शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

नोडल अधिकारी नियुक्त निजी अस्पतालों में 30 फीसदी बैड कोरोना के लिए आरक्षित

बाड़मेर, 20 नवम्बर। जिले के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के उपचार हेतु श्रेणीवार 30 फीसदी बैड्स आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से उत्पन्न स्थिति के क्रम में निजी चिकित्सालयों से बेहतर संवाद एवं समन्वय स्थापित करने, आमजन को सहज एवं सुलभ उपचार उपलब्ध कराने, कोविड उपचार हेतु उपलब्ध बेड्स की संख्या बढाने, निजी चिकित्सालयों के समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु नॉडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि बाडमेर स्थित थार हॉस्पीटल के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं बालोतरा स्थित विश्नोई अस्पताल के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी को नॉडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि नॉडल अधिकारी निजी चिकित्सालय की कुल शैय्या क्षमता (सामान्य, ऑक्सीजन सर्पोटेड, आई.सी.यू. एवं वेन्टीलेटर युक्त) में से श्रेणीवार 30 प्रतिशत बैड्स कोविड-19 मरीजों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। निजी अस्पताल में आने वाले कोविड संक्रमित मरीजों, राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री हैल्प लाईन 181, जिला प्रशासन द्वारा रैफर किये गये मरीजों को हैल्प डेस्क के माध्यम से बैड्स उपलब्ध होने पर बैड उपलब्ण कराने में सहयोग करेंगे एवं आवश्यकता होने पर कोविड हेतु आरक्षित बैड्स की संख्या बढाने हेतु निजी चिकित्सालय को प्रेरित करेंगे। निजी चिकित्सालय में ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति की समीक्षा करते हुए किसी प्रकार की समस्या होनेे पर संबंधित विभाग से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करेंगे। साथ ही निजी अस्पताल द्वारा चिकित्सालय में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों का उपचार राज्य सरकार की विभागीय अधिसूचना दिनांक 3 सितम्बर, 2020 के द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
शिकायतों के निस्तारण हेतु कमेटी का गठन
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि निजी चिकित्सालय द्वारा कोविड के उपचार हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अघिक राशि वसूली की शिकायत के निस्तारण हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर बाडमेर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक मेडिसन डॉ. दिनेश परमार एवं वरिष्ठ चिकित्सक निश्चेतन डॉ. मदनलाल शारदा सदस्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव है। उक्त कमेटी के सदस्य सचिव कोविड-19 संबंधी आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने हेतु कमेटी अध्यक्ष से निरन्तर समन्वय स्थापित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...