शनिवार, 16 मई 2020

अब तक 6745 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ टिड्डी नियंत्रण गुडामालानी, पचपदरा एवं गिड़ा तहसील क्षेत्र में किया छिड़काव



बाड़मेर, 16 मई। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर जिला प्रशासन ने रोकथाम के लिए शनिवार को कुल 885 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया। अब तक कुल 6745 हेक्टेयर में छिडकाव कार्य किया जा चुका है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। उन्होने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित किया जाकर रोकथाम सुनिश्चित किया जा सके। जिला कलक्टर ने बताया कि कृषि उप निदेशक एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारी को परस्पर समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आमजन को टिड्डी से राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिडकाव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो।
कृषि उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में शनिवार को गुडामालानी तहसील क्षेत्र में 805, पचपदरा तहसील क्षेत्र में 45 एवं गिडा तहसील में 35 हेक्टेयर क्षेत्र पर टिड्डी नियंत्रण के लिए छिडकाव कार्य किया गया। उन्होने बताया कि जिले में अब तक गडरारोड़, चौहटन, गिड़ा, बाड़मेर, बायतु, सेडवा, बालोतरा, सिणधरी, शिव, पचपदरा, गुडामालानी एवं धोरीमन्ना तहसील क्षेत्र में कुल 6745 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही की गई है।
-0-

जिले की सीमा से 49500 प्रवासियों का हुआ आवागमन अब तक कुल 43228 प्रवासियों का आगमन वहीं 6320 ने किया प्रस्थान



बाड़मेर, 16 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को जिले में कुल 2549 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 830 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शनिवार को गुजरात, महाराष्ट्र, उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडू, तेलंगाना, असम, छतीसगढ, केरल, उतराखण्ड, हिमाचल प्रदेश एवं झारखण्ड से राज्य के प्रवासियों एवं श्रमिकों को जिले की सीमा में प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार को गुजरात से 541, महाराष्ट्र से 844, उतरप्रदेश से 11, मध्यप्रदेश से 12, आन्ध्रप्रदेश से 77, दिल्ली से 12, कर्नाटक से 816, हरियाणा से 12, तमिलनाडु से 163, तेलंगाना से 25, असम से 2, छतीसगढ से 10, केरल से 15, उतराखण्ड से 1, हिमाचल प्रदेश से 2 एवं झारखण्ड से 6 को मिलाकर कुल 2549 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 43228 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से शनिवार को मध्यप्रदेश के लिए 393, उत्तर प्रदेश के लिए 203, महाराष्ट्र के लिए 30, बिहार के लिए 86, पश्चिम बंगाल के लिए 7, हरियाणा के लिए 7, गुजरात के लिए 90, कर्नाटक के लिए 2, तेंलगाना के लिए 4, तमिलनाडू के लिए 3 एवं असम के लिए 5 को मिलाकर कुल 830 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 6320 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम बीस करोड़ की वार्षिक कार्ययोजना का प्रस्ताव



बाडमेर, 16 मई। जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सम्पन्न हुई। बैठक में सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत बाडमेर जिले की चार वर्षीय कार्ययोजना (वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्ययोजना सहित) के प्रस्तावों पर विस्तृत विचार विमर्श पश्चात् बाडमेर जिले के 2020-21 के लिए 13 करोड 10 लाख रूपये के प्रावधान के विरूद्ध डेढ गुणा लगभग 20 करोड की वार्षिक कार्ययोजना के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि इस वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार जिले की गडरारोड, रामसर, चौहटन, धनाऊ एवं सेडवा पंचायत समितियों के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से 0-10 किलोमीटर के गांवों में पेयजल, सडक, चिकित्सा, शिक्षा सहित आधारभूत विकास के कार्य करवाए जाएगे।
इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर प्रस्ताव भिजवाए जाए ताकि बोर्डर पर रहने वाले लोगों को फायदा मिल सकें। उन्होने कहा कि आने वाले 4 वर्षो में दिखे कि लोगों को लाभ मिला है। उन्होने कहा कि टिड्डी के प्रकोप के मद्देनजर प्रभावी कार्ययोजना तैयार करनी होगी। इसी प्रकार शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होने लोगों का हौसला बुलन्द रखने तथा बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र के प्रस्ताव प्राथमिकता के साथ भिजवाए जाए। विधायक चौहटन पदमाराम मेघवाल ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र के पेयजल, सडक, मूलभूल सुविधाओं सहित विकास कार्यो से जुडे प्रस्ताव शामिल कर भिजवाने को कहा।    
इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि नई मार्गदर्शिका के प्रावधानों के अनुसार प्राप्त प्रस्तावों को शामिल किए जाने का प्रयास किया गया है। उन्होने भरोसा दिलाया कि जन प्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों एवं सुझावों पर तत्परता से कार्यवाही कर उनका क्रियान्वयन किया जाएगा।
-0-

वाटर कन्टिजेन्सी प्लान पर चर्चा, गर्मी में पानी बिजली की सुचारू आपूर्ति जरूरी


बाडमेर, 16 मई। जिला स्तरीय प्रबन्धन समिति की शनिवार को ऑनलाइन  बैठक के दौरान जिले के पेयजल कन्टिजेन्सी प्लान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
    इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिले का वाटर कन्टिजेन्सी प्लान तत्काल राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर विद्युत एवं पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि पेयजल परियोजनाओं पर सुचारू विद्युत आपूर्ति के साथ उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग लिया जाए।
इस दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने गडरारोड, रामसर, चौहटन एवं अन्य क्षेत्रों में पेयजल की सुचारू आपूर्ति करने तथा आवश्यकता होने पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन करने का सुझाव दिया। इस दौरान शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि गडरारोड क्षेत्र में पेयजल की गम्भीर समस्या है।
     जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को अनुमोदिन दरों पर टैंकरों के माध्यम से तत्काल पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने अनुमोदित पेयजल आपूर्ति ठेकेदारों द्वारा पानी की आपूर्ति समय पर नहीं की जाने पर उसी अनुमोदित दरों पर अन्य ठेकेदारों से तत्काल पेयजल की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए।
    इसी प्रकार बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने सुझाव दिया कि मोहनगढ लिफ्ट कैनाल से बाडमेर को मिलने वाले पानी की क्षमता 80 एमएलडी से 100 एमएलडी बढाया जाए ताकि अन्तिम छोर तक पानी प्राप्त हो सकें। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने चौहटन तहसील के गांवों में नर्मदा नहर का पेयजल उपलब्ध कराने की बात कहीं। वहीं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना विधानसभा क्षेत्र में पानी की गम्भीर समस्या के मद्देनजर पोकरण-फलसूण्ड पेयजल परियोजना तथा उम्मेदसागर धवा समदडी परियोजना के अपूर्ण कार्यो को शीध्र पूर्ण कराने तथा टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन प्रारम्भ कराने को कहा।
-0-

प्रवासियों की बड़ी संख्या के कारण सतर्कता पर जोर

जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति की बैठक
क्वारनटीन ही संक्रमण से बचाव का प्रभावी उपाय

बाडमेर, 16 मई। राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज ऑर्डिसेंस 2020 के अन्तर्गत अनिवार्य क्वारनटीन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समिति की बैठक विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये आयोजित हुई।
इस दौरान राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री एवं बाडमेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी, शिव विधायक अमीन खां, बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, सफाई व्यवस्था से जुडे अधिकारियों एवं कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आमजन को सुरक्षित रखने के लिए बेहतरीन प्रबन्धों से जुड़े सुझाव दिए।

प्रभावी हो मोनिटरिंग
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रवासियों के आगमन के मद्देनजर पूर्ण सतर्कता एवं मनोबल के साथ प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि वार्ड लेवल से लेकर जिला स्तरीय क्वारनटीन प्रबन्धन समितियां मुश्तैदी के साथ प्रवासियों के होम क्वारनटाइन की पालना सुनिश्चित कराए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार कोई भी भूखा नहीं सोए इसके पुख्ता इन्तजाम किए जाए। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एएनएम की नियुक्ति की है, जिससे चिकित्सा संस्थानों में बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होने मोबाइल चिकित्सा युनिट के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

समन्वय से हो कार्य
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास किए है, जिससे संक्रमण का फैलाव मन्द हुआ है। उन्होने मास्क एवं सैनेटाईजर का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश दिए। उन्होनें महामारी के दौरान व्यवस्थाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने को कहा।

होटलो का चिन्हीकरण
बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने शेष प्रवासियों को शीघ्र लाने तथा अन्य राज्यों के लोगों को उनके गन्तव्य स्थानों पर  भेजने की व्यवस्था करने की बात कही। उन्होने पोजिटिव मरीजों को जिला मुख्यालय पर होटल अधिग्रहण कर रखने तथा वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का सुझाव दिया ताकि जिला चिकित्सालय में अन्य मरीजों को चिकित्सकीय फायदा मिल सकें। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल,शिव विधायक अमीन खां, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल एवं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने क्वारंनटाइन व्यवस्था से जुडे महत्वपूर्ण सुझाव रखें।

जिला प्रशासन तत्पर जिला कलक्टर मीणा ने जिले में कोविड-19 के संबंध में किए गए प्रबन्धों की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 42 हजार प्रवासी अन्य राज्यों से बाडमेर जिले में आ चुके है। उन्होने बताया कि जिले में 5 चौक पोस्ट स्थापित की जाकर प्रवासियों के प्रभावी स्क्रीनिंग एवं सघन चिकित्सकीय जांच की व्यवस्था की गई है। उन्होने क्वारनटीन व्यवस्था को बचाव का मुख्य स्त्रोत बताते हुए कहा कि जिले में 26 क्वारनटीन सेन्टर चिन्हित किए जाकर उनका प्रभावी तरीके से संचालन किया जा रहा है। साथ ही क्वारनटीन केन्द्रों पर भोजन, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रीनिंग के दौरान संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तत्काल कोविड केयर सेन्टर में रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक प्रवासी को 14 दिन के होम क्वारनटाईन का सख्ती से पालन करवाने के लिए निगरानी दलों को निर्देशित किया गया है।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...