मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

सड़क दुर्घटना मे मृत/घायल व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 18 फरवरी। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप ने बताया कि सिणधरी तहसील क्षेत्र में खारडी बेरी आडेल निवासी थानाराम पुत्र दुर्गाराम जाट, शिव तहसील क्षेत्र में भंवरीसर निवासी मुख्तार खान पुत्र जानू खान मुसलमान, पचपदरा तहसील क्षेत्र में कल्याणपुरा निवासी जालाराम पुत्र पदमाराम चौधरी, बायतु तहसील क्षेत्र में छितर का पार निवासी संजय कुमार पुत्र गुलाबराम दिशान्तरी एवं बाडमेर तहसील क्षेत्र में सनावडा निवासी माया पत्नी श्रवण देशान्तरी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सेडवा तहसील क्षेत्र में सडक दुर्घटना में घायल शेरपुरा निवासी चौथाराम पुत्र शेराराम कोली को बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

विद्यार्थी दुर्घटना बीमा दावा के तहत एक-एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत


बाडमेर, 18 फरवरी। जिले मेे गुडामालानी क्षेत्र के धोरीमना रोड़ पर सड़क हादसे में विद्यार्थियों की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से विद्यार्थी दुर्घटना बीमा दावा की एक-एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक रविन्द्र पंवार ने बताया कि धोरीमना रोड़ पर सड़क दुर्घटना में विद्यार्थी पारस कुमारी पुत्री प्रभूराम, पुरों पुत्री सांवलाराम एवं गोरखाराम पुत्र बांकाराम की मृत्यु हो गई थी, जिनके परिजनों के बैंक खाते में एक-एक लाख रूपये की दावा राशि जमा हेतु बिल कोष कार्यालय में भिजवाया गया है।
-0-

केंद्रीय अंतर मंत्रालयिक दल को दिया फ़ीड बैक


बाड़मेर,18 फरवरी। केंद्रीय अंतर मंत्रालयिक टीम का बायतु पहुंचने पर उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने जिला प्रशासन की तरफ  से स्वागत कर टिड्डी हमले का का प्रारंभिक फिड बेक दिया।
    जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देशानुसार टीम लीडर केंद्रीय दल डा. जे पी सिंह निदेशक व अन्य सदस्य अनिल ढिल्लन डी जी एम, मोतीराम सहायक आयुक्त का उपखंड अधिकारी बायतू विवेक व्यास ने स्वागत किया । उन्होंने इस दौरान बायतु के गिड़ा क्षेत्र में टिड्डी हमले की जानकारी दी एवं किसानों की मांगों से अवगत कराया।

अंतर मन्त्रालयिक केंद्रीय दल ने टिड्डी हमले के नुकसान पर चर्चा की


बाड़मेर, 18 फरवरी । अंतर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में  बैठक के दौरान बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी ली। केन्द्रीय दल पौध संरक्षण संगरोध एवं भंडारण निदेशालय फरीदाबाद के संयुक्त निदेशक डॉ जे.पी.सिंह, भारतीय खाद्य निगम के उप महाप्रबंधक अनिल ढिल्लन एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहायक आयुक्त मोतीराम शामिल थे।
इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल का प्रथम आक्रमण 29 जून 2019 को हुआ था। इसके उपरांत लगातार टिडडी दल का हमला होता रहा। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे इसकी वजह से अब तक की गिरदावरी रिपोर्ट के मुताबिक 43 हजार 466 हैक्टेयर मंे फसल मंे खराबा हुआ है। इसमंे गेहूं की 515 हैक्टेयर, चने की 2, अरंडी की 13, रायड़ा की 217, तारामीरा 465, जीरा 27129 एवं इसबगोल की 15126 हैक्टेयर मंे खड़ी फसल खराब हुई।
    बैठक मंे पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, जीवण राम भाखऱ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-



अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल ने लिया टिड्डी हमले से ख़राबे का जायजा


ग्रामीणों ने केंद्रीय दल को टिड्डी से हुए नुकसान से अवगत कराया

बाड़मेर, 18 फरवरी। अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल ने मंगलवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर टिड्डी हमले से फसल ख़राबे का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टिड्डी से हुए नुकसान से अवगत कराया। उन्होंने केंद्रीय दल से अधिकाधिक राहत दिलाने का अनुरोध किया।
   अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल में शामिल पौध संरक्षण निदेशालय के सयुक्त निदेशक डॉ जे पी सिंह, एफसीआई के डीजीएम अनिल ढिल्लन, ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहायक आयुक्त मोतीराम ने मंगलवार को  धोरीमन्ना तथा सेड़वा क्षेत्रो में टिड्डी हमले की स्थिति का जायजा लिया। केंद्रीय दल ने ग्रामीणों से व्यक्तिशः रूबरू होकर टिड्डी हमले से उत्पन्न स्थिति विशेषकर फसल ख़राबे का आंकलन किया तथा इससे निपटने के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने विस्तार से टिड्डी हमले की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने केंद्रीय दल से प्रति हैक्टेयर मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देय प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि से कहीं अधिक बुआई की लागत आ जाती है। किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा दो हैक्टेयर तक मुआवजा दिया जाता है जबकि बाड़मेर जिले में जोत का आकार बड़ा हें। इसलिए केंद्र सरकार मुआवजा राशि के मानक बदले।
       धोरीमन्ना के कोजा पंचायत के बोला का डेर में किसान हनुमान राम ने बताया कि मकर सक्रांति के दिन सूरज के उत्तरायण में  आते ही उन पर टिडडी ने कहर बरपाया। एक माह पुरानी जीरे की फसल चट कर टिडडी उड़ गई। कुल 17 बीघा में फसल बर्बाद होने से हनुमान का पूरा परिवार सदमे में है। वही बोला का ढेर में ही महिला काश्तकार पीपों देवी ने केंद्रीय दल को बताया कि उसके 20 बीघा के खेत पर टिड्डी आठ दिन तक हमला करती रही एवं स्प्रे का कोई असर नही हुआ क्योंकि स्प्रे से टिड्डी मरती नही बल्कि उड़ती और लौट कर पुनः आ जाती। कुछ इसी प्रकार की व्यथा भलीसर के काश्तकार तुलछा राम तथा राणासर के मोटाराम ने भी केंद्रीय दल को कही तो सेड़वा के सदराम की बेरी के सुखराम भी टिड्डी हमले से दुःखी थे। यही पर भैरा राम ने  भी टिड्डी से भयंकर पीड़ा की दास्तान केंद्रीय दल को सुनाई।
     राणासर में केंद्रीय अध्ययन दल की तरफ से डॉ. जे पी सिंह ने किसानों से इस प्राकृतिक आपदा के प्रति पूरी सहानुभूति जताते हुए कहा कि वो केंद्र सरकार से अपनी विस्तृत रिपोर्ट में सभी पहलुओं को ब्यौरा देंगे। सेड़वा में पूर्व प्रधान गफूर अहमद ने टिड्डी हमले से हुए नुकसान से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि कई खेतों में टिड्डी हमला एक से अधिक बार हुआ। एक बार फसल चौपट हो जाने के बाद टिड्डी पीछे से दुबारा आ गई। खेतो में टिड्डो से जीरे की फसल को सर्वाधिक नुकसान पँहुचा । वही इसबगोल एवं अरण्डी भी टिड्डी हमले से साबुत नही रही तो गेंहू पर भी असर आया। किसानों ने तात्कालिक सहायता के रूप में बिजली के बिल माफ़ करने की मांग की।
          भृमण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी कुसुम लता चौहान, विरमाराम एवं कृषि विभाग के सयुंक्त निदेशक वी आर सोंलकी, उपनिदेशक जीवणा राम भाखऱ, किशोरीलाल वर्मा समेत कृषि  एवं राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।















-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...