शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आगामी आदेशों तक रहेगा जारी

बाडमेर, 20 नवम्बर। शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आगामी आदेशों तक जारी रहेगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में मिलावटखोरों की धरपकड एवं आमजन व उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आगामी आदेशों तक जारी रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत उपखण्ड स्तर पर संयुक्त जांच दल कार्य करेगा। जॉच दलों द्वारा खाद्य पदाथों और सामग्री के नमूने लिये जाएंगे और फूड टैस्टिंग लैब में इन नमूनों की जांच करवाए जाने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध विधिक प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...