रविवार, 25 मार्च 2018

मैत्री क्रिकेट मैच मंे जिला प्रशासन की टीम 39 रन से विजेता


                बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे रविवार को आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 39 रन से मुकाबला जीत लिया। शुरूआत मंे मीडिया की टीम ने टास जीतकर पहले फिल्डिग करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले मंे मैन आफ दी मैच का खिताब भवेन्द्र जाखड़ को मिला।
                आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान शुरूआत मंे जिला प्रशासन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मीडिया की टीम के सामने जीत के लिए 139 का लक्ष्य रखा। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं भवेन्द्र जाखड़ ने लंबी पारी खेली। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नाबाद रहते हुए दो चौकांे के साथ 19 रन बनाए। वहीं भवेन्द्र जाखड़ ने 10 चौके एवं 2 छक्कांे के साथ 75 रन बनाकर प्रशासन की टीम को बेहतरीन योगदान दिया। उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी 1 रन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई 6 रन बनाकर रन आउट हुए। इसी तरह बबली ने 6 रन, भीमराज ने 4 रन का योगदान दिया। जबकि सीताराम शून्य पर आउट हुए। इस दौरान मीडिया टीम की ओर से दूर्गसिंह राजपुरोहित, मनोहरसिंह, शांतिप्रकाश गौड़, जीतेन्द्र, देवराज, ओम माली एवं जसवंतसिंह ने बोलिंग करते हुए 27 अतिरिक्त रन दिए। इसके जबाव मंे मीडिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विजय कुमार शून्य पर आउट हुए। सुरेश जाटोल 9, जीतेन्द्र 21, शांति प्रकाश गौड़ 19 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके अलावा मनोहरसिंह 12 रन बनाकर स्टंप आउट, दूर्गसिंह राजपुरोहित 14, जसवंतसिंह 2, ओम माली शून्य, देवराज शून्य रन बनाकर बोल्ड हुए। वहीं अशोक दईया 4 एवं नरपत रामावत 1 रन बना जाए। इस मैच की विजेता जिला प्रशासन एवं उप विजेता मीडिया टीम को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला कलक्टर नकाते ने समय-समय पर इस तरह के आयोजन की जरूरत जताते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्हांेने कहा कि मीडिया सकारात्मक पक्ष के साथ कई बार कमियांे को भी दर्शाकर व्यवस्था मंे सुधार की पहल करता है। इस दौरान खासी तादाद मंे विभागीय अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। शुरूआत मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने खिलाड़ियांे से परिचय प्राप्त किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...