मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 1 से वार्ड पंच का चुनाव स्थगित अब यहां 10 अक्टूबर को होगा मतदान

 बाडमेर, 06 अक्टूबर। पंचायत समिति धनाउ की ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 1 से वार्ड पंच अभ्यर्थी के नाम एवं आवंटित चुनाव चिन्ह लिपिकीय त्रुटि से चुनाव चिन्ह भिन्न आवंटित होने से ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 1 का मतदान स्थगित किया गया है। अब यहां आगामी चुनाव कार्यक्रम में मतदान शनिवार 10 अक्टूबर को राजकीय उच्च प्राथमिक अहमद का तला (बाण्डा बेरा) कमरा नम्बर 01 में निश्चित मतदान केन्द्र पर होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 25 जनवरी, 1995 को जारी अधिसूचना, रिटर्निग अधिकारी बाण्डा बेरा के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) चौहटन के पत्र दिनांक 6 अक्टूबर 2020 के अवलोकन पश्चात् पंचायत समिति धनाउ की ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 01 से वार्ड पंच अभ्यर्थी के नाम एवं आवंटित चुनाव चिन्ह लिपिकीय त्रुटि से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्ररूप 5 की सात प्रतियां में सूचना तैयार करते समय चुनाव चिन्ह भिन्न आवंटित हो गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा द्वारा राजस्थान पंचायतीराज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 48 (ए), 48(बी) एवं 49 (ए) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति धनाउ की ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा के वार्ड संख्या 1 का मतदान दिनांक 6-10-2020 को स्थगित किया गया है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत बाण्डा बेरा पंचायत समिति धनाउ के वार्ड संख्या 1 का आगामी चुनाव कार्यक्रम में मतदान शनिवार 10 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक राजकीय उच्च प्राथमिक अहमद का तला (बाण्डा बेरा) कमरा नम्बर 01 में निश्चित मतदान केन्द्र पर होगा। तत्पश्चात् उप सरपंच का निर्वाचन रविवार 11 अक्टूबर को पूर्वतः राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...