गुरुवार, 19 जुलाई 2018

सहकारी बैंक ने वितरण किया 386 करोड़ का अल्पकालीन ऋण


                बाड़मेर, 19 जुलाई। बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक ने बाड़मेर जिले मंे सहकारी समितियों के एक लाख से अधिक सदस्यो को अब तक 386 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया है। इसके अलावा अल्पकालीन ऋण वितरण प्रकिया जारी हैं।
बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक शुद्धोधन उज्वल ने बताया कि राजस्थान फसली ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के पात्र किसानों के खाते में ऋण माफी का लाभ जमा किया जा चुका हैं। अब तक 249 समितियों में शिविर आयोजित कर ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं, तथा शेष समितियों में शिविर प्रकिया जारी हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष प्रक्रिया के तहत नाबार्ड की ऋण पॉलिसी अगस्त के प्रथम सप्ताह में जारी होते ही जिले के शेष काश्तकारों को भी अल्पकालीन ऋण वितरण किया जाएगा। 

स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित


                बाड़मेर,19 जुलाई। अनुसूचित जाति जन जाति सहकारी निगम लिमिटेड ने वर्ष 2018-19 के लिए बीपीएल एवं आर्थिक रूप से अनुसूचित जाति, जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण संबंधित लक्ष्य आवंटित किए गए है।
परियोजना प्रबंधक हंसराज सोनी ने बताया कि अनुसूचित जाति 158, अनुसूचित जाति के 38, सफाई कर्मचारी के 81, अन्य पिछड़ा वर्ग 21 एवं दिव्यांगजन के 17 लक्ष्य आवंटित किए गए है। उन्हांेने बताया कि ऋण के लिए निर्धारित आवेदन पत्र अनुजा निगम कार्यालय मंे 10 रूपए का शुल्क जमा करवाकर प्राप्त किए जा सकते है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन मय आवश्यक दस्तावेजांे की प्रतियांे के अनुजा कार्यालय मंे 31 अगस्त तक जमा करवाए जा सकते है। उनके मुताबिक दिव्यांगजनांे के ऋण के लिए चयन निगम मुख्यालय जयपुर एवं शेष वर्ग के अभ्यर्थियांे का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे गठित संवीक्षा समिति करेगी।

खेलकूद प्रतियोगिताआंे के लिए कार्मिकांे के नाम भिजवाने के निर्देश


                बाड़मेर,19 जुलाई। सप्तम राजस्थान राज्य अंर्तसंभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2018-19 का आयोजन कोटा कलक्टर की मेजबानी मंे 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस आयोजन मंे टेबल टेनिस, बालीवाल, कबडडी, टेनिस, क्रिकेट, बेडमिटन, बास्केटबाल खेलांे की प्रतियोगिताआंे के लिए जोधपुर संभाग की टीम का चयन किया जाना है। ऐसे मंे इन प्रतियोगिताआंे मंे भाग लेने वाले कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रपत्र मंे भिजवाएं। इसी तरह पंचम राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा बास्केटबाल एवं चतुर्थ राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा वालीबाल प्रतियोगिता 2018-19 का आयोजन 8 से 10 सितंबर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रारूप मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

जन जाति के विद्यार्थियोें के शैक्षणिक प्रोत्साहन योजना की आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त


                बाड़मेर,19 जुलाई। जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जन जाति के विद्यार्थियांे के शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए विभिन्न योजनाआंे के आनलाइन आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जन जाति की छात्राआंे को उच्च शिक्षा सहायता राशि, बोर्ड एवं विश्व विद्यालय मंे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण जन जाति प्रतिभावान छात्रांे को आर्थिक सहायता, जन जाति छात्राआंे को उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता एवं जन जाति छात्राआंे के लिए निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना के लिए आनलाइन आवेदन किए जा सकते है। उन्हांेने शिक्षण संस्थाआंे के अधिकारियांे से इन योजनाआंे का प्रचार-प्रसार करवाकर अधिकाधिक विद्यार्थियांे को शैक्षणिक योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए है।

जिला स्तरीय आडिट समिति की बैठक आयोजित


                बाड़मेर,19 जुलाई। जिला स्तरीय आडिट समिति की बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई।
                इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने आडिट प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान ने विकास अधिकारियांे को पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बकाया आडिट प्रकरणांे के निस्तारण के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि इस कार्य मंे लापरवाही बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्हांेने आडिट शिविरांे मंे ग्राम विकास अधिकारियांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के संबंध मंे निर्देश दिए।

रेडि संस्थान की भर्ती संबंधित विज्ञप्ति से चिकित्सा विभाग का संबंध नहीं


                बाड़मेर,19 जुलाई। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के ध्यान मंे लाया गया है कि रेडि संस्थान बालोतरा की ओर से जारी विज्ञप्ति मंे विभिन्न पदांे के साथ जीएनएम, लैब टैक्निशियन, एएनएम आदि की आवश्यकता बताई जाकर अंतिम तिथि 30 जुलाई 2018 रखी गई है।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि इस संबंध मंे आमजन को आगाह किया जाता है कि चिकित्सा विभाग बाड़मेर ने जीएनएम, लैब टैक्नीशियन, एएनएम आदि का कोई मांग पत्र अथवा भर्ती का कार्य रेडि संस्था बालोतरा को नहीं दिया है। विभाग मंे जीएनएम एवं एएनएम की स्थाई एवं संविदा भर्ती का कार्य निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर की ओर से किया जाता है। उन्हांेने बताया कि इस भर्ती का इस विभाग से कोई संबंध नहीं है।

विकास कार्यो में गुणवत्ता से समझौता नहीं करेंः नकाते


समीक्षा बैठक में अनुपस्थित विकास अधिकारियों को चार्जशीट देने के निर्देश

                बाड़मेर, 19 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं में स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि समस्त विकास अधिकारी एवं तकनीकी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड विजिट के जरिए विकास कार्यो की मोनेटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जो कार्य मौके पर पूर्ण हो चुके हैं उनको आनलाइन कराया जाए। उन्होंने गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए टांका निर्माण के कार्यों को पूरा कराने के लिए कहा, ताकि उनमें बारिश के पानी को एकत्र किया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चतुर्थ चरण के प्री सर्वे के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित लाभार्थी पूर्व में जल संरक्षण कार्य से लाभान्वित नहीं होना चाहिए। जिला कलक्टर नकाते ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चतुर्थ चरण की कार्य योजना अतिशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विकास अधिकारियों को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पंचायत समितिवार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों को बकाया प्रकरणों का सोमवार तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, समेत अन्य योजनाओं के प्रगतिरत कार्यों को पूरा करवाने एवं जियो टेगिग करवाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए। उन्हांेने पूर्ण हो चुके कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र तथा प्रगतिरत कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले बैठक के दौरान जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पेंशन प्रकरणों के सत्यापन एवं बकाया स्वीकृति प्रकरणों की जानकारी दी। बैठक में उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी,परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम,मोहन लाल मीणा,सुराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



सारला मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सुनी जन समस्याएं


पशुपालन विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित, एक माह मंे टीकाकरण के निर्देश

                बाड़मेर,19 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को सारला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जन समस्याएं सुनी। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को ग्रामीणांे की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सारला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु अस्पताल होने के बावजूद संतोषजनक कार्य नही करने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही प्रस्तावित की। उन्हांेने पशुधन बीमा, उष्ट्र विकास योजना, निःशुल्क दवा एवं टीकाकरण के लक्ष्य एक महीने में पूरे करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिक विभाग के अधिकारी, ऐसे विद्यालय जहां पर पेयजल व्यवस्था नहीं है, वहां पर हैडपंप अथवा पाइप लाइन के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित करें। उन्हांेने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत एक माह तक कार्य प्रारंभ करने तथा सर्वे से वंचित लोगों को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग चौहटन के अधिशाषी अभियंता को सम्पर्क सड़क सारला की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान तहसीलदार सुनील कुमार कटेवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...