शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

एक भी परिवार पंजीयन से नहीं रहे वंचित, खुद जिला कलेक्टर ने अपनी जेब से कराया पंजीयन

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

बाड़मेर, 07 अक्टूबर। जिले में प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के प्रयोजन से सभी का चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में पंजीयन कराया जा रहा है।
    चिरंजीवी योजना में प्रत्येक परिवार के पंजीयन अभियान के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर वर्ग के पंजीयन में खुद जिला कलेक्टर लोक बंधु खुद के निजी खर्च से भी पंजीयन करा रहे है। ऐसी ही एक गरीब विधवा कवली पत्नी स्वं बिजाराम निवासी देविलायरी, समदडी का जिला कलेक्टर लोक बंधु ने खुद 850 रुपये का भुगतान कर योजना में पंजीयन कराया। जिससे उसके पुत्र का एक निजी अस्पताल में मुफ्त उपचार आरम्भ हुआ।
    जिला कलेक्टर ने जिले के दानदाताओ, भामाशाहो और सम्पन्न वर्ग से सबके स्वास्थ्य के लिए आगे आकर कमजोर एवं विपन्नो का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवा कर जिले को निरोगी बाड़मेर बनाने की मुहिम में सहयोग की अपील की है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...