बुधवार, 8 सितंबर 2021

नगर विकास न्यास ट्रस्ट की बैठक आयोजित

 सरकारी सस्थानों को निःशुल्क भूमि आवंटन

बाड़मेर, 08 सितंबर। नगर विकास न्यास ट्रस्ट बाड़मेर की बैठक बुधवार को न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी सस्थानों को भूखंड आवंटन पर चर्चा की गई।
इस दौरान न्यास अध्यक्ष लोक बंधु ने विभिन्न सरकारी भवनों के निर्माण के लिए भूखंड आवंटन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जनसुविधाओ के विस्तार के लिए विभिन्न राजकीय सस्थानों को भूमि आवंटन निःशुल्क किया जाए। उन्होंने बाड़मेर में विधिक माप प्रयोगशाला के भवन के लिए भूमि आवंटन, गेहूं में सहकार भवन के लिए भूखण्ड आवंटन के अलावा बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के लिए बाड़मेर मगरा एवं डीगडा में उच्च जलाशयो के निर्माण, कुडला में पंचायत भवन हेतु नियमानुसार भूखंड आवंटन के निर्देश दिए।
इस दौरान न्यास सचिव शैलेष सुराणा ने बताया कि न्यास की भूमि पर दो-तीन जगह आवासीय कालोनी एवं भूखण्ड आंवटन पर विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही हैं।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया, अधीक्षण अभियंता भरत सिंह चौधरी समेत न्यास के सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...