सोमवार, 19 जून 2017

नौ स्थानांे पर 20 जून को होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन

                बाड़मेर, 19 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत कुड़ला, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत आकली, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत सवाउ पदमसिंह एवं पूनियो का तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सवाउ पदमसिंह, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत खारिया राठौड़ान,गुड़ामालानी उपखंड मंे ग्राम पंचायत खारवा एवं भाखरपुरा के लिए अटल सेवा केन्द्र भाखरपुरा, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत केलनोर एवं शोभाला जेतमाल के लिए अटल सेवा केन्द्र केलनोर, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत रामपुरा, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत सांगरापुरा एवं नवापुरा मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...