मंगलवार, 29 सितंबर 2020

महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर कार्यवाही मंगलवार को 1500 रूपये का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 29 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान मंगलवार को जिले में 9 व्यक्तियों से 1500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 5 लोगों से 1000, सिणधरी में 3 लोगों से 300 तथा गडरारोड में 1 व्यक्ति से 200 को मिलाकर कुल 9 लोगों से 1500 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7066 लोगों से कुल 13,23,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध चलाया जाएगा अभियान

 कोरोना की रोकथाम को पुख्ता प्रबंध


बाड़मेर, 29 सितंबर। जिले में कोरोना सक्रमण की रोकथाम के उपायों के अंतर्गत अब व्यापक जन आंदोलन के साथ-साथ मास्क नही लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिले में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने इस संबंध में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में विधायक मेवाराम जैन, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई भी मौजूद थे। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए जन जागरूकता जरूरी है, इसके लिए सरकार 2 अक्टूबर से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध भी अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक को मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा तथा बिना मास्क पाए जाने पर चालान किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक दुकानदार को भी मास्क पहनकर नहीं आने वाले ग्राहक को सामान नहीं देने के लिए पाबंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिना मास्क बिक्री करते पाए जाने पर क्रेता के साथ-साथ विक्रेता के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की अनुमति नहीं है तथा बिना कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर आयोजकों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा डिफेंस एकेडमी का संचालन कर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसी भी गतिविधि में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की जिला अस्पताल में किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कम से कम 100 ऑक्सीजन के सिलेंडर प्रत्येक समय रिजर्व रखने के को कहा। साथ ही अस्पताल में अनावश्यक भीड़ रोकने तथा प्रत्येक रोगी के साथ उसकी देखभाल के लिए केवल एक व्यक्ति को अनुमति दिए जाने को टोकन सिस्टम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कोविड केयर सेंटर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ  खाने-पीने के भी बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एल मसूरिया, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा मौजूद थे।
-0-

समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 बाड़मेर, 29 सितंबर। जिले में 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज ने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से जांगिड़ पंचायत भवन और विश्वकर्मा सर्किल पर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करने, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराने, वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों को चश्मा, छड़ी, पुस्तकें, मास्क आदि दैनिक  उपयोग की आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी तरह 2 अक्टूबर को अनूसूचित जातियों का कल्याण दिवस के रूप में बनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहा रेलवे स्टेशन पर गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसी दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार गोष्टी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली एवं पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण करने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्यालय, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर जिला कारागृह बाडमेर में प्रातः 11 बजे बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करने एवं उनके निपटाने में सहायता करने, बंदियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करन,े नियमों के अनुरूप उनके परिवारों से मिलवाने, पालनहार योजना के लाभ के पात्र बंदियों के प्रकरण तैयार करने आदि कार्य किए जाएंगे। इसी तरह 4 अक्टूबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग की बस्तियों में निराश्रित बालकों के लिये सम्भ्रात व्यक्तियों के माध्यम से फोस्टर केयर उपलब्ध कराने के साथ कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर में प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करने, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडने तथा बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनके मुताबिक 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सायं 5.30 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग एवं समस्त छात्रावास परिसरांे में सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी, बंधुआ मजदूरों के पुर्नवास के लिए शिविर आयोजित कर ऋण स्वीकृत करवाना, स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर सायं 5.30 बजे श्योर संस्थान में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्यजनों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन, विशेष योग्यजनों के लिए संचालित विशेष स्कूलों के माध्यम से शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, सम्पर्क सभा का आयोजन, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।

बुधवार को चार घण्टे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

 बाड़मेर, 29 सितम्बर। 132 के.वी. जीएसएस बाड़मेर के 132 के.वी. मैन बस पर आवश्यक रख रखाव कार्य के चलते बुधवार को यहां से निकलने वाली लाईनों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।

132 केवी जीएसएस(रा.रा.प्र.नि.लि.)बाड़मेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि 132 केवी जीएसएस बाड़मेर के मैन बस पर रख रखाव कार्य के कारण बुधवार 30 सितम्बर को यहां से निकलने वाली 132 केवी जीएसएस मेहलू लाईन एवं 33 केवी राजवेस्ट, बायतु, आडेल, रिक्को, महावीर नगर, रामसर, एयरफोर्स, शिव, बाड़मेर सिटी तथा चौहटन फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित रहेगी।
-0-

अंतिम चरण में आज साठ पंचायतों में लिये जाएंगे नाम निर्देशन पत्र

 पंचायत आम चुनाव 2020


बाडमेर, 29 सितम्बर। पंचायतीराज चुनाव के तहत चतुर्थ चरण के पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन के लिए राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से मंगलवार को बाड़मेर एवं सिवाना पंचायत समिति की समस्त पार्टिया रवाना हुई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने पंच एवं सरपंच पद के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों (पी.ओ.) के नाम निर्देशन रवानगी प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में जानकारी तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्हांेने मास्टर्स टेªनर्स को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव की समुचित प्रक्रिया के बारे में गहन एवं विस्तार से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के पोजिटिव रिपोर्ट किया गया व्यक्ति अपने एवं अन्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य को जोखिम में डाले बिना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई विस्तृत गाईड लाईन की पूर्ण जानकारी दी जाकर गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने कहा कि रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी पूर्ण गम्भीरता के साथ चुनाव की विभिन्न बारीकियों को समझते हुए चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि उनको चुनाव संबंधित कार्य सम्पादित करते समय किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने चुनाव प्रक्रिया सम्पादित कराने के दौरान कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क पहनने, सैनेटाइजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज यहां भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
सरपंच एवं पंच चुनाव के चतुर्थ चरण के तहत बुधवार 30 सितम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेजुओं की ढाणी, गुड़ीसर, केरावा, बालेरा, जूना पतरासर, भादरेश, लूणू खुर्द, डूगेरों का तला, सनावडा, जाखड़ों की ढाणी, बोला, वांकलपुरा, बिशाला, उण्डखा, मुरटाला गाला, मूढ़ों का तला, बिशाला आगोर, बाड़मेर गादान, नांद, लंगेरा, आदर्श उण्डखा, हाथीतला, आटी, महाबार, जसाई, सुरा चारणान, मारूड़ी, बाड़मेर आगोर, दूदाबेरी, कगाउ, चूली, राणीगांव, गेहंू, दरूडा, रामदेरिया, गरल, बलाऊ एवं मीठड़ा तथा सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भागवा रघुनाथगढ़, देवन्दी, अन्नपूर्णानगर, मायलावास, रमणिया, धीरा, नाल, इटवाया, मूठली, इन्द्राणा, अर्जियाणा, पंऊ, कांखी, मिठोड़ा, मोकलसर, धारणा, मवड़ी, पादरड़ी कला, काठाडी, खाखरलाई, कुसीप एवं गोलिया भायलान में बुधवार 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 1 अक्टुबर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे तथा गुरूवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चतुर्थ चरण के तहत सरपंच एवं पंच के चुनाव हेतु मतदान शनिवार 10 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव रविवार 11 अक्टूबर को होगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...