सोमवार, 19 जून 2017

स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर प्रशंसा प्रमाण-पत्र के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

                बाड़मेर, 19 जून। स्वाधीनता दिवस समारोह-2017 के अवसर पर लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, विशिष्ठ व्यक्तियों, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों, खिलाड़ियों एवं तैराक आदि को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों एवं सेवाओं के लिये प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने के लिए प्रस्ताव 20 जुलाई, 2017 तक मंत्रिमण्डल सचिवालय ने आमंत्रित किए हैं।

स्वाधीनता दिवस समारोह-2017 के अवसर पर सम्मानित होने के लिए प्रस्ताव संबंधित जिला कलक्टर के माध्यम से उनकी अनुशंसा सहित संबंधित विभाग के अतिरिक्त शासन सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव अथवा शासन सचिव को प्रेषित किए जाए। जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्ताव का संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा विस्तृत परीक्षण कर अपनी सिफारिश के साथ प्रस्ताव मंत्रिमण्डल सचिवालय को भिजवाया जाएगा। प्रस्ताव सात प्रतियों में प्रेषित करना होगा। इसी प्रकार विशिष्ट उपलब्धियां अधिकतम एक पृष्ठ में प्रस्ताव के साथ प्रेषित करनी होगी। प्रपत्र में अंग्रेजी एवं हिन्दी में पूरा नाम, घर का पूरा पता, पत्राचार का पूरा पता दूरभाष संख्या सहित, जन्मतिथि, अर्जित विशिष्ठ उपलब्धियों का क्षेत्र, पूर्व में प्राप्त पुरस्कारों का ब्यौरा यदि कोई है, विभाग द्वारा अग्रेषण टिप्पणी, प्रशासनिक विभाग की अनुशंषा एवं अन्य कोई सुसंगत सूचना का उल्लेख करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...