मंगलवार, 14 मार्च 2023

जिला कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

आरोग्य पखवाड़ा की हो माइक्रो मॉनिटरिंग

बाड़मेर, 14 मार्च। जिला चिकित्सालय में 10 से 21 मार्च तक संचालित किए जा रहे आरोग्य पखवाड़ा-2 का मंगलवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने शिविर में आए बच्चों और उनके परिजनों से बातचीत की तथा समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मसूरिया व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज साथ रहे।
इस दौरान बच्चों एवं उनके परिजनों के बैठक, अल्पाहार तथा अभियान हेतु आई.सी, पीने के पानी इत्यादि व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी का बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाई जावे। उन्होने बताया कि ‘‘निरोगी बाड़मेर’’ अभियान के अंतर्गत ‘‘आरोग्य पखवाड़ा-2’’ का आयोजन 10 से 21 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लगभग 120 बच्चों को प्रतिदिन दिव्यांगजन प्रमाण-पत्र एवं उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ ही आरबीएसके के 4डी से ग्रसित चिन्हित बच्चों का प्रतिदिन उपचारध्सर्जरी राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर व बालोतरा में करवाया जा सकता है। जिला कलेक्टर ने जिला स्तर पर निरोगी बाड़मेर के अंतर्गत आरोग्य पखवाडा-2 में प्रभावी संचालन, मोनिटिरंग एवं क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...