सोमवार, 8 नवंबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान में त्वरित हो रहा राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

 जिले में अड़तीस हजार से अधिक राजस्व अभिलेखों में खातों का हुआ शुद्धिकरण

मंगलवार को 14 एवं बुधवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर
बाड़मेर, 08 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 9 सितम्बर को 14 एवं बुधवार 10 नवम्बर को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 9 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 10, 11 एवं 12 तथा 10 से 12 नवम्बर तक वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 07 नवम्बर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों में 270 ग्राम पंचायतों मे शिविरों का आयोजन किया जाकर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में राजस्व अभिलेख/खातों के शुद्धिकरण के 38031 प्रकरण, आबादी आवास भूमि आवंटन के 110 प्रकरण, आपसी सहमति से खाता विभाजन के 3708 प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 37 प्रकरण, 683 रास्ते के प्रकरण, नामान्तरण के 30960 प्रकरण, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के 461 प्रकरण, 24 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 983 प्रकरण, राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां वितरण के 35613 एवं जाति/मूल निवास/हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 26645 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 128781 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य कार्य शिविरों में निस्तारित किए गए। उन्होने बताया कि 7 नवम्बर तक 962 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय/तृतीय किश्तों का भुगतान, 5942 नवीन जॉबकार्ड, 10669 आवासीय पट्टे जारी, 601 हैण्डपम्प मरम्मत, 4485 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 416 विद्युत सप्लाई व्यवधान संबंधी प्रकरण, 1434 मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना प्रकरण, 197 मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, 207 इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रकरण, 32 विधवा पेंशन योजना प्रकरण, 14 निःशक्तजन पेंशन योजना प्रकरण, 37 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रकरण, 20 मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना प्रकरण एवं 635 मुख्यमंत्री पालनहार योजना, 9935 राशन कार्ड-आधार सीडिंग, 714 आधार सीडिंग शुद्धिकरण, 324 नवीन जन आधार नामांकन, 1636 जन आधार संशोधन, 951 जन आधार कार्डो का वितरण, 3146 छात्र/छात्राओं के छात्रवृति प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 9 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में उण्डखा, बाडमेर ग्रामीण में सांजटा, बालोतरा में बुडीवाडा, कल्याणपुर में सुरपुरा, गिड़ा में चीबी, धोरीमना में डबोई, आडेल में अर्जुन की ढाणी, रामसर में रामसर, फागलिया में एकल, शिव में धारवी कला, सिणधरी में कमठाई, सिवाना में कुण्डल एवं चौहटन में केलनोर, बाछडाउ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार के शिविर  
उन्होने बताया कि बुधवार 10 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में नांद, पाटोदी मंे बडनावा जागीर, कल्याणपुर में देवरिया, बायतु में सिंगोडिया, धोरीमना में नेडीनाडी, गुडामालानी में मौखावा खुर्द, रामसर में सुराली, सेड़वा में आकल, शिव में शिव, पायलाकला में लूणाकला, सिवाना में मीठोडा एवं चौहटन में अरबी की गफन एवं सोडियार ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार 9 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 10, 11 एवं 12 के लिए विद्यापीठ ग्राउण्ड के पास तथा 10 से 12 नवम्बर तक वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...