सोमवार, 22 मई 2023

जिला कलेक्टर पुरोहित ने किया रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण

सीएसआर के कामों से हो क्षेत्र का समेकित विकास

बाड़मेर, 22 मई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने पचपदरा रिफाइनरी की प्रगति की समीक्षा कर इसके सी एस आर के कार्यों का निरीक्षण किया। 
 इस अवसर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बाड़मेर जिले की निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजना पचपदरा रिफाइनरी का निरीक्षण कर अधिकारियो से प्रगति संबंधी जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने रिफाइनरी के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने तथा रिफाइनरी संबंधी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस क्रम में जिला कलेक्टर द्वारा रिफाइनरी के सी एस आर फंड से निर्माणाधीन चिकित्सालय और विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर उपखण्ड अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार जिला कलेक्टर द्वारा रिफाइनरी सी एस आर फंड से निर्माणाधीन 18 किलोमीटर सजियाला रोड की जानकारी प्राप्त कर कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी रूबरू हुए। 
इस दौरान जिला कलेक्टर ने सांभरा आसापुरा माता मंदिर में दर्शन कर जिले में सुख शांति की कामना की। इस दौरान बालोतरा उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...