मंगलवार, 12 जुलाई 2022

शून्य परिवाद वाली ग्राम पंचायतों में पुनः जन सुनवाई 13 जुलाई को

बाड़मेर, 12 जुलाई। जिले में शून्य परिवाद वाली 209 ग्राम पंचायतों में पुनः जन सुनवाई का आयोजन 13 जुलाई को किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके अधीन कुल 209 ग्राम पंचायतों में शून्य परिवाद प्राप्त हुए है, उनमें पर्याप्त प्रचार प्रसार करते हुए 13 जुलाई को पुनः जनसुनवाई का आयोजन आवश्यक रूप से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि उक्त जन सुनवाईयों की मॉनिटरिंग वे स्वयं, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी अथवा ब्लॉक लेवल के अधिकारी से करावें। उन्होने उक्त जनसुवाईयों में प्राप्त परिवादों की सूचना 13 जुलाई को ही सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करवाते हुए पालना से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (नोडल अधिकारी) जिला परिषद बाडमेर को तथा ई मेल आई डी  publicservicesbarmer1@gmail.com पर भिजवाने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 15 को

बाड़मेर, 12 जुलाई। जिला आपदा प्रबन्धन की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में दक्षिण पश्चिम मानसून 2022 के दौरान संभावित अतिवृष्टि एवं जल भराव की स्थिति में उचित प्रबन्धन एवं तैयारियों समेत अभाव संवत 2078 में निजी टैंकरों से किये गये पेयजल परिवहन पर हुए व्यय की राशि/विपत्रों के अनुमोदन के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
-0-

प्रभारी सचिव मीणा 13 जुलाई को करेंगे योजनाओं की प्रगति समीक्षा

बाड़मेर, 12 जुलाई। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीणा बुधवार 13 जुलाई को दोपहर एक बजे जिले में संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...