शनिवार, 1 मई 2021

जिला कलक्टर रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे कोविड-19 एवं वैक्सीनेशन की समीक्षा

बाड़मेर, 01 मई । जिला कलक्टर लोकबंधु रविवार को दोपहर 12 बजे जिले में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति समीक्षा करेंगे l इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जिला एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है l

जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी की ओर से प्रभावी रूप से कोरोना गाइडलाइन एवं जन अनुशासन पखवाड़े के निर्देशों की पालना करने के लिए किए गए प्रयासों, डोर टू डोर सर्वे,  सेंपलिंग, आई एल आई लक्षणों की पहचान एवं दवाइयां बांटने की प्रगति की समीक्षा, ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी की ओर से बाहर से आए हुए लोगों एवं कोरोना पॉजिटिव का होम आइसोलेशन सुनिश्चित करने,  उपखंड एवं ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा शादी विवाह एवं अन्य सामाजिक समारोह में गाइडलाइन की पालना करवाने, ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड-19 सेंटर की स्थापना, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 केयर सैंटरो की स्थापना एवं संचालन, वैक्सीनेशन की समीक्षा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा राज्य सरकार की ओर से 30 अप्रैल को जारी की की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे l जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंन्स हॉल में तथा उपखंड स्तरीय अधिकारियों को संबंधित ब्लॉक् मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के निर्देश दिए है।
-0-

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का वर्चुयली शुभारंभ

 बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व मंत्री चौधरी एवं विधायक जैन मौजूद रहे

बाड़मेर, 01 मई। शनिवार को मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने यूनिवर्सल हैल्थ की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का वर्चुअली शुभारंभ किया। जिसमें राज्य के सभी जिलों से ब्लॉक स्तर तक के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।   इस मौके पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, 
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, उपसभापति सुरतान सिंह,  जिला कलेक्टर लोक बन्धु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई ने भाग लिया।
    मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को राज्य के 765 सरकारी और 330 से अधिक सम्बद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी जिसमें भर्ती के 5 दिन पूर्व और डिस्चार्ज के बाद 15 दिन तक का चिकित्सा व्यय शामिल है। अस्पताल में भर्ती होने पर ही लाभार्थी को निःशुल्क उपचार का लाभ मिल पाएगा। वहीं इस योजना के तहत हार्ट,कैंसर,किडनी,डायलिसिस और कोविड-19 जैसी गम्भीर बीमारियों सहित 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्ध है।
पंजीकरण की तिथि 31 मई तक बढाई
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जिसमें पंजीकरण की अंतिम तिथि पूर्व में 30 अप्रेल रखी गई थी, उसे बढाकर 31 मई किया गया है। जिन लोगों ने 30 अप्रेल तक पंजीकरण करवा लिया है उन्हें 1 मई से योजना का लाभ मिलने लगेगा, वहीं 31 मई तक पंजीकरण करवाने वालों को पंजीकरण की दिनांक से और उसके बाद पंजीकरण करवाने वालों को 1 अगस्त से इस योजना का लाभ मिल पायेगा।
-0-





स्वास्थ्य नियमों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही उल्लंघन पर शुक्रवार को 786 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही

 बाड़मेर, 01 मई | राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 786 व्यक्तियों से कुल 1,59,000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 492 व्यक्तियों से 60000 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 2000, बायतु में 18 व्यक्तियों से 1800 रूपये, चौहटन में 20 व्यक्तियों से 5000 रूपये, सेड़वा में 27 व्यक्तियों से 3900 रूपये, सिणधरी में 8 व्यक्तियों से 2800 रूपये, शिव में 6 व्यक्तियों से 1000 रूपये, गडरारोड में 2 व्यक्तियों से 5500, रामसर में 1 व्यक्ति से 200 रुपये, बालोतरा में 144 व्यक्तियों से 56400 रूपये, गुडामालानी में 1 व्यक्ति से 500 रूपये, धोरीमन्ना में 4 व्यक्तियों से 400 तथा सिवाना में 60 व्यक्तियों से 19500 को मिलाकर कुल 786 व्यक्तियों से 1,59,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार तक 55493 व्यक्तियों से 95,99,476 रूपये की वूसली की जा चुकी है। 
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने की कोरोना रोकथाम के उपायों की समीक्षा

 वृहद स्तर पर जागरूकता आंदोलन की जरूरत जताई

कोरोना रोगियों के गम्भीर अवस्था में पहुंचने से पूर्व ही उपचार की हिदायत
बाड़मेर, 01 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उपायों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।
    इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि तमाम उपायों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आ रही है एवं लगातार इसके गंभीर रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले गंभीर रोगियों की संख्या डिस्चार्ज होने वाले मरीजों से ज्यादा है, जो कि बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने आशंका जताई की यही स्थिति रही तो 15 मई तक जिले में चिकित्सा संसाधनों की कमी उत्पन्न हो सकती है।
   इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने  कोरोना रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों की पहचान एवं तुरंत उपचार अतिआवश्यक है। जैसे ही खांसी-जुकाम अथवा आई एल आई के लक्षण दिखाई दे तो आरंभिक स्तर पर ही उपचार शुरू कर दिया जाए जिससे मरीजों को गंभीर अवस्था में जाने से रोका जा सके। उन्होंने इस बात की चिंता जताई कि जिला चिकित्सालय में लगातार गंभीर अवस्था में कोराना के रोगी पहुंच रहे हैं। उन्होंने डोर तो डोर सर्वे को भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,  विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु ने  कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सर्पोटेड, आईसीयू एवं संसाधन की उपलब्धता तथा कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे प्रबन्धों की समीक्षा की। 
  इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिले को प्राप्त हो रही ऑक्सीजन एवं रेमडेसिवीर इंजेक्शन का बेहतर ढंग से प्रबन्धन किया जाए। उन्होने मुख्यमंत्री की नो मास्क नो मूवमेंट की पहल को आमजन के हित में जन आन्दोलन में परिवर्तित करने के साथ ही लोगों को हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 
     इस मौके पर जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले में अगले दो-तीन दिन में डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद कोरोना रोगियों की पहचान का कार्य संपन्न हो जाएगा, इससे उनका आइसोलेशन एवं उपचार करना आसान हो सकेगा
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...