शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 20 नवम्बर। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2020-21 हेतु रिक्त स्थानों पर प्रवेश जारी है।

प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि जो छात्र डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक है वे आवेदन पत्र www.hte.rajasthan.gov.in  अथवा www.dte.rajasthan.gov.in वैबसाईट से डाउनलोड कर अथवा कार्यालय से 23 से 26 नवम्बर,2020 तक प्राप्त कर रिक्त स्थान में प्रवेश ले सकते है।
उन्होने बताया कि वे छात्र जो पार्श्व प्रवेश पद्धति से पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक है (डिप्लोमा इंजिनियरिंग, सीनियर सैकण्डरी विज्ञान विषय से उत्तीर्ण वैकेशनल/ तकनीकी, सैकण्डरी 2 वर्षीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तीर्ण तथा सीनियर सैकण्डरी गणित, फिजिक्स एवं रसायन विषय के साथ उत्तीर्ण हो) को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। वे  www.hte.rajasthan.gov.in  अथवा www.dte.rajasthan.gov.in   वैबसाईट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके अथवा कार्यालय से 24 नवम्बर तक प्राप्त कर रिक्त स्थान में प्रवेश ले सकते है। प्रवेश हेतु व्यक्तिगत साक्षात्कार में अभ्यर्थी स्वयं/अभिभावक वांछित मूल दस्तावेजों एवं फीस सहित उपस्थित होंवे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...