शनिवार, 6 जनवरी 2018

ऐतिहासिक सफाई अभियान, कारेली नाडी की बदली तस्वीर

बाड़मेर मंे पहली मर्तबा प्रातः 8 बजे शुरू हुआ सफाई अभियान देर रात तक चला

बाड़मेर, 06 जनवरी। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की पहल और भामाशाह नवलकिशोर गोदारा के सहयोग की बदौलत बाड़मेर की कारेली नाडी की शनिवार को तस्वीर बदल गई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त डा.गुंजन सोनी एवं भामाशाह नवलकिशोर गोदारा की अगुवाई मंे प्रारंभ हुआ सफाई अभियान लगातार देर रात तक चला। सैकड़ांे लोगांे की मौजूदगी मंे वृहद संसाधनांे के साथ चले इस सफाई अभियान मंे बाड़मेर के इतिहास मंे कीर्तिमान रच दिया।
     बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार प्रातः 8 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त डा.गुंजन सोनी एवं भामाशाह नवलकिशोर गोदारा ने सफाई अभियान का विविधत बैनर अनावरण के जरिए शुभारंभ किया। इसके उपरांत कारेली नाडी के आगोर से हाइवा, जेसीबी, डंपर एवं ट्रकांे के जरिए कचरा उठाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशन मंे यह सफाई अभियान शनिवार देर रात तक जारी रहा। इस दौरान आयुक्त डा.गुंजन सोनी एवं भामाशाह नवलकिशोर गोदारा स्वयं मोनेटरिंग करते रहे। सैकड़ांे वाहनांे के जरिए कचरा उठाने के इस अभियान को देखकर हर कोई दंग रह गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नाडी के आगोर का मौका मुआयना किया। उन्हांेने सभापति लूणकरण बोथरा से पानी की आवक की जानकारी भी ली। कारेली नाडी परिसर मंे शनिवार शाम पौधारोपण के साथ तारबंदी का कार्य प्रारंभ हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, नगर परिषद लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, आयुक्त डा.गुंजन सोनी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने पौधारोपण किया। देर रात सफाई अभियान चलाने के लिए नगर परिषद की ओर से पर्याप्त रोशनी एवं अन्य समुचित इंतजाम किए गए। सफाई अभियान के दौरान प्रतिपक्ष नेता मदन चांडक,पार्षद रतनलाल बोहरा, अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता,भरत सहारन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हर कोई जुटा सहयोग मंे : कारेली नाडी मंे चले सफाई अभियान के दौरान पहुंचे विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक किसी न किसी रूप मंे सहयोग करता नजर आया। किसी ने ट्रकांे की मोनेटरिंग संभाल रखी थी, तो कई कचरा उठाने के लिए निर्देश देने के साथ सुरक्षा के लिहाज से समुचित जिम्मा संभाल रखा था।
सफाई अभियान में जुटे सैकड़ांे वाहन : सफाई अभियान मंे 7 हिटाची, 70 डंपर, 12 जेसीबी, 7 प्रोकेलेन की सेवाएं ली गई। इस दौरान पुलिस की ओर से बेहतरीन यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
अब कचरा डाला तो होगी कार्रवाई : कारेली नाडी के आगोर एवं आसपास के इलाकांे मंे अब कचरा फैंकने कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते के मुताबिक इसकी प्रभावी मोनेटरिंग के लिए होमगार्ड की तैनातगी के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कचरा डालते पाए जाने पर जुर्माने के साथ 133 सीआरपीसी मंे कार्रवाई की जाएगी। 










कार्यकर्ता एवं सहायिका पूर्ण निष्ठा से कर्त्तव्य निभाएं : नरूका

नदंघर कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्यशाला आयोजित

                बाड़मेर, 06 जनवरी। नंदघर कार्यकर्ता एवं सहायिका उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे को पूर्ण निष्ठा से संपादित करें। बच्चांे का समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ नंदघर मंे मिलने वाली समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने शनिवार को वेदांता, केयर्न आयल एंड गैस एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से उद्यमिता केन्द्र मंे नंदघर कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

                इस अवसर पर उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने नंदघर के प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि इसके जरिए बाल पोषण से जुड़ी समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। नंदघर के जरिए माडल आंगनबाड़ी का सपना साकार हुआ है। उन्हांेने इस दौरान कार्यकर्ताआंे एवं सहायिकाआंे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें की जानकारी दी। कार्यशाला मंे महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, केयर्न आयल एंड गैस के भानुप्रतापसिंह, सीडीपीओ सुनीता, प्रेमशंकर सिंह, चन्द्रकांता, देवदत शर्मा एवं धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने विभिन्न गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दोरान वेदांता की सुरभि डोगरा, नंदघर कार्यकर्ता गंगादेवी, सहायिका सोनीदेवी, पीपलीदेवी, सुनिता देवी एवं दुर्गादेवी को सराहनीय सेवाआंे के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने किया।








राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रविवार को बालोतरा आएंगे

                बाड़मेर, 06 जनवरी। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बालोतरा आएंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश टाटिया रविवार को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 9.15 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। जहां जैन सोशियल गु्रप बालोतरा की स्थापना के दो दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित समारोह मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर दो बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सघन मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण सोमवार से

                बाड़मेर, 06 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे सघन मिशन इन्द्रघनुष का चतुर्थ चरण सोमवार से प्रारंभ होगा।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष का चतुर्थ चरण 8 से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके तहत अन्तर्गत जिले में चिन्हित 407 सत्रों पर निर्धारित दिवस पर गभर्वती महिला एवं 0-2 वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि  28 जनवरी से  राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण का 3 दिवसीय अभियान आयोजित होगा। इस दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

मतदाता जागरूकता को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को

                बाडमेर, 06 जनवरी। आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक आयोजित करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि सोमवार 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते करेंगे। उन्होने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किए जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किया गया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी 8 तथा 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 6  बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 15 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर एवं मुभीछा रा.सी.मा.वि. बाडमेर में निबन्ध प्रतियोगिता, 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर में भाषण प्रतियोगिता, 20 जनवरी को राजकीय बा0सी0सै0वि0 माल गोदाम रोड बाडमेर में क्वीज प्रतियोगिता तथा 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में शपथ दिलाई जाएगी। इसी तरह 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे से मुभीछा रा.सी.मा.वि. बाडमेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...