सोमवार, 7 सितंबर 2020

विभागोें में उपस्थिति की जॉच जिले में 266 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए

बाडमेर, 7 सितम्बर। प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सरकारी कार्यालयों में समय की पाबन्दी एवं कार्यस्थलों पर कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को विभिन्न विभागों में किये गये सघन आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिले में कुल दौ सौ छासठ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार (अनु.4) विभाग जयपुर एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर के निर्देशों के अनुसरण में सोमवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मु0 प्रा.शि. बाडमेर में एडीईओ प्रथम रामाराम, एडीईओ द्वितीय महेश कुमार दादाणी, अति. प्रशासनिक अधिकारी किशनलाल सोलंकी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रहलाद कुमार, वरिष्ठ सहायक भागीरथ गुप्ता, रामसिंह, कनिष्ठ सहायक हडवन्तलाल एवं सहायक कर्मचारी अन्तरी देवी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार वरिष्ठ भू वैज्ञानिक कार्या. बाडमेर में वरिष्ठ सहायक रामनारायण चौधरी एवं कनिष्ठ सहायक हरिकिशन चौधरी, आयुर्वेद विभाग बाडमेर में उप निदेशक सुरेशचन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक विनय कुमार मिश्रा, कनिष्ठ सहायक अशोक भट्ट एवं च.श्रे.कर्म. भूराराम प्रजापति, खनिज अभियन्ता कार्यालय में एमई गोरधनराम, एएओ कमलकान्त कुमार मंगलम, एमएफ द्वितीय गगनेश उपाध्याय एवं वरिष्ठ सहायक श्यामलाल चौहान, सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्या. में कृषि अधिकारी प्र.शि. सुखदेव, एसई जेडीवीवीएनएल बाडमेर प्रथम मेे सीए प्रथम गायत्री शर्मा, शेराराम, वरिष्ठ सहायक नीम्बाराम पंवार, सीए द्वितीय नरेन्द्र पाटिव, टीएस लिखमाराम, टीएस द्वितीय अंकुर कुमार वर्मा, राहुल गुप्ता, नाथूराराम एवं से.नि. वरिष्ठ सहायक तीर्थमल, एसई जेडीवीवीएनएल द्वितीय में पीओ संजयसिंह एवं एईएन बी.आर. चौधरी, सहायक निदेशक उद्यान कार्यालय में एओ पदमसिंह भाटी एवं लक्ष्मीनारायण, जिला रसद अधिकारी कार्यालय में ईओ खेमाराम, वरिष्ठ सहायक पृथ्वीराज, ईआई राधेश्यामदास, वरिष्ठ सहायक लक्ष्मीनारायण, सूचना सहायक विजयसिंह मीणा, पूजा कुमारी, च.श्रे.कर्म. विक्रमसिंह अनुपस्थित पाए गए।
इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता सानिवि वृत बाडमेर में कनिष्ठ सहायक अशोक बेनिवाल, जिला शिक्षा अधिकारी मु0 मा0शि0 में सहायक प्रशासनिक अधिकारी अमृतलाल धनदे, हिम्मतसिंह, वरिष्ठ सहायक सवाईसिंह, कनिष्ठ सहायक मोहम्मद शाकील, रमेश चन्द्र, सहायक कर्मचारी रमेश, जानूदेवी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमालसिंह, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग बाडमेर में अधीक्षण अभियन्ता जगदीशचन्द्र व्यास, अधिशाषी अभियन्ता पवन परिहार, कनिष्ठ सहायक दुर्गाराम चौधरी, सहायक कर्मचारी सवाईचन्द, केसूदेवी एवं युसुफ खान, अधिशाषी अभियन्ता जलदाय विभाग खण्ड बाडमेर शहर में कनिष्ठ सहायक हरीसिंह, खान विभाग बाडमेर में सूचना सहायक रामचन्द्र डेलू, वरिष्ठ सहायक श्यामलाल चौहान, बीसीसीबी बाडमेर में बैंकिंग सहायक अरूण कुमार सोनी, सम्पतराज जैन, लालसिंह, वगताराम चौधरी, प्रमिला जोशी एवं प्रियंका तथा जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर में महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोकसिंह, कनिष्ठ सहायक नरपतसिंह एवं हरीराम चौधरी अनुपस्थित पाए गए।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में सूचना सहायक रेहमाराम, वरिष्ठ सहायक सवाईराम, कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्रपाल सिंह, सहायक कर्मचारी माधोसिंह एवं सिपाही सताराम चौधरी, सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल बाडमेर में सिपाई ईपीएफ गुलाब खान एवं सागराराम सोलंकी, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में डीटीओ नितिन कुमार, एएओआई नरसिंगाराम जीनगर, एमवीएसआई दलपत खींची, अवधेश कुमार, एपी डूंगरसिंह एवं सूचना सहायक शम्भूसिंह, कनिष्ठ सहायक भूराराम एवं भगवानसिंह अनुपस्थित पाए गए।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर प्रशान्त शर्मा द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाडमेर में कनिष्ठ लेखाकार चनणी कुमारी, कृषि उपज मण्डी समिति बाडमेर में सचिव कृ.उ.म.स. सुरेश कुमार मंगल, वरिष्ठ सहायक रिखबदास सोनी, कनिष्ठ सहायक पदमाराम चौधरी, जयेश कुमार जोशी एवं च.श्रे.कर्म. दीपाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाडमेर में प्रशासनिक अधिकारी बंशीलाल फुलवारिया, सूचना सहायक ओम प्रकाश, कनिष्ठ सहायक प्रवीण परिहार, जोगाराम, ज्ञानचन्द ढाका, सीताराम चौधरी, बलवन्त लक्षकार, तहसील कार्यालय बाडमेर में सूचना सहायक रामजीवन, वरिष्ठ सहायक दुर्गाराम चौधरी, मोहम्मद सलीम, कनिष्ठ सहायक दीपक पारीक, दफेदार अनिलदेव धारू, च.श्रे.कर्म. गुमानसिंह, नगर परिषद बाडमेर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी स्वरूप कुमार शर्मा, च.श्रे.कर्म. जगदीशचन्द्र, सहायक अभियन्ता रघुवरप्रसाद शर्मा, कनिष्ट अभियन्ता रितेश रंजन, बाल विकास परियोजना अधिकारी बाडमेर शहर में पु.पर्यवेक्षक हनुमानदास जांगिड एवं सुभाषचन्द्र शर्मा, सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग नगर उपखण्ड रा ए वि में कनिष्ठ सहायक विक्रमसिंह, कल्याणसिंह, बिहारीलाल एवं बेलदार जेठीदेवी, पीडी द्वितीय मालाराम, मांगीलाल, इले. गणपत कुमार, जगदीश कुमार, ओमप्रकाश, बेलदार सुरेश सोनी, बंशीलाल, मुकेश कुमार, भीखाराम एवं देवी, अधिशाषी अभियन्ता ओएण्डएम में हनुमानगिरी, केमल कंवर, सहायक अभियन्ता शहर प्रथम जोविविनिलि में स.अ. बी.एल. परिहार, जेईएन राजेश कुमार मीणा, एएओ नरेन्द्र कुमार, एचआई महादेव जाट, टीएच घनश्यामदास, कनिष्ठ अभियन्ता जोविविनिलि में तकनीकी सहायक अशोक कुमार, हसन खान, टीएच सुरेश कुमार, अहमद खान, गोसाईराम, त्रिबलनाथ, कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति बाडमेर में एमआईएस मैनेजर विनोद कुमार, डीईओ विजय कुमार, हनुमानराम, पूजा चौहान, मोहम्मद रईस, जेटीए कुसुम, भानी एवं पंचायत समिति बाडमेर में विकास अधिकारी सुरेश कविया, सहायक अभियन्ता रामलाल जैन, सहायक विकास अधिकारी औंकारदान, कनिष्ट सहायक गीता एवं प्रीति सोनी अनुपस्थित पाए गए।
उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता पीएचईडी में स.अ. प्रकाशचन्द्र चौहान, च.श्रे.कर्म. गोमीदेवी, राउप्रावि गादेसरा में प्र.अ. वरजंगाराम डांगी, अध्यापक मायादेवी, पूजा चंदेला, निकिता मीणा एवं नेहा बदरा, ग्राम पंचायत पायला खुर्द कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी नारायणाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिणधरी में छात्रावास अधीक्षक दुर्गाराम, डंगरसिंह चौकीदार, आंगनवाडी केन्द्र पायला कला में सहायिका प्यारी देवी, लूणी देवी, ग्राम पंचायत पायला कला में ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार, कनिष्ट सहायक कोयाराम, राउमावि भाटाला में मूलाराम चौधरी, सुमन कुमारी, सुखराम एवं पूनमाराम नेहरा, पीएचसी भाटाला में गणपत गोदारा तथा ग्राम पंचायत सड़ा में ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल विश्नोई एवं रोजगार सहायक टीकमाराम अनुपस्थित पाए गए।
उपखण्ड अधिकारी धोरीमना विरेन्द्रसिंह द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में रमेश मोसलपुरिया, एएनएम टुगी अनुपस्थित पाए गए। उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी सुनील कुमार द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान जलदाय विभाग के कनिष्ट सहायक रामलाल, पंचायत समिति गुडामालानी में एएओ सुजानाराम, पीईओ अशोक गौड, कनिष्ट सहायक विष्णूप्रकाश, रमेश कुमार, कवरलाल, रामदेव, सहायक कर्मचारी केली देवी, संविदा कर्मी आशीष कुमार, दीपक शर्मा, ओमप्रकाश, बालविकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में कनिष्ट लेखाकार दौलताराम, जोविविनिलि में एआरओ अजीत कुमार अनुपस्थित पाए गए।
उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वीरनारायण परमार, रामावि सिवाना में सहायक आचार्य सुशीला देवी यादव, सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक राकेश श्रीवास्तव, राउमावि सिवाना में वरिष्ठ अध्यापक उमा शर्मा, अध्यापक जबरसिंह, राउमावि मेलामैदान में प्रधानाध्यापक दलीचन्द नागौरा, अध्यापक देवाराम फुलवारिया, उपखण्ड अधिकारी चौहटन भवानीसिंह द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन में मेलनर्स प्रथम मीरा बैरवा, अमोलकचन्द, राउमावि बालिका में अध्यापिका हंसा जोशी, व.अ. उम्मेदाराम चौधरी, च.श्रे.कर्म. रिडमलराम, राउमावि चौहटन में व्याख्याता गुमानसिंह, अध्यापक संजय कुमार मीणा, पिंकी चौधरी, सावित्री चौधरी, व.अ. अरूण पुरी, प्रयोगशाला सहायक हेमाराम विर्ट, कनिष्ट सहायक मदनलाल धारीवाल, व्याख्याता रमेश कुमार धारीवाल, उपखण्ड अधिकारी सेडवा सुनील कुमार चौहान द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति सेडवा में वाहन चालक जुगताराम, पुरूषोतम दास, सहायक अभियन्ता जोविविनिलि में मीटर रीडर इमिचन्द विश्नोई, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सेडवा में जुंजारसिंह, जलदाय विभाग में पीडी द्वितीय मेहताबसिंह तथा उपखण्ड अधिकारी बायतु विवेक व्यास द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बायतु में एसीबीईओ रेखाराम एवं एएओ कृष्ण कुमार गौड अनुपस्थित पाए गए। उपखण्ड अधिकारी रामसर प्रभजोतसिंह गिल द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग रामसर में वरिष्ठ सहायक गंगाजल चारण, राहुल मीणा, टीएच रामदयाल, एमई खुबाराम, खुशीराम एवं एएसके कवराजसिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसर में सीबीईओ पन्नाराम चौधरी, स.प्र.अ. आनन्द शर्मा, व.स. ओमकारेश्वर दयाल, क.स. विशनाराम खोथ एवं रामकिशोर तथा विकास अधिकारी कार्यालय में प्रसार अधिकारी जलमालसिंह, ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल तथा सुरेश कुमार अनुपस्थित पाए गए।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जिले की विभागीय वेब साईट पर अपलोड किए जाएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...