शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाडमेर द्वारा राष्ट्रीय साइबर जागरुकता माह अक्टूबर, 2022 के अंतर्गत शुक्रवार को विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम मे पुलिस उपअधीक्षक बाड़मेर रणवीरसिंह मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। कार्यक्रम सह-समन्वयक रोशन लाल जैन ने भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 2022 साइबर जागरूकता माह मनाने के उद्देश्य को बनाते हुए मुख्य अतिथि का परिचय दिया ।

      जिला क्राइम सेल (डीसीआरबी) के महिपालसिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर अपराध के प्रकार, अपराध की थाने मे रीपोर्टिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की वितीय धोखाधड़ी होने पर तुरंत नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं। पुलिस उपअधीक्षक रणवीरसिंह ने साइबर क्राइम से संबंधित अपने व्यक्तिगत अनुभव तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा इन्टरनेट का उपयोग करते समय बरतने वाली सावधानियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया ।
      कार्यक्रम समन्वयक एवं विशेषज्ञ प्रशान्त जोशी ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नवीन साइबर अपराध सेक्सटोरशन, फिशिंग, सोशल मीडिया संबंधी अपराध व इनसे से सुरक्षा संबंधित तकनीकी ज्ञान तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। रोशन लाल जैन ने विद्यार्थियों को डिजिटल डेटोक्स के बारे मे व्याख्यान दिया। श्रीमती ममता चौधरी ने मल्टी फेक्टर ऑथेन्टिकेशन व पासवर्ड सिक्योरिटी के बारे में अवगत कराया। संस्थान के प्राचार्य कमल पंवार ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ऐसे कार्यक्रम को आज के समय की महती आवश्यकता बताया। उन्होंने यह भी बताया की यह कार्यक्रम आगामी दिनों मे शहर के विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालयों मे आयोजित किया जाएगा ताकि अधिकाधिक साइबर जागरूकता का प्रसार हो। कार्यक्रम में संस्थान के प्रवक्ता ओमाराम, प्रियंका मीना एवं अमृत लाल का सहयोग रहा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...