शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

बाड़मेर को कुपोषण मुक्त करवाने में सबकी भागीदारी जरूरी

स्कूलों में बच्चों और किशोरों के लिए होगा मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण

बाडमेर, 07 अक्टूबर। एम बी सी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर के सभागार में जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अनमोल जीवन अभियान के तहत बच्चों और किशोरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण के मॉड्यूल का जिला कलक्टर लोक बन्धु ने विमोचन किया। इसका विद्यालयों में शनिवार को नो  बेग डे के दौरान उपयोग किया जाएगा।
  इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है। जितना वयस्कों के रूप में विकसित होने के लिए युवाओं को स्वस्थ्य भोजन और व्यायाम की आवश्यकता होती है। हमे खुश रखने में हमारे मानसिक स्वास्थ्य की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इन प्रशिक्षण में आप अपने मानसिक स्वास्थ्य को यथासंभव फिट रखने के लिये उपयोगी हो सकेगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में चल रहे मिशन सुरक्षा चक्र अभियान में भी अधिक से अधिक स्वंयसेवको को जुड़कर जिले को कुपोषण से मुक्त करने का संकल्प पूरा करना है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर को कुपोषण मुक्त करवाने में सबकी भागीदारी जरूरी है।
जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक मानसिक प्रशिक्षण में आवश्यक मदद करेंगे। कार्यक्रम में एक्शन एड यूनिसेफ के जोनल समन्वयक विकाससिह ने बताया कि इस कार्य को आगे गति देने के लिए स्वंय सेवको के समूह की ओर से आगामी 3 माह में शनिवार को नो बेग डे के दिन 100 से अधिक विद्यालय में पहुँच कर मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता मुकेश व्यास ने किया।
  कार्यक्रम में अनमोल जीवन अभियान के श्रीमती वंदना गुप्ता, सुश्री चंदा फुलवारिया, मगसिंह राजपुरोहित सखी केंद्र से श्रीमती टीपु चौधरी ने भाग लिया।
  कार्यक्रम के अंत मे एमबीसी राजकीय विद्यालय के प्रधानचार्य कमलसिंह राणीगांव ने धन्यवाद ज्ञापित कर समापन्न किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण सहित एन.एस.एस. टीम सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...