गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

 राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ

बाड़मेर, 17 दिसम्बर। कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ सादगी के साथ वर्चुअल माध्यम से मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इस अवसर पर प्रदेशवासियों को विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे।

राज्य स्तरीय समारोह शुक्रवार प्रातः 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें श्री गहलोत मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं एवं विकास कार्यों का शुभारम्भ, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित साहित्य का विमोचन एवं वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जायेगा। दो वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की थीम ‘दो वर्ष जन सेवा के’ रखी गई है। 

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शामिल होंगे। राज्य के सांसदगण, विधायकगण, जिला प्रमुख, नगरीय निकायों के प्रमुख तथा सरपंचों सहित सहित अन्य जनप्रतिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं आमजन भी वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का फेसबुक, यू-टयूब एवं अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

-0-


शुक्रवार को शिव, आडेल, बायतु एवं रामसर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

 बाडमेर, 17 दिसम्बर। शुक्रवार 18 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर में प्रातः 10ः00 से 12ः30 बजे तक 33 केवी फीडर शिव व आडेल तथा 12ः30 से 02ः30 बजे तक बायतु व रामसर के रख रखाव का कार्य किया जाएगा।

132 केवी जीएसएस बाडमेर के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रख रखाव के कारण शुक्रवार 18 दिसम्बर को 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी फीडर शिव एवं आडेल की प्रातः 10ः00 से 12ः30 बजे तक तथा बायतु एवं रामसर की 12ः30 से 02ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

अल्प बचत एजेन्सी के नवीनीकरण हेतु आवेदन 25 तक

 बाडमेर, 17 दिसम्बर। कोषालय (अल्प बचत) बाडमेर के अन्तर्गत कार्य करने वाले सभी महिला प्रधान एवं एस.ए.एस. अभिकर्ताओं को अपनी एजेन्सी के नवीनीकरण हेतु समस्त दस्तावेजों को 25 दिसम्बर तक कोष कार्यालय बाडमेर में जमा करवाने के निर्देश दिए गए है।

कोषाधिकारी (अल्प बचत) बाडमेर ने बताया कि जिन महिला प्रधान एवं एस.ए.एस. अभिकर्ताओं की एजेन्सी की वैद्यता 31 दिसम्बर या निकट भविष्य में समाप्त हो रही है वे अपनी एजेंसी के नवीनीकरण हेतु समस्त दस्तावेज 25 दिसम्बर,2020 तक कोष कार्यालय बाडमेर में जमा करावें।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक शनिवार को

 बाडमेर, 17 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शनिवार 19 दिसम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं बैठक में उपस्थित होंगे, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
जिला कलक्टर ने उक्त बैठक के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाएं समय पर एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए कार्मिकों को निर्देशित किया है। उक्त बैठक व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ओवरऑल इन्चार्ज होंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...