शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

कबड्डी महिला वर्ग में बायतु तथा हॉकी पुरुष वर्ग में रामसर जिला स्तर पर विजेता

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल

विजेता टीमें राज्य स्तर पर करेगी जिले का प्रतिनिधित्व


 बाड़मेर, 01 अक्टूबर। जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे एवं अंतिम दिन सभी 6 खेलो में फाइनल मुकाबले खेले जा कर राज्य स्तर के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों की रूपरेखा तैयार हुई। 

 मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 के तृतीय चरण में जिला स्तरीय मुकाबले जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए। उन्होनें बताया कि शनिवार को जिला स्तरीय खेलों के तीसरेे दिन कबड्डी पुरुष वर्ग में फाईनल मुकाबले में गुडा़मालानी ने गडरारोड़ व महिला वर्ग में बायतु ने आडेल को हराकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शूटिंगबॉल में धोरीमन्ना ने कल्याणपुर को तथा वॉलीबाल के पुरुष वर्ग में गिड़ा ने बाड़मेर ग्रामीण को तथा महिला वर्ग में धनाउ ने सिवाना को, हॉकी पुरुष वर्ग में रामसर ने बाड़मेर को हराकर अव्वल स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का समापन समारोह भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया गया जिसमें विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुकाबलों में विजेता रही टीमें आगामी दिनों में राज्य स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। 

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...