सोमवार, 23 जुलाई 2018

राजस्व अधिकारियांे की बैठक 24 जुलाई मंगलवार को


                बाड़मेर, 23 जुलाई। राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते राजस्व प्रकरणांे एवं विभागीय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 24 जुलाई मंगलवार को


                बाड़मेर, 23 जुलाई। दक्षिणी पश्चिमी मानसून 2018 की तैयारियांे की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 25 मई को आयोजित बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना मंे की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट एवं आपदा योजना के साथ संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

पाक विस्थापितांे की समस्याआंे पर हुआ विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 23 जुलाई। पाक विस्थापितांे की समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान पाक विस्थापितांे से जुड़े मामलांे पर विचार-विमर्श के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पाक विस्थापितांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। उन्हांेने पाक विस्थापितांे के नागरिकता संबंधित बकाया प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए आवेदनांे मंे बकाया कमी पूर्ति करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि कोई भी पाक विस्थापित अपनी समस्या को लेकर संबंधित उपखंड अधिकारी अथवा अन्य विभागीय अधिकारी के कार्यालय मंे संपर्क कर सकता है, ताकि उसकी समस्या का समाधान हो सके। बैठक के दौरान पाक विस्थापितांे के नागरिकता संबंधित बकाया प्रकरणांे, नागरिकता प्राप्त कर चुके पाक विस्थापितांे को जमीन आवंटन एवं पटटे जारी करने, स्कूलांे मंे प्रवेश तथा रोजगार से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने पाक विस्थापितांे से संबंधित समस्याओं एवं अब तक की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, गुमनाराम जाखड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



महिलाआंे पर अत्याचार निवारण संबंधित बैठक 26 को


                बाड़मेर, 23 जुलाई। महिलाआंे पर अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बठक 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे रखी गई है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय संबंधित त्रैमासिक बैठक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बैठक, जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाएं : नकाते


कम प्रगति लाने वाले विभागीय अधिकारियांे को चार्जशीट देने के निर्देश

                बाड़मेर, 23 जुलाई। लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभागीय अधिकारी प्रभावी कार्य योजना बनाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन संबंधित बैठक मंे विभागीय लक्ष्यांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि जिन विभागांे को अब तक लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है, वे पिछले वर्ष के मुकाबले दस फीसदी अधिक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्हांेने विभागवार आवंटित लक्ष्यांे तथा अब तक प्राप्त प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने धीमी प्रगति एवं बैठक मंे अनुपस्थित रहने पर कृषि, श्रम विभाग, आईटीआई एवं जिला उद्योग के अधिकारियांे को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने श्रम विभाग के अधिकारियांे को श्रमिकांे से संबंधित प्रकरणांे मंे बकाया भुगतान प्राथमिकता से जारी करने के लिए कहा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने विभागीय लक्ष्यांे एवं अब तक की उपलब्धियांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईशराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



विद्युत संबंधित शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 23 जुलाई। विद्युत संबंधित शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उपभोक्ताआंे की प्रत्येक शिकायत का प्रभावी मोनेटरिंग के साथ समाधान करें। इसमंे किसी तरह की कौताही पाए जाने पर अधीक्षण अभियंता की जबावदेही सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि डिस्काम के कार्मिकांे को पाबंद किया जाए कि दूरभाष पर उपभोक्ताआंे की शिकायत दर्ज करने के उपरांत निर्धारित समयावधि मंे उसका निस्तारण करें। उन्हांेने विद्यालय भवनांे के ऊपर से विद्युत तार हटाने, ढीले तार सही करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को राजश्री योजना के भुगतान संबंधित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मौमसी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के अलावा स्टोर का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने रात्रि चौपाल के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए कहा। उन्हांेने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
                जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं नालांे की सफाई करवाने के साथ दूसरे दिन ही मलबा हटवाएं। उन्हांेने सड़कांे के कार्याें मंे लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारांे को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा ने विभागवार संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणांे की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी,नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...