मंगलवार, 12 सितंबर 2017

विशेष योग्यजन पुरस्कार के लिए 30 सितम्बर तक प्रस्ताव आमंत्रित

                बाड़मेर, 12 सितंबर। राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजनों एवं विशेष योग्यजनों के कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों एवं संस्थाओं को 14 श्रेणियों में वर्ल्ड डिसएबिलिटी डे के अवसर पर 3 दिसम्बर, 2017 को राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना में सम्मानित करने के लिए 30 सितम्बर, 2017 तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।

                विशेष योग्यजन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि आवेदक अपने जिले के जिला अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर अपनी पात्रतानुसार सम्बन्धित श्रेणी के निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 30 सितम्बर, 2017 तक जिला अधिकारी को प्रस्तुत करें। समस्त जानकारी विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

निःशुल्क टैंकर भरवाने के लिए सहायक अभियन्ता अधिकृत

                बाडमेर, 12 सितम्बर। बाडमेर शहर पेयजल योजना की कारेली नाडीे जाने वाली लाइन एवं दानजी की होदी जाने वाली डीआई लाइन में सुधार के लिए लगभग तीन दिन इन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई बन्द रहेगी।

                अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड लिच्छूराम चौधरी ने बताया कि 14 सितंबर तक या इससे पूर्व कार्य पूर्ण होने तक नागरिकों को पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रवासियों की प्रार्थना पर कनिष्ठ अभियन्ता, सहायक अभियन्ता नगर उपखण्ड राजस्व एवं वितरण बाडमेर को महावीर नगर हाईड्रेन्ट पर निःशुल्क टैंकर भराने हेतु अधिकृत किया गया है। उन्होने बताया कि किसी भी घर वाले को एक से ज्यादा टैकर नहीं भराया जाए तथा समस्त टैंकरों का रिकार्ड मय उपभोक्ता का नाम, पता, फोन नम्बर आदि संधारित किया जाए ताकि किसी प्रकार का दुरूपयोग नहीं हो सकें। इस अवधि के उपरान्त सशुल्क इसी हाईडेन्ट से टैंकर भरे जा सकते है।

अज्ञात कॉलर से सूचना साझा नहीं किये जाने के निर्देश

                बाड़मेर, 12 सितंबर। जिले में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनसे दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क किये जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने, फोन प्राप्त होने पर सावधानी बरतने तथा किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आने तथा पीआईओएस की गतिविधियों व कार्यप्रणाली को प्रचारित कराने के निर्देश दिए गए है।

                कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पाक इन्टेलीजेन्स आपरेटिवज (पीआईओएस) से छदम नाम से टेलीफोन, मोबाइल फोन द्वारा अथवा फर्जी ई मेल के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों से पहचान बनाकर विभिन्न प्रकार के लालच व प्रलोभन देकर उनके विभागों की सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सूचनाएं तथा गोपनीय सूचनाएं प्राप्त करने में प्रयासरत है। उन्होने जिले में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनसे दूरभाष या अन्य माध्यम से किसी भी व्यक्ति द्वारा सम्पर्क किये जाने पर अति महत्वपूर्ण एवं आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाली गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करने, फोन प्राप्त होने पर सावधानी बरतने तथा किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर के प्रधान डाकघर में खुलेगा ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’और आधार कार्ड अपडेशन सेन्टर

आधुनिकतम तकनीक से जुड़ रही हैं डाक सेवाएं, ग्रामीण शाखा डाकघर होंगे ऑनलाइन एवं हाईटेक 
                बाड़मेर, 12 सितंबर। डाक विभाग अपनी बचत बैंक और बीमा सेवाओं को ऑनलाइन करने के बाद अब बैंकिंग क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है। डाक विभाग को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पेमेंट बैंक आरंभ करने का लाइसेंस मिल चुका है और इसके तहत बाड़मेर प्रधान डाकघर में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलेगा। बाड़मेर दौरे पर आए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कही।
                डाक निदेशक यादव ने बताया कि बाड़मेर प्रधान डाकघर में आधार कार्ड अपडेशन सेन्टर भी खोला जाएगा। निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया और जेठ्न्तरी गाँव की सभी योग्य बालिकाओं के खाते खोलकर इसे संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम भी घोषित किया। इस अवसर पर डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने डाकघर और बैंकों के एटीएम को आपस में जोड़ दिया है, इससे लोगों को काफी सहूलियत हो गई है।  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आरंभ होने के के बाद इसकी सेवा और पहुँच में और भी इजाफा होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से उपभोक्ताओं के लिए आसान, कम कीमतों, गुणवत्तायुक्त वित्तीय सेवाओं की आसानी से पहुंच के लिए विभाग के विस्तृत नेटवर्क और संसाधनों का लाभ मिलेगा।

                यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक  गांवों, कस्बों और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित तथा कम बैंकिंग वाले इलाकों में भुगतान बैंक के जरिए लोगों में अपनी पैठ बनाएगा। ये बैंक ग्राहकों से जमा ले सकते हैं किंतु लोन नहीं दे सकते। ये बैंक अपने ग्राहक से एक लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं। ये एटीएमध्डेबिट कार्ड जारी करेंगे, लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं। ये अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान और धन भेजने की सेवाएं मुहैया कराएँगे। पेमेंट बैंक से डाक विभाग देश भर के सुदूर ग्रामीण हिस्सों तक अपने 1.55  लाख डाकघरों के जरिये पहुंच बनाएगा। डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मूल बैंकिंग, भुगतान और प्रेषण सेवाएं प्रदान करने के द्वारा वित्तीय समावेशन और बीमा, म्युचुअल फंड, पेंशन और ग्रामीण क्षेत्रों एवं बैंक रहित और बैंक के अंतर्गत कार्य करने वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए तीसरे पक्ष के वित्तीय प्रदाताओं के साथ समन्वय के माध्यम से ऋण तक पहुंच जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों के सम्बन्ध में  डाक निदेशक यादव ने कहा कि ग्रामीण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रोजेक्ट  के तहत बाड़मेर जिले  के ग्रामीण शाखा डाकघरों को भी शीघ्र हाईटेक किया जाएगा और वहाँ पर हैण्डहेल्ड डिवाइस दिया जायेगा। आर्थिक और सामाजिक समावेशन के तहत ग्रामीण पोस्टमैन चलते-फिरते एटीएम के रूप में नई भूमिका निभाएगा। इसके तहत शाखा डाकघरों को सोलर चार्जिंग उपकरणों से जोडने के साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराये जाएंगे। ताकि ग्रामीणांे को घर बैठे ही अपना भुगतान मिल सकें। उन्होंने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने के लिए नन्यथा मोबाईल एप एवं डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी जैसे तमाम कदम विभाग की डिजिटल इण्डिया के तहत की गई पहल हैं। डाकघरों में कोर इंश्योरेंस, कोर बैंकिंग, एटीएम जैसी तमाम आधुनिक सेवाओं का समावेश हुआ है। इस दौरान बाड़मेर मंडल के  अधीक्षक डाकघर कान सिंह राजपुरोहित, सहायक डाक अधीक्षक कृतिका पालीवाल, डाक निरीक्षक देवाराम सुथार, दीपक कुमार, पारसमल सुथार, वासु देव सोनी सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।



जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 सितम्बर को

                बाड़मेर, 12 सितंबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 14 सितम्बर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से साकार होने लगा जल संरक्षण का सपना

बाड़मेर के पत्रकारांे ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें का अवलोकन
                बाड़मेर, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें की बदौलत बाड़मेर जिले मंे जल संरक्षण का सपना साकार हो रहा है। कई स्थानांे पर हुए खड़ीन निर्माण से किसान रबी की फसल की तैयारी मंे है। वहीं तालाबांे मंे एकत्रित पानी से सैकड़ांे ग्रामीण एवं मवेशी अपनी प्यास बुझा रहे है। एमजेएसए के तहत हुए कार्याें का मंगलवार को बाड़मेर के पत्रकारांे ने अवलोकन किया।

                शिव पंचायत समिति की झाफलीकला ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नेगरड़ा की बिटकड़ी नाडी मंे 14.99 लाख की लागत से जीर्णाेद्वार कार्य कराया गया है। यहां जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत सैकड़ांे ग्रामीणांे, पुलिसकर्मियांे एवं विभिन्न विभागीय कार्मिकांे ने भी श्रमदान किया था। कुछ समय पूर्व यहां हुई बारिश से यह तालाब लबालब भर गया है। इस तालाब से बाड़मेर जिले के कई गांवांे के साथ जैसलमेर के मंडाई गांव के ग्रामीण भी पानी लेकर जा रहे है। ग्रामीणांे के मुताबिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत इस तालाब की खुदाई होने के बाद अब करीब एक वर्ष तक पर्याप्त पानी रहेगा। नेगरड़ा निवासी राणकंवर पत्नी ओनाड़सिंह के खेत मंे 1.40 लाख की लागत से टांके का निर्माण कराया गया है। इनके खेत मंे पानी का साधन नहीं होने से खासी दिक्कतांे का सामना करना पड़ता था। लेकिन एमजेएसए के तहत टांका निर्माण से उनकी एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। नेगरड़ा ग्राम पंचायत मंे दीपसिंह, गंगासिंह पुत्र दीपसिंह एवं तेजमालसिंह समेत कई ग्रामीणांे के खेतांे मंे 2 लाख की लागत से खड़ीन निर्माण कराया गया है। अब तक खरीफ की फसल तक सीमित रहने वाले ग्रामीण अब रबी की फसल की तैयारी कर रहे है। उनका कहना है कि अब वे खेत मंे तारामीरा, गेहूं एवं सरसांे की बुवाई करेंगे। उनके मुताबिक पहले इक्का दुक्का खेतांे मंे अधिक बारिश होने पर पानी का थोड़ा ठहराव होता था, लेकिन इसका वास्तविक रूप से फायदा नहीं मिल पाता था। दीपसिंह ने बताया कि अब रबी की फसल के लिए बारिश के पानी की जरूरत नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें की बदौलत उनका सपना साकार होने लगा है। शिव पंचायत समिति मंे एमजेएसए के तहत हुए कार्याें के अवलोकन के दौरान विकास अधिकारी डा. चांगदेव सोपान कामठे, अधिशाषी अभियंता सुखविन्दरसिंह, सहायक अभियंता तेजसिंह, सहायक अभियंता तेजसिंह, चंपालाल आर्य, कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी शामिल रहे। पत्रकारांे के दल ने बिटकड़ी नाडी के पास लगाए गए वृक्ष कंुज का निरीक्षण किया। यहां पर वन विभाग की ओर से 0.50 हैक्टेयर मंे 200 पौधे लगाए गए है। विकास अधिकारी डा. चांगदेव सोपान कामठे ने बताया कि शिव पंचायत समिति मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत 570.33 लाख की लागत से 387 कार्य कराए गए है। इसमंे टांका निर्माण के 302, खड़ीन 44, खेत तलाई 6, तालाब 7, पाइपलाइन 9, स्क्रीलर 12 एवं वृक्ष कुंज के 7 कार्य करवाए गए है। उन्हांेने बताया कि जल संरक्षण के कार्याें से आमजन को खासी राहत मिली है।









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...