सोमवार, 11 जून 2018

ऋण माफी राज्य सरकार का साहसिक कदम : चौधरी


नवातला मंे आयोजित शिविर मंे 641 किसान ऋण माफी से लाभांवित

                बाड़मेर, 11 जून। राज्य सरकार ने किसानांे के हितांे को प्राथमिकता देते हुए कर्ज माफी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। राजस्थान के इतिहास मंे किसानांे के लिए सबसे बड़ा फायदा दिया गया है। बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने सोमवार को नवातला मंे आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानांे को 30 सितंबर 2017 तक के बकाया ऋण मंे से 50 हजार रूपए का ऋण माफ कर किसानांे को राहत प्रदान की गई है। इसके अलावा किसानांे के लिए राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। इस शिविर मंे 641 किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कर लाभांवित किया गया। शिविर के दौरान दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार भंवरदान चारण, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मोड़सिंह, नखतसिंह, उम्मेदाराम, ठाकरसिंह चौधरी, सरपंच पपीया बानो, अबु खान, कल्याणसिंह सिसोदिया समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अध्यक्ष कल्याणसिंह एवं नरेन्द्र डउकिया ने आभार जताया।




अन्नपूर्णा दूध योजना की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक मंगलवार को


                बाड़मेर, 11 जून। राष्ट्रीय पोषाहार योजनान्तर्गत अन्नपूर्णा दूध योजना की जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
                जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान अन्नपूर्णा दूध योजना के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श के साथ समीक्षा की जाएगी।

जन भागीदारी के आहवान के साथ भामाशाहांे का सम्मान


एमजेएसए के तृतीय चरण मंे योगदान करने वाले भामाशाहांे को किया सम्मानित

                बाड़मेर, 11 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं भामाशाहांे को सम्मानित करने के लिए सोमवार को कैलाश इंटरनेशनल मंे कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सहयोग करने वाले विभिन्न कंपनियांे के प्रतिनिधियांे एवं भामाशाहांे को सम्मानित किया गया।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले मंे कई गांवांे को पानी के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मंे अनुकरणीय कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी का बड़े पैमाने पर संग्रहण करने के लिए जिले मंे बड़ी तादाद मंे टांकंे बनाए गए है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से जन भावनाएं जुड़ी हैं, आने वाली पीढ़ी के लिए जल बचाएं, साथ ही युवा पीढ़ी को जल बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अभियान के चतुर्थ चरण के लिए योगदान देने के लिए भामाशाहों से अपील की। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ है। वर्षा जल का संग्रहण हुआ, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होने के साथ आमजन के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्हांेने इस अभियान मंे आमजन से अधिकाधिक भागीदारी निभाने की अपील की। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि जल की एक-एक बूंद को बचाने के लिए समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग करने वाले भामाशाहांे का आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग करने वाले 22 भामाशाहांे का सम्मान किया गया। वहीं इस अभियान मंे विभिन्न भामाशाहांे ने करीब 15 लाख रूपए का सहयोग करने की घोषणा की। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अभियान के सहयोग के लिए एक दिन का वेतन देने की घोषणा की। कार्यशाला मंे विभिन्न कार्यकारी एजेंसियांे के प्रतिनिधियांे ने अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, केयर्न के भानूप्रतापसिंह, राजवेस्ट के सुधीर भंडारी, रोशनखान भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इससे पहले प्रोजेक्टर के जरिए अधीक्षण अभियंता एवं पदेन परियोजना निदेशक बलवीरसिंह ने बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए जल संरक्षण कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला मंे समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान, सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा, हनुमानराम चौधरी, लेखाधिकारी सुरेश गोलेच्छा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, भामाशाह एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




सौर ऊर्जा आधारित टयूबवैलांे को प्राथमिकता देने के निर्देश


जिला कलक्टर ने की बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 11 जून। जलदाय विभाग सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले टयूबवैलांे एवं हैंडपंपांे के कार्याें को प्राथमिकता दें। इससे बिजली की बचत के साथ इनके संचालन मंे होने वाले वित्तीय भार मंे कटौती होगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी व्यवस्था संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सौर ऊर्जा आधारित टयूबवैल एवं हैंडपंप लगाने से आमजन को निर्बाध रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्हांेने जिले मंे समस्त स्थानांे पर जलापूर्ति के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को स्वास्थ्य सेवाआंे मंे सुधार लाने के लिए अधीनस्थ कार्मिकांे का पर्यवेक्षण करने के लिए कहा। उन्हांेने टीकाकरण, एम्बूलैस सेवाआंे के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने पादरिया मंे चिकित्सा एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे की एक टीम भेजने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को समस्त स्थानांे पर सुचारू विद्युतापूर्ति करवाने तथा टयूबवैल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्हांेने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अब तक के कार्य की समीक्षा करते हुए 30 जून तक लक्ष्य के अनुरूप बकाया 17 हजार विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे निर्माण कार्य तीव्र गति से करवाने के निर्देश दिए। ताकि मरीजांे एवं आमजन को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इस दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, आयुक्त पंकज मंगल, अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी, सूराराम चौधरी, सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



बाल अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश


                बाड़मेर, 11 जून। बाड़मेर जिले मंे दुष्कर्म एवं तथाकथित हत्या के मामले मंे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।
                राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे नाबालिग का शव मिलने तथा तथाकथित दुष्कर्म होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया गया है। इस मामले मंे बाड़मेर पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए है।

उत्सव की तरह मनाए योग दिवस : नकाते


जिला कलक्टर ने योग दिवस को लेकर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 11 जून। योग दिवस को उत्सव की तरह मनाएं। आदर्श स्टेडियम मंे 21 जून को आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग दिवस समारोह की तैयारियांे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके लिए उपखंड एवं विकास समुचित तैयारी करें। जिला कलक्टर ने मुख्य समारोह मंे सेना, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस एवं वायुसेना के अधिकारियांे से भी अधिकाधिक तादाद मंे जवानांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने का अनुरोध किया। उन्हांेने योग दिवस का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए होर्डिग्स, पेम्पलेट तथा सोशियल मीडिया का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समारोह स्थल पर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के लिए विभागांे की ओर से स्टाल लगाए जाए। उन्हांेने मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग की ओर से काढ़ा पिलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्य समारोह एवं जिले भर मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे के साथ स्वयंसेवी संगठनांे, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट, एनसीसी कैडेट एवं गणमान्य नागरिकांे से योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया।  उन्होंने यातायात, वाहन पार्किग एवं प्रवेश तथा निकास संबंधित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने योग दिवस में भागीदारी के लिए घर-घर पीले चावल बांटने के साथ  स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों से भी व्यक्तिगत संपर्क करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सभी विभाग सक्रियता के साथ दिए गए दायित्वों का समय पर निर्वहन करें। उन्होंने योग कार्यक्रम चलाने वाली संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं की भागीदारी के साथ निरन्तर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर गांव गांव तक योग का संदेश पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, यातायात, बिजली सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे ने अब तक की गई तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे ने योग दिवस समारोह संबंधित पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन किया। बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा, सीमा सुरक्षा बल के अंजलि कुमार पवन, पूलिस उप अधीक्षक रतनलाल, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, आयुक्त पंकज मंगल, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डा.एल.आर.विश्नोई, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, प्रोफेसर मुकेश पचौरी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, केयर्न इंडिया के राहूल शर्मा, डा.रणवीरसिंह, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सुरेश जाटव समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...