बुधवार, 28 नवंबर 2018

बायतु में मुखर हुई मतदान जागरूकता की बात

बाड़मेर, 28 नवम्बर। बायतू विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिला निर्वाचन विभाग द्वारा साँप-सीढ़ी के रोचक खेल का आयोजन किया गया। इस खेल- खेल के जरिये उपस्थित मतदाताओं को मतदान के नियमों को बारीकी से समझाया और मतदान के दिन मत देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान विकास अधिकारी अमित चौधरी ने खेल के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और निर्वाचन विभाग द्वारा करवाये जा रहे इस नवाचार कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने समस्त मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए आह्वान किया। साँप सीढ़ी के इस खेल के दौरान विकास अधिकारी अमित चौधरी ने कहा कि सांप सीढ़ी के इस खेल के जरिए सहजता और रोचकता के साथ मतदान जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत जमीन पर सांप सीढी के खेल के जरिये युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस दौरान जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के आईईसी कंसल्टेंट अशोकसिंह राजपुरोहित ने खेल के नियमों को समझाते हुए मतदान करने को लेकर अधिक से लोगों को प्रेरित करने की बात कही। बाड़मेर निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित इस खेल खेल से जागरूकता के आयोजन में लोगांे को रोचक तरीके से स्वीप गतिविधियों और आदर्श आचार सहिंता के बारे में बताया गया। आयोजन में महिला एवं पुरुष दो वर्गों में प्रतियोगिता करवाई। प्रतियोगिता में पहले नम्बर पर बरकत कुमार, कमला और द्वारका प्रसाद अपनी जगह बनाई वही दूसरे स्थान पर मूली और रतनाराम रहे। आयोजन में महिमा चौधरी और हर्षिता व्यास निर्णायक थे।



रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


बाड़मेर, 28 नवंबर। सरगम सप्ताह के तहत बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता के लिए विवेकानन्द सर्किल के पास रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






होमगार्डो को चुनाव ड्युटी के लिए उपस्थित होने के निर्देश


                बाड़मेर, 28 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए समस्त होमगार्डो को ड्यूटी के लिए पुलिस लाईन ग्राउण्ड बाड़मेर में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।
                होमगार्ड कमान्डेन्ट रवि व्यास ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर व उप केन्द्र बालोतरा के समस्त गृह रक्षा स्वयं सेवको को आगामी विधानसभा चुनाव 2018 ड्यूटी के लिए पुलिस लाईन ग्राउण्ड बाड़मेर में 2 दिसम्बर प्रातः 8 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये गए है।

”सरगम सप्ताह-लोकतंत्र की सरगम” के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन


        बाड़मेर, 28 नवंबर। निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत ’’सरगम सप्ताह-लोकतंत्र की सरगम’’ में बुधवार 28 नवम्बर को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9.30 बजे ड्रीमलैण्ड स्कूल रामदेव टांका बालकनाथ की कुटिया के पास, नगर परिषद् क्षेत्र बालोतरा के वार्ड नबंर 1 में आयोजित किया गया। स्कूल के बालक बालिकाऐं, महिलाऐ हरे रंग की डैªस पहनकर आये। नगर परिषद् बालोतरा के समस्त वार्डो की महिलाओ ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जयश्री, संतोष द्वितीय स्थान निर्मला, हेमा जांगिड़ तथा तृतीय स्थान प सोनू, वर्षा आये प्रतिभागीयों को पुरस्कार की व्यवस्था ड्रीमलैण्ड स्कूल प्रबंधक पारस जांगिड़, रतनलाल जांगिड़ की तरफ से की गई। पुरस्कार वितरण स्वीप प्रभारी डॉ रामेश्वरी चौधरी एवं पारसमल चौहान ने कर महिला प्रतिभागीयों को मतदान दिवस पर मतदान देने को प्रोत्साहित कर संकल्प दिलवाया। महिलाओं ने भी अपने विचार रखे जिसमें कविता ने कहा कि जैसे त्योहार दिपावली एवं होली को मनाया जाता है उसी प्रकार मतदान दिवस को मनाये। रंगोली कार्यक्रम में मतदाताओं द्वारा कर ’’7 दिसम्बर को वोट देने जायेगे’’ एवं  ’’म्हारो वोट-म्हारो हक’’ संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान अयोध्यादेवी अध्यक्ष तेरा पंथ महिला मण्डल, निर्मला जांगिड़, सोनू जांगिड़, गोमती, प्रियंका, सोनी, मीरा,तथा महिलाऐं पुष्पादेवी, कविता देवी, सारोदेवी, अनिता, राधादेवी, सुशीला सोनी, ममतादेवी, रोनिका देवी, रेखा देवी, भजनीदेवी, भजनीदेवी, झमकूदेवी, सोनूदेवी, सुखीदेवी, अनुराधा, निर्मला, कंकुेदवी, हआदेवी, डिम्पल, वर्षा, उपस्थित रही। कार्यक्रम के अन्त में अब्दूल हमीद के निर्देशन में हरे पौधो का वृक्षारोपण करवाया गया।

नवाचारों के जरिए मतदान के प्रति माहौल बनाने के निर्देश


बाड़मेर, 28 नवंबर। विधानसभा चुनाव में नवाचारों के जरिए मतदान के प्रति उत्साही माहौल बनाया जाए। सभी अधिकारी ग्राउंड लेवल पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हरसंभव प्रयास करें, ताकि 7 दिसंबर को अधिकाधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगाराम ने बुधवार को स्वीप कार्यक्रमों की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर जिलों में स्वीप कार्यक्रमों और 25 नंवबर से 1 दिसंबर तक चल रहे सरगम सप्ताह के माध्यम से विभिन्न आयोजन और नवाचार करते हुए आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। सभी जिलों में दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर्स की व्यवस्था कर ली गई है। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो स्काउट गाइड कैडेट्स को भी नियोजित करने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर चार पोस्टर चिपकाकर मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया और मतदान से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताया जाएगा। पहले पोस्टर में सभी उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्हों को दर्शाया जाएगा। वहीं दूसरे पोस्टर के जरिए ईवीएम-वीवीपैट के जरिए कैसे करें मतदान प्रक्रिया को चित्रों के माध्यम से समझाया जाएगा। तीसरे पोस्टर में मतदान केंद्र पर क्या करें और क्या करें संबंधी गाइड लाइंस होंगी तो चौथे पोस्टर में मतदान के लिए मतदाता पर्ची के अलावा काम में आने वाले वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जरिए मतदान करने संबंधी जानकारी बताई जाएगी।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक ने बताया कि प्रदेश के सभी 4 करोड़ 76 लाख से ज्यादा मतदाताओं तक 2 दिसंबर तक मतदाता पर्ची पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाता पर्ची का अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। इसी तरह 72 हजार से ज्यादा दृष्टिबाधित मतदाताओं को भी ब्रेलयुक्त वोटर स्लिप का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रत्येक घर में मतदाता सहायता पुस्तिका भी बांटी जाएगी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने अपने जिलों में स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

रविवार, 25 नवंबर 2018

अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय संधारित करने के विविध पहलुओं से रूबरू कराया


                बाड़मेर, 25 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत व्यय पर्यवेक्षक विभोर बदोनी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कान्फ्रेंस हॉल में विधानसभा क्षेत्र बाडमेर एवं बायतु के सहायक व्यय पर्यवेक्षक, अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओ तथा लेखा टीम के सदस्यों का निर्वाचन व्यय संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
                इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक विभोर बदोनी ने बताया कि समस्त अभ्यर्थियों की ओर से नामांकन तिथि से मतगणना तिथि तक किये गये व्ययों का समस्त विवरण निर्धारित रजिस्टरों तथा प्रारूपों में संधारित करना होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों के निर्वाचन व्यय का रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी कलैण्डर अनुसार संबंधित व्यय पर्यवेक्षक, सहायक व्यय पर्यवेक्षक से निरीक्षण करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्वाचन से संबंधित समस्त व्ययों हेतु पृथक से बैंक खाता खोलने के साथ 10 हजार रूपये से अधिक समस्त लेन-देन चैक, डीडी, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा। विधान सभा चुनाव हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी की अधिकतम व्यय सीमा राशि 28 लाख रूपये है।
                व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी अधिकारी दिनेश बारहठ ने व्यय अनुवीक्षण के संबंध में समस्त पहलुओ पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ-साथ निर्वाचन व्यय से संबंधित समस्त प्रावधानों की पालना सुनिश्चित की जानी है। उन्हांेने निर्वाचन विभाग द्वारा घोषित अनुमत एवं गैर अनुमत व्ययों के बारे में तथा जिला स्तर से निर्धारित व्यय दरो एवं लेखांकन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। उक्त प्रशिक्षण में सहायक व्यय पर्यवेक्षक चैनाराम, श्यामसुन्दर एवं ईश्वरलाल गहन लेखा दल से भंवरलाल एवं सुरेश गोलेच्छा, कनिष्ठ सहायक ललित छाजेड तथा अभिकर्ता सोहनलाल चौधरी, जसवंत बोहरा, दामोदर चौधरी, प्रतापसिंह, खेमराज कडवासरा उपस्थित रहे।

अभ्याथियों के निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखों के प्रशिक्षण 26 नवम्बर से


                बाड़मेर, 25 नवम्बर। बाड़मेर जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यथियों को उनके निर्वाचन अभियान के दौरान किए गए चुनावी व्यय की जांच अधिकृत किए गए अधिकारी से करवानी होगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखों के निरीक्षण का कलैण्डर जारी कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि 2630 नवम्बर एवं 04 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विधान सभा क्षेत्र शिव एवं बाडमेर के अभ्यर्थियों तथा दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक विधान सभा क्षेत्र बायतु एवं चौहटन के अभ्यर्थियों के निर्वाचन लेखों का निरीक्षण कलेक्ट्रेट कान्फ्रेंस हॉल बाड़मेर में रखा गया है। इसी तरह विधान सभा क्षेत्र पचपदरा एवं सिवाना के अभ्यर्थियों के निर्वाचन लेखों का निरीक्षण 27 नवम्बर, 01 एवं 05 दिसम्बर को दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक संबंधित रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में रखा गया है। विधान सभा क्षेत्र गुडामालानी के अभ्यर्थियों के निर्वाचन लेखों का निरीक्षण 27 नवम्बर,  01 एवं 05 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक संबंधित रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में रखा गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि एवं समय के बारे में अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं, व्यय अभिकर्ताओं को अभ्यर्थी के लेखो के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

अभ्यर्थियों के आपराधिक प्रकरणों को 5 दिसम्बर तक प्रकाशित, प्रसारित करवाना अनिवार्य होगा


                बाड़मेर, 25 नवम्बर। निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी तथा समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभा चुनाव-2018 के लिए अभ्यर्थियों के आपराधिक रिकॉर्ड, यदि कोई हो, को प्रचारित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके तहत यह सूचना 23 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक अलग-अलग तिथियों में प्रकाशित, प्रसारित करवानी होगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के 25 सितम्बर, 2018 को पारित निर्णय के अनुसरण में भारत निर्वाचन आयोग ने विस्तृत निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रारुप 26 में संशोधन किया गया है। इसके अनुसार फॅार्मेट सी-1 में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी के द्वारा अपने आपराधिक रिकॉर्ड की सूचना निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रुप से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में एवं टीवी चैनल्स में निर्धारित अवधि 23 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक के दौरान तीन अलग-अलग तिथियों पर प्रकाशित, प्रसारित करवानी होगी। यह सूचना समाचार पत्र के समस्त संस्करणों में प्रकाशित एवं टीवी चैनल पर भी राज्य स्तर पर प्रसारित करवानी होगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि फॉर्मेट सी-2 में राजनीतिक दलों को अपने अभ्यर्थियों के संबंध में आपराधिक रिकॉर्ड, यदि कोई हो, की सूचना राज्य में इसी अवधि के दौरान निर्देशानुसार प्रकाशित, प्रसारित करवानी होगी। इसके अलावा राजनीतिक दलों की ओर से यह सूचना अपनी बेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जाएगी।

सुविधा पोर्टल से मिली उम्मीदवारों को सुविधा


                बाड़मेर, 25 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2018 के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा उम्मीदवार आम सभाओं, रैलियो, जुलूसों, लाउडस्पीकर के उपयोग, वाहनों के उपयोग की अनुमति ऑनलाईन प्राप्त की सकती हैं। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने ऑनलाईन सुविधा पोर्टल शुरू किया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सुविधा पोर्टल के माध्यम से राजनीतिक दल एवं प्रत्याशी चुनाव संबंधी सभा, मिटिंग, रैली, अस्थाई चुनाव कार्यालय, लाउडस्पीकर, हैलीकॉप्टर व हेलीपेड आदि की अनुमति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि सुविधा पोर्टल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेब साइट www.ceo.rajasthan.nic.in पर आसानी से एक्सेस किया जा सकता है, जिसमें कुल 8 प्रकार की अनुमति ऑनलाईन प्राप्त की जा सकती है। उनके मुताबिक वाहन अनुमति, सभा करने की अनुुमति, कार्यालय खोलने की अनुमति, लाउडस्पीकर की अनुमति, स्ट्रीट कार्नर मीटिंग की अनुमति, हैलीकाप्टर एवं हेलीपेड की अनुमति, बैरीकेड्स की अनुमति, अन्तर जिला वाहन अनुमति ऑनलाईन प्राप्त की जा सकती है।
                उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन के साथ प्रार्थना पत्र तथा आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करके सुविधा पोर्टल अपलोड करना होता है लेकिन अनुमति लेने के लिए यह आवश्यक है कि आयोजन से 48 घंटे पूर्व प्रार्थना पत्र ऑनलाईन प्रस्तुत किया जावे। 48 घंटे से कम समय के लिए ऑनलाईन अनुमति नहीं दी जाएगी। आवेदन पत्र और निर्धारित परिपत्र भी पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं। इस तरह से निर्वाचन विभाग के इस अभिनव प्रयास ‘‘सुविधा’’ से बेहतर सुविधा हो गई है।

वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया


                बाड़मेर, 25 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने रविवार को बाड़मेर जिले में विभिन्न वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान करवाएं जाने के निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने रविवार को जसाई, सनावड़ा, हाथी तला में वनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर अपने वोट का प्रयोग आवश्यक रूप से करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इतंजाम किए गए है। उन्होंने सम्बन्धित कार्मिकों को मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।





स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें : शर्मा


                बाड़मेर, 25 नवंबर। पचपदरा विधानसभा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक देवदत्त शर्मा ने रविवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक देवदत शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक और थाना अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार महला ने बताया कि बैठक में कानून और व्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए  शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ के दौरे कर न्यूनीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में आदर्श आचार संहिता के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रो तक लाने की व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ने फ्लैग मार्च, हथियारों के थानों में जमा होने की स्थिति, अवैध शराब, डोडा, अफीम की जब्ती  कार्यवाही और अन्य कानून और व्यवस्था संबंधी मुद्दों से अवगत कराया इस पर उन्होंने चुनाव दिवस तक विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हो सके। पर्यवेक्षक शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से फोर्स डिप्लायमेंट संबंधी स्थिति समीक्षा करते हुए मतदान केन्द्रो पर फोर्स डिप्लोयमेंट के निर्देश दिये। इसके उपरांत स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सरगम सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इसके लिए उन्होंने आर ओ एवं अन्य कार्मिको को प्रोत्साहित किया। बैठक मे उप अधीक्षक विक्रम सिह भाटी, सहायक रिटर्निग अधिकारी गोपीकिशन पालीवाल एवं बालोतरा थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा, पचपदरा थानाधिकारी नेमाराम, कल्याणपुर थानाधिकारी सरोज चौधरी, मण्डली थानाधिकारी भंवरसिंह, समदड़ी थानाधिकारी धौलाराम, सिवाना थानाधिकारी दीपसिंह चौैहान उपस्थित रहें। लाईजनिंग अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक के बाद पर्यवेक्षक शर्मा ने क्षेत्र के खेड़, कलावा, बोरावास, तिलवाड़ा, जागसा, बुड़ीवाड़ा आदि गांवों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं के लिए पानी, शौचालय, रैम्प आदि सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों को शीघ्र समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।



मतगणना केन्द्र एवं मतदान दलों की रवानगी स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश


जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

                बाड़मेर, 25 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने रविवार को राजकीय महाविद्यालय में मतदान दलों के रवानगी स्थल, मतगणना केन्द्र एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने मतगणना केन्द्र एवं रवानगी स्थलों पर ईवीएम के स्ट्रांग रूम्स तथा मतदान दलों की रवानगी के समय बनाए जाने वाले काउंटर्स की लोकेशन सहित आवश्यक तैयारियों के बारे में फीडबैक लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्धारित कक्षों के साथ ही नियंत्रण कक्ष, कम्प्यूटर एवं सांख्यिकी कक्ष, मीडिया प्रकोष्ठ सहित अन्य कक्षों के संबंध में उपस्थित प्रभारी अधिकारियों को व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






शनिवार, 24 नवंबर 2018

केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

बाड़मेर, 24 नवंबर। सिवाना विधानसभा के चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस  दिलीप कुमार टोप्पो ने शनिवार को कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
रिटर्निग अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षक दिलीप कुमार टोप्पो ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सिवाना के जेठंतरी, सिलोर, देवलियाली, समदड़ी, रानीदेशीपुरा, भलरों का बाडा़, अजीत, करमावास आदि के  बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक ने सभी  बीएलओ को  बूथ पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, बूथ पर सभी सूचनाओं को अंकित करने, बिजली ,पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं करने  एवं समय पर मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित पुलिस थानाधिकारी एवं  स्टाफ को क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथ पर पर्याप्त जाब्ते के माध्यम से  निगरानी एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। पर्यवेक्षक टोप्पो ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें बिना भय एवं लालच के मतदान करने की बात कही। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के साथ उड़नदस्ता दल के प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अतुल सोलंकी, एसीएफ अमित चौहान, समदड़ी थानाधिकारी दौलाराम मय पुलिस जाब्ता उपस्थित रहे।




केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री शर्मा ने किया मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षण


                बाड़मेर, 24 नवंबर। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक देवदत्त शर्मा ने क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
                लाईजनिंग अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि श्री शर्मा ने क्षेत्र के पचपदरा नेवई रेवाड़ा थोब आदि गांवों के मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षण कर सहज और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप ही व्यवस्था की सुनिश्चिता परखी।इस दौरान उपस्थित संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों ने केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय,खिड़कियों की जाली सहित मतदान कक्षों की योजना से अवगत कराया। पर्यवेक्षण उपरांत पर्यवेक्षक शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारी पचपदरा से मतदान केंद्रों की व्यवस्था और सुविधाओं सहित आदर्श आचार संहिता के संबंध में बैठक कर समीक्षा की तथा कहा कि आदर्श आचार संहिता का व्यापकता से क्रियान्वयन  किया जाये।

शांतिपूर्ण मतदान एवं कानून व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण रविवार को


                बाड़मेर, 24 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान तथा कानून व्यवस्था के संबंध में एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण सामान्य एवं व्यय पर्यवेक्षकगण तथा जिला पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस प्रशिक्षण में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान अलग से काउंटर लगाने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था, जलपान एवं सफाई तथा प्रशिक्षण स्थल पर स्वीप से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान ईवीएम मशीन के प्रदर्शन, स्वीप फड़, रंगोली तथा नारे लिखवाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि समस्त रिटर्निग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिजर्व मजिस्ट्रेट को इस बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा गया है। इस बैठक की समुचित व्यवस्थाओं के लिए रामसर उपखंड अधिकारी को सम्पूर्ण प्रभारी एवं बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।   उनके मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 26 नवंबर को सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर वाहन एवं आवश्यक सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वे निर्वाचन समाप्ति अथवा रिटर्निग अधिकारी से कार्य मुक्ति तक अपने क्षेत्र में रहकर निर्वाचन सम्बन्धित अपेक्षित दायित्वों को निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह एरिया मजिस्ट्रेट 2 दिसंबर को प्रातः 10 बजे रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर वाहन एवं आवश्यक सामग्री प्राप्त करने के साथ निर्धारित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। साथ ही एरिया मजिस्ट्रेट के समस्त दायित्वों का निर्वहन रिटर्निग अधिकारियों के निर्देशन में करेंगे।

निर्वाचन आयोग के निदेशों की पालना सुनिश्चित करें : नकाते


जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

                बाड़मेर, 24 नवंबर। विधानसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। किसी भी रूप में आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें।जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित विधानसभा चुनाव संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी समेत सभी दल निर्भिकता एवं दृढ़ता के साथ कार्य करें। चुनाव से जुड़े अधिकारी फील्ड में भ्रमण, आकस्मिक नाकेबंदी और निरीक्षण के साथ ही सभी संबंधित लोगों तक संपर्क और समन्वय सुनिश्चित करें।
                उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप सभी दिव्यांग जन को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित कर मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र में सबकी भागीदारी के लिए चुनाव आयोग ने पहली बार दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मतदान केन्द्रों  दी जाने वाली सुविधाओं का भौतिक रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यो को समय पर पूरा करायें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रवार दिव्यांग मतदाताओं का सत्यापन कर उन्हें बीएलओ के माध्यम से चुनाव आयोग की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित रखें। 
                उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर, आवागमन की सुविधा, साइन लग्वेज, मतदान केन्द्रो पर रैम्प की व्यवस्था समय पर मांग के अनुसार पूरी करने के निर्देश दिये।उन्होंने अभ्यर्थियों की ओर से चुनाव प्रचार पर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के खर्चो पर निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए की जाने वाली जनसभा एवं रैलियों की पूर्ण विडियोग्राफी वीएसटी द्वारा करवाई जाकर पोस्टर, होर्डिंग्स, बैनर, वाहनों, टेंट, माईक, लाईट, कुर्सियों, दरियों, बेरिकेट, चाय-नाश्ता, भोजन, पानी इत्यादि समस्त खर्चे अभ्यर्थी के खाते में जोड़े जाएं। स्टार प्रचारक के साथ मंच साझा करने पर खर्चा अभ्यर्थी के खाते में जोड़ा जाएं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं सुरक्षा इंतजामों के बारे में बताया।
                बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी रिटर्निंग अधिकारियों से निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों की प्रगति, तैयारियों की जानकारी ली गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 27 से


                बाड़मेर, 24 नवंबर। विधानसभा चुनाव 2018 के लिए गठित मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों एवं कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण  27 से 30 नवंबर तक प्रातः 9.30 से सांय 6 बजे तक राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, बाड़मेर और राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 27 नवंबर को विधानसभा शिव एवं पचपदरा, 28 को सिवाना एवं बाड़मेर, 29 को बायतु एवं गुड़ामालानी, 30 को विधानसभा चौहटन तथा रिजर्व मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण संपादित कराने के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

उम्मीदवारों को प्रचार कार्यालय में करनी होगी दिशा-निर्देशो की पालना


विधानसभा चुनाव 2018

                बाड़मेर, 24 नवंबर। राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए खोले गए अस्थाई कार्यालय के उपयोग में भारत निर्वाचन आयोग की शर्तों एवं दिशा-निर्देशो की पालना करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विधानसभा क्षेत्रों में गठित सतर्कता दल को भिजवाकर आयोग की शर्तों एवं दिशा- निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएं।
                उन्होंने बताया कि उम्मीदवार कार्यालय खोलते समय किसी प्रकार का अतिक्रमण सार्वजनिक स्थान पर नहीं करें। इसके अलावा धार्मिक स्थान, शेक्षणिक संस्था एवं अस्पताल के आस पास कार्यालय नहीं खोलें। कार्यालय पर पार्टी का एक झण्ड़ा एवं बैनर लगा सकते हैं। बैनर एवं होर्डिंग्स की साइज़ 4ग्8 फीट से ज्यादा नही होनी चाहिये। उन्होंने  रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा क्षेत्रों में आयोग के दिशा निर्देशों एवं शर्तों का उल्लंघन पाया जाता है तो सर्तकता दल भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जाएं।

मतदाता जागरूकता के लिए सरगम सप्ताह 25 नवंबर से


मतदान केंद्रों पर जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 24 नवंबर । मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक सरगम सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत  मतदान केंद्रों पर जागरूकता संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सरगम के सात सुरों के साथ आयोजित होने वाले इस सप्ताह का नाम द म्यूजिक ऑफ डेमोक्रेसी रखा गया है। इसमें सुरों के अनुसार मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्तक (सा-रे-गा-मा-पा-धा-नि) के अनुसार सातों दिनों में युवा, महिला, नवयुवक, दिव्यांगजनों आदि को ध्यान में रखकर कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। उनके मुताबिक 25 नवंबर को सा को शहरी मानकर शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च किया जाएगा। साथ ही साथी हाथ बढ़ाना, वोट डालकर आना संदेश प्रसारित किया जाएगा। इसी तरह 26 नवम्बर को रे से राज्य के राज्यकर्मियों और सर्विस वोटर्स को बैंड वादन कर शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही राष्ट्र के सम्मान में, लोकतंत्र की शान में संदेश दिया जाएगा। इसी तरह 27 नवंबर को गा को ग्रामीण मानकर वोट बारात थीम निकाली जाएगी और गाएंगे-बजाएंगे, वोट डालने जाएंगे संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 को मा शब्द को महिलाओं से जोड़ते हुए म्हारो वोट, म्हारो हक का संदेश दिया जाएगा।
                नकाते ने बताया कि 29 नवंबर को पा यानी पुरुषों की वोट मैराथन करवाई जाएगी और पढ़कर-परखकर, वोट डालेंगे समझकर लाइन के जरिए आमजन तक बात पहुंचाई जाएगी। इसी तरह 30 नवंबर को धा यानी दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल की रैली निकालकर धन से धान से, वोट करेंगे ध्यान से पंक्तियों के जरिए आमजन को जागरूक किया जाएगा और 1 दिसंबर को आखिरी दिन नि को नवयुवक मानते हुए मोटर बाइक और साइकिल रैली निकालकर निकलेंगे हम शान से, वोट डालेंगे मान से के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है।
                उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिवस के साथ एक म्यूजिकल थीम भी होगा, जो एक मतदाता जागरूकता गीत के रूप में होगा। इसी तरह प्रत्येक दिवस को सरगम के साथ सुरों के अलावा इंद्रधनुष के सात रंगों के साथ भी जोड़ा गया है, जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में वायलेट कलर, दूसरे दिन इंडिगो, तीसरे दिन ब्लू और इसी तरह इंद्रधनुष के अन्य रंगों का समावेश कर मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में इन्हीं रंगों को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा।

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में एग्जिट पोल पर प्रतिबंध


                बाड़मेर, 23 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल प्रतिबंध रहेगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क की उपधारा (1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए 12 नवम्बर से आगामी 7 दिसम्बर 2018 को अपराह्न 5.30 बजे तक के बीच की अवधि में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का संचालन करने तथा पिं्रट या इलेक्ट्रोनिक मीडिया की ओर से इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा।

टोकन व पर्चियों के माध्यम से पेट्रोल व डीजल नहीं भरने के निर्देश


                बाड़मेर, 23 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों को पाबन्द करते हुए निर्देशित किया हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान टोकन या पर्चियों के माध्यम से पेट्रोल या डीजल नहीं भरा जावें, इसकी पालना सुनिश्चित की जावें।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चुनाव के दौरान अगर अभ्यर्थी एवं दलों की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए पर्चियों व टोकन आदि के माध्यम से मुफ्त पेट्रोल तथा डीजल भरवाया जाता हैं तो यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी मंे आता हैं। उन्हांेने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि वे जिले के समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों को पाबन्द करें कि अभ्यर्थी, दल, अभिकर्ता या किसी अभ्यर्थी या दल के समर्थनकर्ता की ओर से मतदाताओं को दी गई टोकन व पर्चियों के माध्यम से पेट्रोल व डीजल नहीं भरा जावें।

जिला मुख्यालय से मिलेगी चुनाव प्रचार के लिए वीडियो वैन की स्वीकृति


                बाड़मेर, 23 नवंबर। जिला स्तर पर अब अभ्यर्थियों एवं जिले की सीमा के भीतर राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार के लिए वीडियो वैन संचालन की स्वीकृति मिल सकेगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों एवं प्रत्येक जिले की सीमा क्षेत्र के अंदर राजनीतिक दलों  की ओर से वीडियो वैन संचालन की स्वीकृति जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर से जारी की जा रही हैं। उनके मुताबिक वीडियो वैन में चलने वाली सामग्री का प्रमाणन लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति की ओर से किया जाएगा। एक से अधिक जिलों में वीडियो वैन संचालन के लिए आवेदन पर स्वीकृति मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी की जाएगी।

गुरुवार, 22 नवंबर 2018

चुनाव कार्यो में लगे कार्मिको का भुगतान ऑनलाईन


बाड़मेर, 22 नवंबर। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदान, मतगणना दलो एवं चुनाव संबंधी अन्य कार्यो हेतु नियुक्त सभी अधिकारियों, कार्मिकों को चुनाव कार्य हेतु नियमानुसार देय यात्रा भत्ता, अल्पाहार राशि एवं अन्य देय राशि का भुगतान कोषालय के माध्यम से ऑनलाईन सीधे ही बैंक खातों में किया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी मतदान अधिकारियों, कार्मिकों को एम्पलोई आईडी, ऑफिस आईडी, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम मय शाखा आईएफएससी कोड, स्वयं के मोबाईल नम्बर, मूल वेतन इत्यादि सूचना साथ लेकर आनी होगी जिससे उनका भुगतान सीधे बैंक खातो में जमा करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान ही कार्मिको को यात्रा भत्ता बिल निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करवाये जायेगें जिसमें सभी आवश्यक इन्द्राज कर उसी दिवस जमा कराना होगा।

स्काउट्स ने जागरूकता रैली से दिया मतदान का संदेश


                बाड़मेर, 22 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।
मतदान जागरूकता रैली को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बामणोर और प्रधानाचार्य दुर्गाराम तथा स्थानीय संघ बाड़मेर के सचिव त्रिलोकाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्काउट्स गाइड्स के हाथों में बैनर पर 7 दिसंबर मतदान दिवस को सभी मतदाता अनिवार्य रूप से अपने बूथ पर जाकर मतदान करें, पहले चलो करें मतदान छोड़ो अपने सारे काम लोकतंत्र की सुनो पुकार मत देना है, अपना अधिकार काका काकी ने क्यों हैं वोट को देना है के नारे बोलते हुए मतदान का संदेश दिया। इसके बाद विद्यालय में मुमताज खान, दुधाराम, चेतनराम, देवीलाल, हरीश आदि ने नाटक नुक्कड़ नाटक द्वारा वोट देने का प्रचार किया। इस अवसर पर पोसाराम चौधरी, राजूराम, उम्मेदाराम, हीराराम, आशुराम, कृष्णसिंह, हरकाराम समेत कई लोग उपस्थित रहे।



मतदाता जागरूकता के लिए खेला गया साँप सीढ़ी का खेल


                बाड़मेर, 22 नवम्बर। चौहटन विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिला निर्वाचन विभाग द्वारा साँप-सीढ़ी के रोचक खेल का आयोजन किया गया। इस खेल-खेल के जरिये उपस्थित मतदाताओं को मतदान के नियमों को बारीकी से समझाया और मतदान के दिन मत देने के लिए प्रेरित किया गया।
                इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक डॉ अमित सैनी ने खेल के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और निर्वाचन विभाग द्वारा करवाये जा रहे इस नवाचार कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने समस्त मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए आह्वान किया। साँप सीढ़ी के इस खेल के दौरान रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि सांप सीढ़ी के इस खेल के जरिए सहजता और रोचकता के साथ मतदान जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत जमीन पर सांप सीढी के खेल के जरिये युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस दौरान जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने खेल के नियमों को समझाते हुए मतदान करने को लेकर अधिक से लोगों को प्रेरित करने की बात कही। बाड़मेर निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित इस खेल खेल से जागरूकता के आयोजन में लोगो को रोचक तरीके से स्वीप गतिविधियों और आदर्श आचार सहिंता के बारे में बताया गया। आयोजन में महिला एवं पुरुष दो वर्गों में प्रतियोगिता करवाई जिसमे मनोज कुमार भादू व स्वरूपा माहेश्वरी प्रथम स्थान एंव सिमरथाराम और तरुणा द्वितीय स्थान पर विजेता रहे विजेताओं को चुनाव पर्यवेक्षक डॉ अमित सैनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साँप सीढ़ी के रोचक खेल में सोहन कंवर, मोनिका जयपाल, भजनलाल पंवार ने निर्णायकों की भूमिका अदा की वही हबीब खान ने कार्यक्रम का संचालन किया।





नाम वापसी के बाद 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में


बाड़मेर, 22 नवम्बर। बाड़मेर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार को नामांकन वापसी के अन्तिम दिन के बाद 65 उम्मीदवार शेष रहे है। विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसम्बर को 2194 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद शिव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से अमीन खां, भाजपा से खंगारसिंह, बसपा से नारणाराम, राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी से उदाराम, बहुजन संघर्ष दल से तोगाराम एवं बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से मेवाराम जैन, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से नानकदास, निर्दलीय राहुल कुमार, भाजपा से कर्नल सोनाराम चौधरी, निर्दलीय शंकरलाल, अभिनव राजस्थान पार्टी से खरथाराम चौधरी, बसपा से राजेन्द्र कुमार, निर्दलीय जुगताराम चुनावी मैदान में है।
                उन्होंने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से हरीश चौधरी, भाजपा से कैलाश चौधरी, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से मगाराम, बसपा से किशोरसिंह, अभिनव राजस्थान पार्टी से करनाराम, निर्दलीय उम्मेदाराम उर्फ अमित नायक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मेदाराम, निर्दलीय प्रेमाराम, आप से जोगाराम, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी से भन्नाराम एवं पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से आप से मागीलाल, कांग्रेस से मदन प्रजापत, भाजपा से अमराराम, शिवसेना से पन्नालाल, बसपा से श्याम लाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नारायण राम, भारत वाहिनी पार्टी से नाथूराम, निर्दलीय बसंत शर्मा, निर्दलीय हुकमसिंह, भारतीय युवा शक्ति से सुरेशपाल, निर्दलीय मदनपुरी तथा सिवाना विधानसभा क्षेत्र से आप से जबराराम, निर्दलीय पारसमल निर्दलीय कांतिलाल, अभिनव राजस्थान पार्टी से डूंगरसिंह, निर्दलीय रेवत कुमार, निर्दलीय एवं राजस्थान लोकतान्त्रिक पार्टी से सताराम, निर्दलीय पोपटलाल, निर्दलीय बालाराम, बसपा से सूजाराम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मोतीराम, कांग्रेस से पंकज प्रतापसिंह, राष्ट्रीय समाज पक्ष से मनोहर सिंह, भाजपा से हमीरसिंह, निर्दलीय शैतानसिंह, शिवसेना से किशन लाल, निर्दलीय प्रकाश तथा गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से हेमाराम चौधरी, भाजपा से लादूराम, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से रामाराम, आप से हनुमानराम,  निर्दलीय भीखाराम प्रजापत,  बसपा से पवन कुमार, बहुजन मुक्तिपार्टी से अदाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विजयसिंह, नया भारत पार्टी से लाधु चुनाव मैदान में है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से आदूराम बोसिया, कांग्रेस से पदमाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से एवं निर्दलीय सूरताराम, बसपा से रविन्द्र कुमार, भारतीय युवा शक्ति से धूडाराम एवं आप से नेनाराम चुनावी मैदान में है।

सोमवार, 19 नवंबर 2018

अंतिम दिन 87 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दखिल किये


                बाड़मेर, 19 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सात विधानसभा क्षेत्रों से 87 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि नांमाकन के अंतिम दिन सोमवार को शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नखताराम, बसपा से नारणाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उदाराम, निर्दलीय मुंशीलाल, निर्दलीय गेमरसिंह, बहुजन संघर्ष दल से तोगाराम एवं भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी से हुकमाराम ने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षैत्र से निर्दलीय रमन, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से नानकदास धारीवाल, निर्दलीय राहुल कुमार, निर्दलीय लक्ष्मणदास, निर्दलीय गोपालदास, भाजपा से कर्नल सोनाराम चौधरी, निर्दलीय मेवाराम, निर्दलीय शंकरलाल ,अभिनव राजस्थान पार्टी से खरथाराम चौधरी, बसपा से राजेन्द्र कुमार, निर्दलीय प्रतापचन्द, निर्दलीय जुगताराम, निर्दलीय हरखाराम, निर्दलीय फुसाराम, बहुजन मुक्तिपार्टी से पूराराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हयात खान, एवं निर्दलीय कृष्णनाथ, बायतु विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से कैलाश चौधरी, बसपा से किशोर सिंह, निर्दलीय पेमाराम, निर्दलीय शैलेन्द्र सिंह, निर्दलीय सुमेरसिंह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मेदाराम, निर्दलीय उमेदाराम उर्फ अमित नायक, आप से जोगाराम एवं राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी से भन्नाराम ने अपने नामांकन पत्र भरे।
                पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से अमराराम, शिवसेना से पन्नालाल, राजस्थान जनता पार्टी व निर्दलीय से शैतानराम, बसपा से श्याम लाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नारायण राम, भारत वाहिनी पार्टी से नाथूराम, निर्दलीय बंसन्त शर्मा, निर्दलीय हुकमसिंह, निर्दलीय राणीदान, अभिनव राजस्थान पार्टी से डूंगरसिंह, आप से रमेश, निर्दलीय नरपतसिंह, निर्दलीय मदनपुरी, भारतीय युवा शक्ति से सुरेशपाल एवं निर्दलीय राजेन्द्र सिंह, सिवाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय पोपटलाल, निर्दलीय बालाराम, निर्दलीय कांतिलाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व निर्दलीय से सताराम, निर्दलीय तेजसिंह, निर्दलीय गरीमा राजपुरोहित, बसपा से सूजारम, निर्दलीय कानूनगो भरत, बहुजन मुक्तिपार्टी से मोतीराम, कांग्रेस से पंकज प्रतापसिंह, राष्ट्रीय समाज पक्ष से मनोहर सिंह, भाजपा से हमीरसिंह, निर्दलीय शैतानसिंह, राजस्थान जनता पार्टी से हेमाराम, शिवसेना से किशनलाल, निर्दलीय नरेन्द्रसिंह, निर्दलीय प्रकाश, निर्दलीय दीपक कुमार एवं निर्दलीय प्रतापसिंह, गुडामालानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा से पवन कुमार, आप से हनुमानाराम, बहुजन मुक्तिपार्टी से अदाराम, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी से खीयाराम, नया भारत पार्टी से लाधुराम, अभिनव राजस्थान पार्टी से श्रीराम, भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी से टीकूराम, बहुजन संघर्ष दल से तिलोक राम, भारतीय बहुजन पार्टी से वनिता मेघवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विजयसिंह एवं निर्दलीय भीखाराम प्रजापत, चौहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से आदूराम बोसिया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व निर्दलीय से सूरताराम, भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी से नन्दलाल, निर्दलीय रायचन्द्रराम, बसपा से रविन्द्र कुमार, भारतीय युवा शक्ति से धूडाराम, आप से नेनाराम, कांग्रेस से पदमाराम एवं राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी से मोहनलाल ने नामांकन पत्र दाखिल किये।


रविवार, 18 नवंबर 2018

नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आज

बाड़मेर, 18 नवंबर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर हैं। सोमवार को दोपहर तीन बजे तक सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 12 नवम्बर को जारी चुनाव अधिसूचना कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। उनके मुताबिक सोमवार को सुबह ग्यारह बजे से अपरान्ह तीन बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अभ्यर्थी नाम निर्देशन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 नवम्बर को की जाएगी। साथ ही नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर 2018 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को होगी।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...