शनिवार, 1 जून 2019

राहत प्रबंधों की प्रभावी मोनेटरिंग कर आमजन को राहत पहुंचाएं : गुप्ता


प्रभावित इलाकों में टैंकरों के जलापूर्ति शुरू करने के निर्देश

                बाड़मेर, 01 जून। राजस्व अधिकारी नियमित रूप से राहत प्रबंधों की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए आमजन को राहत पहुंचाएं। प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता से टैंकरों के जरिए जलापूर्ति शुरू की जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कहीं।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व कार्यों एवं प्रशासनिक कार्यों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार प्रतिदिन जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करें। ताकि सुदूर इलाकों से आने वाले लोगों को राहत मिल सके। जिला कलक्टर गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व नक्शों के डिजिटलाइजेशन के कार्य को  त्वरित गति से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंताओं को नियमित रूप से सम्बन्धित उपखंड अधिकारी से संपर्क में रहने एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि आगजनी एवं सड़क हादसों के मामलों में संवेदनशील रवैया अपनाते हुए सहायता राशि के प्रस्ताव समय पर भिजवाएं। ताकि उनको यथाशीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने बैठक के एजेंडे के मुताबिक समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों से अब तक की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने भारतमाला प्रोजेक्ट से सम्बन्धित अवॉर्ड एक सप्ताह में जारी करने तथा कब्रिस्तान एवं श्मशान भूमि आवंटन के प्रस्ताव समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले राजस्व अधिकारियों को नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने विधानसभा प्रश्न एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजस्व प्रकरणों को निस्तारित करने, भू राजस्व वसूली, 16 एवं 17 सीसीए के प्रकरणों को निस्तारित करने के सम्बन्ध के आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदारों के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...