सोमवार, 8 नवंबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान की विस्तृत समीक्षा

 विभागीय अधिकारी अपने लक्ष्य हर हाल में करें अर्जित

अभियान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं
बाड़मेर, 8 नवम्बर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित कर ग्रामीणों को लाभ दें। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  जिला कलक्टर ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रशासन गावों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अब तक सम्पन्न शिविरों की प्रगति की जानकारी ली एवं जिन विभागों की प्रगति कम रही उन्हें निर्देश दिए कि वे उनके विभाग की प्रगति लाने में विशेष प्रयास करे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी खुद मौके पर जाकर अपने विभागों के कार्य एव लक्ष्यों की समीक्षा करें।
    इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में जिले में अच्छा कार्य हुआ है लेकिन अन्य विभागों को अधिक सक्रिय होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने शिविर के दौरान विद्यालय सम्बलन कार्य एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के कार्यों को भी प्राथमिकता से लेते हुए विद्यालयों में जो कमी हैं, उसकी पूर्ति कराने के निर्देश दिए। इसमें विशेष रूप से विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन, विद्यालय पटट्ा आवंटन एवं भूमि का सीमाज्ञान कराने, शौचालय विहीन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय से सम्बन्धित जो कार्य करवाने हैं, उसकी सूची केम्प से 10 दिवस पूर्व शिविर प्रभारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का शिविर के दौरान अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने एवं महिला सशक्तिकरण की योजनाओं पर प्रभावी कार्य करने को कहा। विशेषकर इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में आवेदन लेकर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में पेंशन के पात्र एवं पालनहार योजना के पात्र कोई भी वंचित नहीं रहे। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारियों एवं पटवारियों को पाबंद किया जाकर शत-प्रतिशत पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने अभियान को और अधिक प्रभावी बनाकर ग्रामीण जनों को इसके माध्यम से लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...