सोमवार, 19 जून 2017

जिला मुख्यालय पर स्थापित होगा मुख्यमंत्री हैल्पलाइन प्रकोष्ठ

                बाड़मेर, 19 जून। प्रदेश की मुख्य मंत्री को प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के तत्काल निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पर ‘‘मुख्यमंत्री हैल्पलाइन‘‘ प्रकोष्ठ प्रारंभ होगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के तत्काल निराकरण के लिए शीघ्र ही ‘‘ मुख्यमंत्री हैल्पलाईन ‘‘ प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा। इसके जरिए मुख्यमंत्री को प्राप्त होने वाली शिकायतों को तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को अग्रेषित की जाएगी। साथ ही संबंधित अधिकारी की ओर से नियमानुसार समय अवधि में उसका निस्तारण कर उसकी सूचना भिजवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...