमेर के मुख्य प्रबन्धक एवं सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ सफाई कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा करने के बाद सायं 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...