बुधवार, 30 जनवरी 2019

राजस्व मंत्री चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे


                बाडमेर, 30 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी 1 फरवरी तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा जन सुनवाई करेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 11बजे चीबी, दोपहर 1 बजे जाजवा एवं 3 बजे सवाउ मूलराज पहुंच जन सुनवाई करेंगे तथा सवाउ मूलराज से 4.30 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शुक्रवार 1 फरवरी को प्रातः 10 बजे बाडमेर जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे तथा 12.30 बजे बाडमेर में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के कार्यक्रम में भाग लेगें। वे बाडमेर से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर 2 बजे बायतु पहुंचगे तथा बायतु पंचायत समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी बायतु से सायं 4 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...