सोमवार, 24 जुलाई 2017

राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 25 जुलाई मंगलवार को

बाड़मेर, 24 जुलाई। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने बताया कि बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

गु्रप फोर पीपल के नीम महोत्सव का आगाज

बाड़मेर, 24 जुलाई। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर-जैसलमेर की ओर से सीमा सुरक्षा बल के तत्वावधान मंे बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर नीम महोत्सव का आयोजन उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं गु्रप फोर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ की अध्यक्षता मंे हुआ। सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित नीम महोत्सव समारोह मंे गु्रप सदस्यांे के साथ सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे ने पौधारोपण किया।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि रेगिस्तानी क्षेत्र मंे पौधारोपण भागीरथी प्रयास है,विशेषकर नीम के पौधे। उन्हांेने कहा कि करीब सवा सौ गुणों से युक्त नीम के पौधे ना केवल औषधीय गुणांे से युक्त नीम के पौधे ना केवल औषधीय गुणांे से भरपूर है। साथ ही घरेलू नुस्खांे मंे नीम का बहुत ज्यादा महत्व है। उन्हांेने गु्रप फोर पीपल के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल के साथ सीमावर्ती क्षेत्रांे मंे वृहद स्तर पर जवानांे के साथ नीम महोत्सव आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे है। उन्हांेने कहा कि गु्रप ने सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहद पर परिंडा अभियान चलाकर मूक पक्षियांे की सेवार्थ बहुत बड़ा प्रयास किया। उन्हांेने कहा कि बल हमेशा सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यांें मंे आपका स्वागत करेगी। गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि नीम महोत्सव के माध्यम से आमजन मंे पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ पौधांे के प्रति जिम्मेदारी का मूल मंत्र देना है। उन्ळांेने कहा कि गु्रप ने गत वर्ष भी नीम महोत्सव के तहत काफी तादाद मंे पौधे लगाए तथा आज वो लहलहा रहे है। उन्हांेने कहा कि गत वर्ष लगाए गए पौधांे का इस बार जन्म दिवस भी मनाया जाएगा। उन्हांेने कहा कि गु्रप समाज मंे एक नया प्रयास सेवा का कर रहा है। इस अवसर पर डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि गु्रप आगामी दिनांे मंे सीमा सुरक्षा बल के साथ अग्रिम पोस्टांे पर नीम महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गु्रप फोर पीपल संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि गु्रप रेगिस्तानी क्षेत्र मंे सर्वाधिक सर्वायल करने वाले नीम के पौधे अधिक से अधिक लगाने का लक्ष्य एक अभियान के तहत चल रहा है। बाड़मेर-जैसलमेर दोनांे जिलांे मंे नीम महोत्सव के तहत कार्य किया जा रहा है। संजय शर्मा ने आभार जताया। इस अवसर पर महेश पनपालिया, दुर्जनसिंह गुड़ीसर, ओमप्रकाश जोशी, मदन बारूपाल, रमेशसिंह इंदा, अमित बोहरा, रमेश कड़वासरा, नरेन्द्र खत्री, स्वरूपसिंह भाटी, रतन भवानी, अशोक राजपुरोहित, महेन्द्रसिंह तेजमालता, छगनसिंह चौहान, जय परमार, राजेन्द्र लहुआ, अशोक कुमार, मुकेश जैन, लूणकरण नाहटा, सुमेरमल सोलंकी समेत कई सदस्यांे एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने पौधारोपण किया।





मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जागरूकता कार्यक्रम बुधवार से

बाड़मेर, 24 जुलाई। ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के लिए जिला एवं उपखंड स्तर पर बुधवार से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष का मुख्यमंत्री 5 अगस्त को शुभारंभ करेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयांे के विकास के लिए विभिन्न संस्थाआंे, दानदाताआंे, औद्योगिक इकाइयांे एवं भामाशाहांे से योगदान प्राप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री विद्यादान कोष मंे योगदान के लिए धारा 80 जी के अन्तर्गत आयकर छूट देय होगी। उन्हांेने बताया कि ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के संबंध मंे जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है। इसके तहत हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अधिकाधिक राशि एकत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। जयपुर मंे 5 अगस्त को आयोजित होने वाले फेस्टिवल आफ एज्यूकेशन के दौरान विद्यादान कोष मंे यह राशि जमा की जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान 26 से 28 जुलाई तक जिला एवं उपखंड स्तर पर एक साथ आयोजित होगा। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट एवं उपखंड स्तर पर उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर मंे प्रारंभ होगा। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे एवं अधिकाधिक जन समुदाय को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए है।

अंडरग्राउंड विद्युत केबल डीपी व्यवस्थित करने के निर्देश, ठेकेदार का रूकेगा भुगतान

जिला कलक्टर ने टोटी नहीं लगाने वाले जल कनेक्शन काटने के निर्देश
बाड़मेर, 24 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बिजली-पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर शहर मंे अंडरग्राउंड विद्युत केबल पर लगे डीपी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश डिस्काम के अधिकारियांे को दिए। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति मंे हादसे नहीं होने चाहिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पानी की पाइप लाइन के पास भी विद्युत केबल बिछाने के प्रकरण की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी पाइप लाइन के पास विद्युत केबल नहीं रहनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि इसका थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन करवाने के साथ स्थानीय नागरिकांे से भी पूछा जाएगा कि पानी की पाइप लाइन के पास बिछाई गई विद्युत केबल हटाई गई है अथवा नहीं। जिला कलक्टर ने अंडरग्राउंड विद्युत लाइन पर सिस्टेमिक डीपी लगाने एवं अर्थ वायर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को विद्युत संबंधित हादसांे की प्रभावी रोकथाम एवं औद्योगिक क्षेत्रांे मंे विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को अवैध कनेक्शनांे एवं टोटी नहीं लगाने वाले जल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा जीएलआर की सफाई करवाने के लिए कहा गया। उन्हांेने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने रूडिप के कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार सूचना देते हुए प्राथमिकता से समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम, अस्पतालांे मंे दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आपातकालीन परिस्थितियांे से निपटने के लिए स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने विभागीय अधिकारियांे को बारिश के मौसम के दौरान विशेष सतर्कता बरतने एवं क्षतिग्रस्त सड़कांे की यथाशीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, जलदाय विभाग के नेमाराम परिहार, डिस्काम के मांगीलाल जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...